मैच (12)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : ओपनरों के पास है PBKS की जीत की कुंजी

धर्मशाला में होने वाले इस अहम मुक़ाबले में अहम आंकड़ों पर एक नज़र

Prabhsimran Singh and Priyansh Arya added 44 for the opening wicket, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2025, Chennai, April 30, 2025

Prabhsimran Singh और Priyansh Arya में से किसी एक का चलना भी PBKS के लिए जीत का सूचक रहा है  •  Getty Images

IPL 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्‍स (PBKS) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच होने वाला मुक़ाबला दोनों टीमों के प्‍लेऑफ़ क्‍वालिफ़‍िकेशन के लिए भी अहम है। सभी शीर्ष पांच टीमों के कम से कम 13 अंक हैं। PBKS और DC दोनों के एक मैच बारिश के कारण रद हुए हैं। अगर PBKS ये मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे। वहीं DC को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है। एक नज़र इस मैच से संबंधित कुछ आंकड़ों पर डालते हैं।

हेड टू हेड में PBKS आगे

दोनों टीम इस सीज़न पहली बार आमने सामने होंगी। हालांकि टूर्नामेंट में PBKS का पलड़ा भारी रहा है, जहां पर उन्‍होंने 33 में से 17 मैच जीते हैं, लेकिन DC 16 बार जीती है। धर्मशाला में दोनों टीम चार बार आमने-सामने आई हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। लेकिन 2020 से DC का दबदबा देखने को मिला है, जहां पर उन्‍होंने नौ में से छह मैच जीते हैं।

ओपनर हैं PBKS की जीत की कुंजी

इस सीज़न जब भी प्रभसिमरन सिंह और प्रि‍यांश आर्य का बल्‍ला चला है तो PBKS को जीत मिली है। दोनों ही बल्‍लेबाज़ पावरप्‍ले में तेज़ी से रन बनाते हैं। उनके प्रदर्शन का टीम के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है। दोनों में से अगर कोई भी 45 से अधिक रन बनाता है तो PBKS ने सभी पांच मैच जीते हैं, जबकि एक परिणाम रह‍ित रहा है। जबकि दोनों में से कोई भी अगर 45 से कम रन पर आउट होता है तो टीम ने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।

कुलदीप और अक्षर के ख़‍िलाफ़ कमाल करते हैं श्रेयस

श्रेयस अय्यर ने इस सीज़न कमाल का फ़ॉर्म‍ दिखया है और वह अपनी पुरानी टीम के साथियों के ख़‍िलाफ़ इसको बरक़रार रखना चाहेंगे। श्रेयस इस सीज़न स्पिन के ख़‍िलाफ़ बेहतरीन खेले हैं और केवल एक ही बार स्पिन पर आउट हुए हैं। इस टूर्नामेंट की बात करें तो कुलदीप यादव के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने सात पारियों में 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं। वहीं अक्षर पटेल के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने छह पारियों में 79 की औसत से 79 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं।

चहल के ख़‍िलाफ़ नहीं चलते डुप्‍लेसी

इस मैच में DC के ओपनर फ़ाफ़ डुप्‍लेसी को अच्‍छा करना होगा लेकिन इसके लिए उन्‍हें युज़वेंद्र चहल से निपटना होगा, जिनके ख़‍िलाफ़ उनका बल्‍ला शांत रहता है। चहल ने उनको 12 T20 पारियों में तीन बार आउट किया है और वह केवल 88 के स्‍ट्राइक रेट से 44 रन ही बना पाए हैं। उनका औसत भी मात्र 14.7 का है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions