हेज़लवुड के चार झटकों से RCB ने छीनी RR के जबड़े से जीत
अंतिम तीन ओवर में RR को 40 रनों की दरकार थी लेकिन 18वें ओवर में जुरेल और दुबे ने 22 रन बटोर लिए थे
नवनीत झा
24-Apr-2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 205 पर 5 (कोहली 70, पड़िक्कल 50 और संदीप 45 पर 2) ने राजस्थान रॉयल्स 194 पर 9 (जायसवाल 49, जुरेल 47 और हेज़लवुड 33 पर 4) को 11 रनों से हराया
IPL 2025 में गुरुवार की शाम भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अलग नहीं रही और वे एक बार फिर हाथ में आया मैच गंवा बैठे। जॉश हेज़लवुड के चार झटकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने RR के जबड़े से जीत छीन ली और इस सीज़न चिन्नास्वामी में पहली जीत हासिल कर ली।
अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए RR को 40 रनों की दरकार थी लेकिन 18वां ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार के ओवर में शुभम दुबे और ध्रुव जुरेल ने मिलकर 22 रन बटोर लिए और एक बार फिर मुक़ाबले में RR को आगे कर दिया था। अंतिम दो ओवर में RR को जीत के लिए 18 रनों की ही दरकार थी लेकिन हेज़लवुड ने अपने अंतिम और पारी के 19वें में ना सिर्फ़ एक ही रन दिया बल्कि तीसरी और चौथी गेंद पर जुरेल और जोफ़्रा आर्चर का विकेट निकाल लिया। हेज़लवुड ने 47 के स्कोर पर खेल रहे जुरेल को ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद डाली थी, RCB द्वारा रिव्यू लिए जाने पर टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद जुरेल के पिछले हिस्से से लगने के बाद कीपर के दस्तानों में गई थी और इस एक क्षण ने RCB को मैच में पूरी तरह से पकड़ बनाने का मौक़ा दे दिया।
अंतिम ओवर में RR को जीत के लिए 17 रनों की ज़रूरत थी लेकिन पहली ही गेंद पर यश दयाल ने लो फ़ुल टॉस पर दुबे को कैच आउट करा दिया और अब यहां से RR के लिए जीत की दहलीज़ पार करना लगभग ना के बराबर हो चला था।
RR की टीम 206 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और पहले छह ओवर में यशस्वी जायसवाल की 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी की बदौलत उन्होंने दो विकेट के नुक़सान पर 72 रन भी बना लिए थे। इसके बाद नीतीश राणा और रियान पराग के बीच साझेदारी भी पनप चुकी थी लेकिन क्रुणाल पंड्या के स्पेल की पहली गेंद पर ही पराग स्लॉग करने के चक्कर में कैच थमा बैठे। इसके बाद राणा और जुरेल ने पारी को आगा बढ़ाना शुरू किया। हालांकि 13वें ओवर से पहले गेंद बदले जाने के बाद क्रुणाल ने लय में लग रहे राणा को भी चलता कर RCB के लिए वापसी का दरवाज़ा खोल दिया।
इसके बाद हेटमायर ने जुरेल का साथ दिया लेकिन 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेटमायर हेज़लवुड का शिकार बने और तब RR को 21 गेंदों पर 44 रनों की दरकार थी। इसके बाद जुरेल और दुबे ने प्रयास किया जो कि नाकाफ़ी सिद्ध हुआ।
RCB के कप्तान रजत पाटीदार एक बार फिर चिन्नास्वामी में टॉस हारे और उनकी टीम को एक बार फिर बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया। पिच शुरुआत में बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं लग रही थी लेकिन फ़िल सॉल्ट और विराट कोहली को भाग्य का भरपूर साथ मिल रहा था। लेकिन पावरप्ले के तुरंत बाद वनिंदू हसरंगा ने सॉल्ट को अपना शिकार बना लिया, तब RCB ने स्कोरबोर्ड पर 61 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद कोहली और देवदत्त पड़किक्ल के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाज़ों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
कोहली जब आउट हुए तब RCB ने 15.1 ओवर में 156 रन जोड़ लिए थे और उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिए टिम डेविड को भेजा गया। उस समय RCB इससे भी बड़े स्कोर की ओर अग्रसर दिख रही थी लेकिन अंत में RCB का स्कोर 205 के स्कोर तक ही पहुंच पाया।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।