मैच (15)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)

RR vs MI, 24वां मैच at दिल्‍ली, IPL, Apr 29 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री

7:40 pm इस मैच से बस इतना ही। आप दूसरे मैच को यहां फॉलो कर सकते हैं

क्विंटन डिकॉक - सच कहूं तो यह चेन्नई से बेहतर विकेट तो हैं ही, पर आज गेंद अच्छे तरीके से बैट पर आ रही थी। कोच और कप्तान रोहित ने हमसे सकारात्मकता के साथ मैदान पर आने की बात की थी और हमने वही किया आज। टीम को अंत तक खड़े रहकर जीत दिलाने में मज़ा आया। मैं सकारात्मक रहना चाहता हूं। अब मैनें इतना क्रिकेट खेला हैं कि मैं जानता हूं लक्ष्य का पीछा कैसे किया जाता है।

क्विंटन डिकॉक बने प्लेयर ऑफ द मैच।

रोहित शर्मा - पिछली कुछ हार के बाद यह जीत बहुत आवश्यक थी हमारे लिए। पहली गेंद से सब कुछ सही किया हमनें। जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया सभी खिलाड़ियों ने। दिल्ली आने पर सभी बल्लेबाज़ खुश थे क्योंकि यहां पिच चेन्नई की तुलना में बेहतर खेलती है। मेरे हिसाब से बोलर्स ने काम आसान करदिया आज। आखिरी 7 ओवरों में केवल 50 रन बनाने दिए और वो भी 7 विकेट हाथ में रहने के बावजूद। परिस्थितियों को खेलना अहम है। हमनें चेन्नई में खुदको ठीक तरीके से ढाल नहीं पाए थे। ऐसा लगता है कि अब यह पिच हमें सूट करेगी। हमारे खेलेने के अंदाज़ पर काफी चर्चा-विचारणा होती रहती है। क्विंटन की पारी से बेहद खुश हूं मैं, हमें पता है वह कितना खूब प्रदर्शन कर सकते हैं। क्रुणाल की पारी को भी भुलाया नहीं जा सकता।

दूसरी ओर अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

संजू सैमसन - हमनें 20-25 रन कम बनाए। बैटिंग में अंत अच्छी तरह नहीं कर पाए। इस लीग की सभी टीमों की तरह उनकी बोलिंग भी बढ़िया है। हमारे बल्लेबाज़ों को बेहतर खेलना होगा और हम आने वाले मैचों में इस पर काम करेंगे। गेंदबाज़ी ठीक रही है बस हमें कुछ रन ज्यादा लगाने होंगे। सकारात्मक क्रिकेट खेलने का प्रयास रहेगा हमारा।

7:05 pm बड़ी आसानी से 172 के लक्ष्य को पार किया मुंबई के महारथियों ने। अपनी तीसरी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बने रहेंगे। चेन्नई से बाहर निकलते ही क्विंटन डिकॉक का फॉर्म बाहर आया। नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर अंत तक बने रहे और टीम की जीत सुनिश्चित की। मध्यांतर में लग रहा था कि रॉयल्स 10-15 रन से पीछे थे और अंत में वह हार और जीत का अंतर साबित हुए।

18.3
4
मुस्तफ़िज़ुर, पोलार्ड को, चार रन

लेग स्‍टंप के बाहर, चौका और जीत गई है मुंबई इंडियंस, गुड लेंथ पर आसान सास फ्लिक, गेंद गई फाइन लेग की दिशा में

18.2
1
मुस्तफ़िज़ुर, डी कॉक को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लो फुल टॉस और डीप मिडविकेट की ओर खेलकर निकाला सिंगल

18.1
4
मुस्तफ़िज़ुर, डी कॉक को, चार रन

एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर चौका, चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ गुड लेंथ, अगला पैर आगे निकाला और खेल दिया हवा में, लांग ऑफ पर खडे़ राहुल का प्रयास गया बेकार

ओवर समाप्त 1816 रन
MI: 163/3CRR: 9.05 RRR: 4.50
क्विंटन डी कॉक65 (48b 5x4 2x6)
कायरन पोलार्ड12 (7b 1x4 1x6)
क्रिस मॉरिस 4-0-33-2
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 3-0-28-1
17.6
1
मॉरिस, डी कॉक को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के बाहर धीमी गति की गुड लेंथ, डीप प्‍वाइंट की ओर कट कर दिया है एक रन के लिए

17.5
1
मॉरिस, पोलार्ड को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, बल्‍ले का मुंह खोला और थर्ड मैन की ओर खेल दिया

17.4
मॉरिस, पोलार्ड को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर स्‍लोअर बाउंसर, हल्‍के हाथों से कट कर दिया प्‍वाइंट की ओर

अब यहां पर फ‍िजियो मैदान पर आ गए हैं

17.3
4lb
मॉरिस, पोलार्ड को, 4 लेग बाई

यह तो पोलार्ड ही कर सकते हैं, इस बार हेलमेट से चौका, शरीर पर बाउंसर, डक कर रहे थे, लेकिन गेंद उतना बाउंस हुई नहीं, सीधा हेलमेट पर लगी और फाइन लेग की ओर चौका

17.2
4
मॉरिस, पोलार्ड को, चार रन

मिडिल स्‍टंप पर जड़ में गेंद और यहां भी चौका लगाया, यॉर्कर का प्रयास था बन गई लोअर फुल टॉस और फ्लिक करके डीप स्‍क्‍वायेर लेग की दिशा में भेजा गेंद को सीमा रेखा के पार

17.1
6
मॉरिस, पोलार्ड को, छह रन

शरीर से दूर गुड लेंथ करने का प्रयास, लेकिन पोलार्ड ने जड़ दिया एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से बड़ा छक्‍का, पोलार्ड पावर, 78 मीटर का छक्‍का

ओवर समाप्त 177 रन • 1 विकेट
MI: 147/3CRR: 8.64 RRR: 8.33
कायरन पोलार्ड1 (2b)
क्विंटन डी कॉक64 (47b 5x4 2x6)
मुस्तफ़िज़ुर रहमान 3-0-28-1
क्रिस मॉरिस 3-0-21-2
16.6
1
मुस्तफ़िज़ुर, पोलार्ड को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ से थोड़ा पहले गिरी और गेंदबाज की ओर धकेल दिया, रोक नहीं सके और गेंद गई लांग ऑन की ओर

16.5
मुस्तफ़िज़ुर, पोलार्ड को, कोई रन नहीं

अच्‍छी लाइन, बैक ऑफ लेंथ, ऑफ स्‍टंप पर गिर बाहर की ओर निकली, पूरी तरह पोलार्ड को छकाने में कामयाब

16.4
W
मुस्तफ़िज़ुर, क्रुणाल को, आउट

ओह, बोल्‍ड, राजस्‍थान को कराई रहमान ने वापसी, ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन पर उठाकर मारना चाहते थे, बल्‍ले का अंदरुनी किनारा लग गेंद स्‍टंप में जा घुसी

क्रुणाल पंड्या b मुस्तफ़िज़ुर 39 (26b 2x4 2x6 37m) SR: 150
16.3
मुस्तफ़िज़ुर, क्रुणाल को, कोई रन नहीं

अच्‍छी कटर गेंद, मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर, गुड लेंथ, पुल मारना चाहते थे लेकिन संपर्क नहीं कर सके और पैड पर जा लगी गेंद

16.2
मुस्तफ़िज़ुर, क्रुणाल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के बाहर अच्‍छी इन स्विंग, किसी तरह से रोकने में कामयाब हुए, अच्‍छी गुड लेंथ

16.1
6
मुस्तफ़िज़ुर, क्रुणाल को, छह रन

उठाकर मार दिया है वाइड लांग ऑन की ओर, जितना ऊपर हवा में गई गेंद उतनी दूरी तय नहीं कर सकी, लेकिन सीमा रेखा के बाहर पहुंचने में कामयाब रही, ऑफ स्‍टंप के बाहर धीमी गति की गेंद

ओवर समाप्त 169 रन
MI: 140/2CRR: 8.75 RRR: 8.00
क्रुणाल पंड्या33 (22b 2x4 1x6)
क्विंटन डी कॉक64 (47b 5x4 2x6)
क्रिस मॉरिस 3-0-21-2
राहुल तेवतिया 3-0-30-0
15.6
1
मॉरिस, क्रुणाल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लाइन, गुड लेंथ, हल्‍के हाथ से खेला और मिडऑफ पर रिस्‍की सिंगल चुराने में कामयाब

15.5
1
मॉरिस, डी कॉक को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन, कट कर दिया डीप कवर की ओर हल्‍के हाथाें से

15.4
1
मॉरिस, क्रुणाल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ द लेंथ, पीछे हटे और पुल कर दिया लांग ऑन की ओर

15.3
1
मॉरिस, डी कॉक को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर फुल लेंथ, फ्लिक कर दिया डीप मिडविकेट की ओर एक रन के लिए

15.2
1
मॉरिस, क्रुणाल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन और ड्राइव कर दिया है हल्‍के हाथ से हवा में, डीप कवर के फ‍िल्‍डर ने आगे आकर रोकी गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
RRMI
100%50%100%RR पारीMI पारी

ओवर 19 • MI 172/3

MI की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545