मैच (13)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
प्रीव्यू

विराट कोहली के पास है मिचेल स्टार्क की काट

डुप्लेसी और भुवनेश्वर में दिख सकती है रोचक भिड़ंत

गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2025 का 24वां मुक़ाबला खेला जाएगा। इस सीज़न DC की टीम को अब तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है और उनकी नज़र लगातार चौथी जीत हासिल करने पर होगी। एक नज़र दोनों टीमों के खिलाड़ियों के रोचक आंकड़ों पर डालते हैं जिनका असर हमें इस मुक़ाबले में देखने को मिल सकता है।

आंकड़ों में RCB आगे

एक तो RCB यह मुक़ाबला अपने घर में खेलेगी और दूसरा अहम पहलु यह है कि IPL में RCB DC पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमें 19 में RCB ने जीत हासिल की है और 11 मुक़ाबलों में DC के हाथ जीत लगी है। लेकिन 2021 से यह आंकड़े कुछ ज़्यादा ही RCB के पक्ष में गए हैं। इस अवधि में दोनों टीमों के बीच खेले गए छह मुक़ाबलों में पांच मैच में जीत RCB के हाथ लगी है। हालांकि DC के लिए एक अच्छी बात यह है कि IPL 2024 से बेंगलुरु में खेले आठ मुक़ाबलों में RCB को चार में ही जीत हासिल हुई है और इस सीज़न RCB को गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों मिली एकमात्र हार भी बेंगलुरु में ही नसीब हुई है।

क्या अक्षर पटेल की होगी फ़ॉर्म वापसी?

अक्षर पटेल को इस सीज़न अब तक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है। गुरुवार को भी वह एक ऐसे मैदान पर गेंदबाज़ी जो बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है लेकिन RCB के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ अक्षर के आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं। अक्षर ने T20 में फ़िल सॉल्ट, टिम डेविड, लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा को दो-दो बार अपना शिकार बनाया है और इस दौरान एक भी बल्लेबाज़ उनके ख़िलाफ़ 100 के स्ट्राइक रेट को भी नहीं छू पाया है।
हालांकि विराट कोहली ने 110 के स्ट्राइक रेट से रन ज़रूर बनाए हैं लेकिन T20 के प्रारूप के लिहाज़ ने यह आंकड़ा प्रभावशाली नहीं है। अक्षर कोहली को भी एक बार अपना शिकार बना चुके हैं। अक्षर नं रजत पाटीदार को भी दो पारियों में एक बार आउट किया है। हालांकि अक्षर के ख़िलाफ़ देवदत्त पड़िक्कल ने 150 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं और वह पड़िक्कल को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।

स्टार्क की काट कोहली के पास

मिचेल स्टार्क इस सीज़न अब तक DC के लिए सर्वाधिक नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपनी टीम के लिए पंजा भी निकाला था। ऐसे में स्टार्क से DC को उम्मीद होगी क्योंकि पूर्व में स्टार्क RCB का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि स्टार्क की काट कोहली के पास है। कोहली ने स्टार्क के ख़िलाफ़ आठ T20 पारियों में 178 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं, जबकि स्टार्क एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं।
अगर कोहली क्रीज़ पर टिक जाते हैं तो DC के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं क्योंकि पारी के पहले चरण के बाद गेंदबाज़ी करने आने वाले DC के प्रमुख गेंदबाज़ मोहित शर्मा भी IPL में कोहली को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं। कोहली ने 12 पारियों में मोहित के ख़िलाफ़ 145 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं।

लोकल ब्वॉय राहुल से होगी DC को उम्मीद

केएल राहुल IPL में RCB का हिस्सा रह चुके हैं और RCB के ख़िलाफ़ भी उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। राहुल इस समय अच्छी फ़ॉर्म में भी चल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा था। RCB के ख़िलाफ़ राहुल ने 15 पारियों में 144 के स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। ऐसे में राहुल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए DC उनसे इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद करेगी।

भुवनेश्वर और डुप्लेसी में दिख सकती है रोचक भिड़ंत

राहुल के अलावा इस मैच में RCB के पूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी भी अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ खेलते दिखाई देंगे। डुप्लेसी पिछला मैच नहीं खेले थे ऐसे में यह भी देखना होगा कि DC के लिए पारी की शुरुआत कौन करता है। हालांकि RCB के ख़िलाफ़ डुप्लेसी के आंकड़े भी संतोषजनक हैं और उन्होंने 11 पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। डुप्लेसी इस समय फ़ॉर्म में भी चल रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार की गिनती IPL के सफल गेंदबाज़ों में होती है और इस लीग में पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए उनके नाम सर्वाधिक 74 विकेट भी हैं। IPL 2024 से लेकर अब तक भुवनेश्वर ने 19 मैचों में आठ की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं और इनमें से 12 विकेट उन्होंने पावरप्ले के दौरान ही हासिल किए हैं। ऐसे में डुप्लेसी को चलता करने की ज़िम्मेदारी उनके ऊपर तो होगी लेकिन अगर व्यक्तिगत भिड़ंत की बात की जाए तो डुप्लेसी का पलड़ा भारी है। डुप्लेसी ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ 16 IPL पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं और एक बार भुवनेश्वर ने उन्हें अपना शिकार बनाया है।

नवनीत झा ESPNcricinfo में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
RCBDC
100%50%100%RCB पारीDC पारी

ओवर 18 • DC 169/4

DC की 6 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647