मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

RR vs RCB, 28वां मैच at जयपुर, IPL, Apr 13 2025 - मैच का परिणाम

मैच सेंटर 
स्कोर्स: वेंकट राघव | कॉम्स: राजन राज
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 175/1(17.3 ओवर)
मैच का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी
खिलाड़ीटीम
पूर्ण इम्पैक्ट
रन
प्रभावी रन
बल्लेबाज़ी इम्पैक्ट
गेंदबाज़ी
प्रभावी विकेट
गेंदबाज़ी इम्पैक्ट
RCB93.4965(33)79.4993.49---
RR83.7375(47)80.9983.73---
RCB45.7462(45)61.5245.74---
RR38.64---1/251.5638.64
RCB37.19---1/291.2537.19

DC और MI के बीच होने वाले मैच की कॉमेंट्री आप यहां पढ़ सकते हो

राजत पाटीदार, RCB कप्तान: बोलर्स ने जिस तरह से योजनाएं लागू कीं, वो देख कर बहुत अच्छा लगा। पावरप्ले में हमने जिस तरह गेंदबाज़ी की, वो ख़ास थी। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था। मेरे लिए गेंदबाज़ों से जो आत्मविश्वास मिलता है, वो बेहद ख़ास है। वो किसी भी पिच और किसी भी हालात में गेंदबाज़ी करने को तैयार रहते हैं। [फ़िल सॉल्ट की बल्लेबाज़ी] डगआउट से उनकी बल्लेबाज़ी देखना मज़ेदार था। विराट कोहली भाई ने स्ट्राइक को जिस तरह रोटेट किया, वो भी ख़ास था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो वेन्यू देखकर खेलती है, हम हमेशा पॉज़िटिव और अच्छा क्रिकेट खेलने की सोच रखते हैं।"

देवदत्त पडिक्कल: "मैं पिछले कुछ समय की तुलना में इस बार अलग अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने की कोशिश कर रहा हूं। ऑफ़ सीज़न में मैंने इसके लिए काफ़ी मेहनत की है। इस बार तकनीकी पहलुओं पर ज़्यादा काम किया है। मुझे कुछ टेक्निकल चीज़ें बदलनी पड़ीं ताकि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं। डीके और एंडी ने मेरे साथ मिलकर काफ़ी मेहनत की और उसका फ़ायदा मिला। RCB का हिस्सा होना शानदार है। मैं इस फ्रेंचाइज़ी को दिल से चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यूं ही प्रदर्शन करता रहूं।

संजू सैमसन, RR कप्तान: धीमी पिच पर टॉस हारने के बाद 170 के आसपास स्कोर एक वाक़ई अच्छा टारगेट था। पावरप्ले में बल्लेबाज़ी करना काफ़ी मुश्किल था। पता था कि फ़िल सॉल्ट और विराट कोहली आक्रामक शुरुआत करेंगे। उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया था। [छूटे हुए कैच] उन्होंने भी हमारे कैच छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े। कोई बात नहीं, उन्होंने बेहतर बल्लेबाज़ी की। मानना पड़ेगा कि RCB की मंशा ज़्यादा साफ़ थी। टॉस ने भी उनका साथ दिया। मैं चाहता था कि ये मुक़ाबला 19वें या 20वें ओवर तक जाता। टीम के लोग ईमानदारी से मान रहे हैं कि उनसे ग़लतियां हुई हैं। हम अच्छी मानसिकता में हैं। अब इस मैच को पीछे छोड़कर अगला मैच नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा। इन चीज़ों को एक तरफ़ रखकर आगे बढ़ना होगा।"

6.52 Pm पिच बल्लेबाज़ी के लिए उतनी भी आसान नहीं थी लेकिन जिस तरह से कोहली और सॉल्ट ने RCB को शुरुआत दिलाई वह अदभुत था। पावरप्ले में ही RCB ने 65 रन बना लिए थे, वहीं से यह लक्ष्य काफ़ी आसान हो गया। उसके बाद जब पड़िक्कल आए तो उन्हेोंने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। हालांकि आज RR के बल्लेबाज़ों ने काफ़ी कैच टपकाए। अगर शुरुआती समय में वे कैच पकड़े जाते तो मैच अलग तरह से आगे बढ़ता।

17.3
4
संदीप, पड़िक्कल को, चार रन

चौके के साथ मैच का समापन किया पड़िक्कल ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, थर्डमैन और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से धीमी लेंथ गेंद को प्लेस किया गया

17.2
1
संदीप, कोहली को, 1 रन

हवाई कट किया गया, डीप प्वाइंट से यशस्वी आगे की तरफ़ भाग कर आए लेकिन वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए

17.1
2
संदीप, कोहली को, 2 रन

डीप मिड विकेट फ़ील्डर के बाईं तरफ़ धीमी शॉर्ट पिच को पुल करते हुए तेज़ी से दो रन चुराया गया, एक समय ऐसा लगा कि दोनों बल्लेबाज़ टकरा जाएंगे

ओवर समाप्त 179 रन
RCB: 168/1CRR: 9.88 RRR: 2.00 • 18b में 6 की ज़रूरत
विराट कोहली59 (43b 4x4 2x6)
देवदत्त पड़िक्कल36 (27b 4x4 1x6)
जोफ़्रा आर्चर 4-0-36-0
तुषार देशपांडे 2-0-21-0
16.6
1
आर्चर, कोहली को, 1 रन

धीमी शॉर्ट पिच गेंद को डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास पुल किया गया

16.5
1
आर्चर, पड़िक्कल को, 1 रन

फिर से शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, हवाई कट किया गया बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ़, बल्ले पर ठीक से नहीं आई गेंद

16.4
आर्चर, पड़िक्कल को, कोई रन नहीं

ख़तरनाक बाउंसर, बिल्कुल मुंह के पास, पीछे की तरफ़ हटते हुए कीपर के ऊपर से रैंप शॉट का प्रयास लेकिन इस क्रम में गिर गए पड़िक्कल

16.3
4
आर्चर, पड़िक्कल को, चार रन

पड़िक्कल ने हवाई शॉट खेला गया, लांग ऑन पर कोई फ़ील्डर नहीं, इस कारण से चौका मिल जाएगा, काफ़ी तेज़ गति की फुल गेंद, सीधे बल्ले से हवाई शॉट का प्रय़ास था

16.2
आर्चर, पड़िक्कल को, कोई रन नहीं

ये क्या था, फुलटॉस गेंद, रूम बना कर स्लैश करने का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए पड़िक्कल, शायद बल्ले का किनारा भी लगा और कीपर के पास पहुंची गेंद

16.2
1nb
आर्चर, पड़िक्कल को, (नो बॉल)

हवाई कट का प्रयास लेकिन बल्लेबाज़ के रीच से काफ़ी दूर थी गेंद, पहले वाइड दिया गया, बाद में नो बॉल का सायरन बजा, फ़्री हिट मिलेगी

16.1
2
आर्चर, पड़िक्कल को, 2 रन

यॉर्कर लेंथ गेंद को फ्लिक किया गया, स्क्वेयर लेग फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा

ओवर समाप्त 1613 रन
RCB: 159/1CRR: 9.93 RRR: 3.75 • 24b में 15 की ज़रूरत
देवदत्त पड़िक्कल29 (21b 3x4 1x6)
विराट कोहली58 (42b 4x4 2x6)
तुषार देशपांडे 2-0-21-0
वानिंदु हसरंगा 3-0-33-0
15.6
1
तुषार, पड़िक्कल को, 1 रन

एक और कैच टपकाया गया। शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद., धीमी गति से, थर्डमैन की दिशा में रैंप शॉट लगाया गया, थर्डमैन के फ़ील्डर आगे की तरफ़ भाग कर आए, डाइव करते हुए कैच करने का प्रयास लेकिन हाथ से लग कर टपकी गेंद

15.5
तुषार, पड़िक्कल को, कोई रन नहीं

धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

15.4
2
तुषार, पड़िक्कल को, 2 रन

धीमी फुल गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन अच्छा कनेक्शन नहीं बना, उसी दिशा में नो विमैंस लेंड में गिरी गेंद., डीप के फ़ील्डर गेंद तक नहीं पहुंच पाए

15.3
6
तुषार, पड़िक्कल को, छह रन

शॉर्ट पिच गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ा कर फ़ाइन लेग सीमा रेखा के बाहर भेजा गया है। हल्का सा टॉप एज़ भी था। पुल किया गया, डीप फ़ाइन लेग के ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई

15.2
तुषार, पड़िक्कल को, कोई रन नहीं

धीमी लेंथ गेंद को प्वाइंट के फ़ील्डर के पास कट किया गया

15.1
4
तुषार, पड़िक्कल को, चार रन

टाइमआउट के बाद पहली ही गेंद पर चौका लगाया गया है। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लांग ऑफ़ और एक्सट्रा कवर के बीच से ड्राइव किया गया

ओवर समाप्त 1514 रन
RCB: 146/1CRR: 9.73 RRR: 5.60 • 30b में 28 की ज़रूरत
विराट कोहली58 (42b 4x4 2x6)
देवदत्त पड़िक्कल16 (15b 2x4)
वानिंदु हसरंगा 3-0-33-0
महीश तीक्षणा 2-0-21-0
14.6
4
हसरंगा, कोहली को, चार रन

गेंद उतनी शॉर्ट नहीं थी लेकिन क्रीज़ की गहराई का लाभ उठाते हुए पुल किया गया, डीप मिड विकेट और स्क्वेयर लेग के बीच से गेंद चौके के लिए गई

14.5
हसरंगा, कोहली को, कोई रन नहीं

बैकफ़ुट से लेंथ गेंद को मिड विकेट के फ़ील्डर के पास पुश किया गया

14.4
2
हसरंगा, कोहली को, 2 रन

स्क्वेयर लेग की तरफ़ फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन लिया गया, विकेटों के बीच कमाल की दौड़

14.3
6
हसरंगा, कोहली को, छह रन

कोहली का बल्ला ख़ूब चल रहा है अब, सिक्सर के साथ अर्धशतक पूरा किया गया है। आगे निकल कर गेंद की पिच तक पहुंचे कोहली और लांग ऑन के ऊपर से सिक्सर लगाया, T20 में उनका 100वां अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
वाई बी के जायसवाल
75 रन (47)
10 चौके2 छक्के
सफलतम शॉट
स्‍ट्रेट ड्राइव
14 रन
2 चौके1 छक्का
नियंत्रण
83%
पी सॉल्ट
65 रन (33)
5 चौके6 छक्के
सफलतम शॉट
पुल
28 रन
2 चौके3 छक्के
नियंत्रण
65%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
के एच पंड्या
O
4
M
0
R
29
W
1
इकॉनमी
7.25
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
लेगऑफ़
LHB
बी कुमार
O
4
M
0
R
32
W
1
इकॉनमी
8
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
लेगऑफ़
LHB
1W
मैच की जानकारियां
सवाई मानसिंह स्‍टेडियम, जयपुर
टॉसरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2025
प्लेयर ऑफ़ द मैच
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50
मैच के दिन13 अप्रैल 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच)
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट
इंपैक्ट प्‍लेयर अंदर बाहर (2nd पारी, 4.6 ov)
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट
इंपैक्ट प्‍लेयर अंदर बाहर (1st पारी, 16.6 ov)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, राजस्थान रॉयल्स 0
Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RRRCB
100%50%100%RR पारीRCB पारी

ओवर 18 • RCB 175/1

RCB की 9 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
MI1174141.274
GT1073140.867
RCB1073140.521
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK10284-1.211