मैच (6)
IPL (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
PAK v WI [W] (1)
IRE-W vs THAI-W (1)
SA v SL (W) (1)

MI vs RCB, पहला मैच at चेन्‍नई, IPL, Apr 09 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RCB
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 207 रन • 1 विकेट
RCB: 160/8CRR: 8.00 
हर्षल पटेल4 (3b)
मोहम्मद सिराज0 (1b)
मार्को यानसन 4-0-28-2
जसप्रीत बुमराह 4-0-26-2

पता नहीं इस आईपीएल की स्क्रिप्‍ट को कौन लिखता है, पिछले साल तो कई क्‍लाइमेक्‍स देखे, इस बार का भी क्‍लाइमेक्‍स कुछ कम नहीं था, बाल-बाल बचे सुपर ओवर से, यह तो बस शुरुआत है, आगे-आगे और भी मजेदार होगा सफर, क्‍योंकि अपना खेल, अपनी भाषा।

मैं अब तक आपके साथ था अफजल जिवानी और मेरे साथ थे निखिल शर्मा। कल बहुत बड़ा मुकाबला है, गुरू और शिष्‍य के बीच, समझ ही गए होंगे पंत बनाम धोनी, यानी दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स। कल तक के लिए शुभरात्रि।

क्‍या शानदार मुकाबला रहा है यह आईपीएल 2021 का, यह तो पहला ही मुकाबला था।

2013 से मुंबई इंडियंस आईपीएल का अपना पहला मुकाबला जीतने में नाकामयाब रहे थे और यह रिकॉर्ड आज बरकरार रहेगा। क्रिस लिन के 49 के दम पर टीम की रेल गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन आरसीबी में वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में मात्र एक रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को बाहर का रास्ता दिखाया। इस एक ओवर के चलते मुंबई के स्कोर में 10-15 रनों की कमी जरूर रह गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने सुंदर को ओपनर बनाकर भेज दिया। यह फैसला ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। कप्तान कोहली एक छोर से गेम को कंट्रोल कर रहे थे और ग्लेन मैक्सवेल अपने मेलबर्न स्‍टार्स (बिग बैश) के जोश को बरकरार रखते हुए शॉट्स खेल रहे थे। एक झटके में मुंबई ने मैच में वापसी जरूर की, लेकिन एबी डीविलियर्स का कुछ और ही प्लान था। 27 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम की नैय्या को किनारे तक लेकर ही आए थे जब क्रुणाल ने फिर एक बार उन्हें आउट किया (इस बार अपने सटीक थ्रो से। पर बोलिंग के स्टार हर्षल ने सिराज के साथ टीम को जीत दिलाई।

19.6
1
यानसन, हर्षल को, 1 रन

ओह ओह ओह, मिडिल एंड लेग पर यॉर्कर का प्रयास, फ्लिक किया, शॉर्ट फाइन लेग पर बुमराह की बायीं ओर गौताखोर की तरह डाइव, चौका जरूर रोका लेकिन एक रन लेने से नहीं बचा सके, इसी के साथ मैच की समाप्ति और आरसीबी ने दो विकैट से जीत के साथ खोला आईपीएल 2021 में अपना जीत का खाता

19.5
1lb
यानसन, सिराज को, 1 लेग बाई

लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, फ्लिक करने की कोशिश लेकिन चूके, पैड पर जाकर लगी, लेकिन ईशान के गेंद उठाने से पहले एक रन जरूर चुरा लिया लेग बाई का

विक्रम: "इस रन की क्या अव्श्यक्ता थी!"

19.4
1W
यानसन, डीविलियर्स को, 1 रन, आउट

दो रन लेने की मांग और रन आउट, जी लगता है इस मैच में अभी जान बची है, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद पर हल्‍के हाथों से फ्लिक करके डीप मिडिविकेट पर दो रन चुराने की मांग, लेकिन डीविलियर्स की डाइव काम नहीं आई और ईशान ने गेंद को दस्‍तानों में समाकर स्‍टंप बिखेर दिए हैं, यानी रोमांच अभी बाकी है डीविलियर्स लौटे पवेलियन, विराट को मायूसी और रोहित के चेहरे पर मुस्‍कान

ए बी डीविलियर्स रन आउट (क्रुणाल/†किशन) 48 (27b 4x4 2x6 44m) SR: 177.77

क्‍या सुपर ओवर बन रहा है

19.3
1
यानसन, हर्षल को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर यॉर्कर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर चुरा लिया आसान सा सिंगल

19.2
2
यानसन, हर्षल को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ, लांग ऑफ के ऊपर से उठाकर मारने की कोशिश लेकिन बल्‍ले से अच्‍छा संपर्क नहीं हुआ, मिडऑफ के फ‍िल्‍डर ने भागते हुए उठाई गेंद

19.1
1
यानसन, डीविलियर्स को, 1 रन

मार्को और शानदार यॉर्कर, ऑफ स्‍टंप के बाहर, इन साइड ऐज, विकेट के पीछे एक रन जरूर मिला है

ओवर समाप्त 1912 रन • 1 विकेट
RCB: 153/7CRR: 8.05 RRR: 7.00
ए बी डीविलियर्स46 (25b 4x4 2x6)
हर्षल पटेल0 (0b)
जसप्रीत बुमराह 4-0-26-2
ट्रेंट बोल्ट 4-0-36-1
18.6
1
बुमराह, डीविलियर्स को, 1 रन

एक और यॉर्कर, ऑफ स्‍टंप पर, पीछे हटे और डीप कवर की ओर ड्राइव लगाकर चुराया एक रन, डीविलियर्स के पास रहेगी स्‍ट्राइक, आखिरी ओवर रोमांच से भरपूर होने वाला है

18.5
W
बुमराह, जेमीसन को, आउट

पिक्‍चर अभी बाकी है दोस्‍त, ऑफ स्‍टंप पर लो फुल टॉस, गेंदबाज की ओर ड्राइव लगाई, नॉन स्‍ट्राइकर से टकराई गेंद और बुमराह ने पकड़कर गेंद को टकरा दिया है स्‍टंप पर, आरसीबी को यहां पर लगा सातवां झटका

काइल जेमीसन रन आउट (बुमराह) 4 (4b 0x4 0x6 15m) SR: 100

विक्रम: "हिन्दी कॉमेंट्री पढ़ने के मज़े ही कुछ और हैं।वाह, वाह, वाह, ..."

18.4
1
बुमराह, डीविलियर्स को, 1 रन
18.3
4
बुमराह, डीविलियर्स को, चार रन

बाउंसर की कोशिश, लेकिन यह ए बी डीविलियर्स हैं, शरीर की ओर आती बैक ऑफ लेंथ, फ‍िल्‍डर को परखा और शॉर्ट थर्ड मैन के करीब से गेंद को दिखा दी है बस दिशा, चौका, शानदार लेट कट

10 गेंद में 13 रन की दरकार

18.2
2
बुमराह, डीविलियर्स को, 2 रन

लेग स्‍टंप पर फुल लेंथ, पीछे हटे और वाइड लांग ऑन की दिशा में खेल दिया, इससे पहले की लांग ऑन का फ‍िल्‍डर गेंद फेंकता दूसरा रन आसानी से चुरा लिए है

18.1
4
बुमराह, डीविलियर्स को, चार रन

वाह, इस बार इनसा‍इड आउट और चौका, लो फुल टॉस थी, पहले ही लाइन को समझा और एक्‍स्‍ट्रा कवर के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है काउ कॉर्नर की ओर

निशांक: "डिविलियर्स प्रभु आपको नमन...इतना स्वाभाविक आकर्षण!"

ओवर समाप्त 1815 रन
RCB: 141/6CRR: 7.83 RRR: 9.50
ए बी डीविलियर्स34 (20b 2x4 2x6)
काइल जेमीसन4 (3b)
ट्रेंट बोल्ट 4-0-36-1
जसप्रीत बुमराह 3-0-14-2
17.6
1
बोल्ट, डीविलियर्स को, 1 रन

मिडिल एंड ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, पीछे हटकर पुल करने की कोशिश, गेंद गई लांग ऑन की दिशा में एक रन ही मिलेगा

17.5
2
बोल्ट, डीविलियर्स को, 2 रन

इस बार फ‍िर से गेंदबाज के पास से खेलने की कोशिश, अच्‍छी टाइमिंग नहीं, लेकिन लांग ऑफ की दिशा में दो रन जरूर भाग लिए हैं

17.4
4
बोल्ट, डीविलियर्स को, चार रन

गेंद बुरी नहीं थी, ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ और गेंदबाज के बराबर से लगा दिया है करारा चौका, किसी के पास कोई मौका नहीं

17.3
1
बोल्ट, जेमीसन को, 1 रन

शरीर पर आती बैक ऑफ लेंथ, आसानी से गेंद को धकेल दिया स्‍क्‍वायेर लेग की दिशा में

17.2
1
बोल्ट, डीविलियर्स को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ, डीप कवर की ओर पंच किया और आसानी से चुराया सिंगल

17.1
6
बोल्ट, डीविलियर्स को, छह रन

वाह, वाह, 360 डिग्री डीविलियर्स, नकल बॉल, स्‍लोअर गेंद, लांग ऑफ के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है यह लंबा छक्‍काा,इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं

D B More: "Match still in 50-50 situation"

ओवर समाप्त 175 रन • 1 विकेट
RCB: 126/6CRR: 7.41 RRR: 11.33
ए बी डीविलियर्स20 (15b 1x4 1x6)
काइल जेमीसन3 (2b)
जसप्रीत बुमराह 3-0-14-2
राहुल चाहर 4-0-43-0
16.6
1
बुमराह, डीविलियर्स को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंद को आसानी से लांग ऑफ की दिशा में धकेलते हुए चुरा लिया है आसान सा सिंगल

16.5
3
बुमराह, जेमीसन को, 3 रन

पीछे हटकर रूम बनाने की कोशिश की, बल्‍ले का अंदरुनी किनारा लगा और फाइन लेग के फ‍िल्‍डर ने बायीं ओर भागते हुए अपनी टीम के लिए कम से कम एक रन जरूर बचा लिया है, ऑफ स्‍टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
MIRCB
100%50%100%MI पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 160/8

ए बी डीविलियर्स रन आउट (क्रुणाल/†किशन) 48 (27b 4x4 2x6 44m) SR: 177.77
W
RCB की 2 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545