लीग के चेयरमैन अरुण धूमल : IPL 'फिलहाल जारी है'
IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने कहा, "यह एक उभरती हुई स्थिति है और कोई भी निर्णय सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा"
PTI
09-May-2025 • 8 hrs ago
मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम से निकलते दर्शक • Getty Images
IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बीच IPL जारी रहेगा या नहीं, इस पर निर्णय लेने के लिए सरकार के निर्देशों का इंतज़ार किया जा रहा है, लेकिन "फिलहाल यह जारी है।"
धूमल ने गुरुवार रात को पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL 2025 के मैच को धर्मशाला में 10.1 ओवर के बाद रद्द करने के बाद PTI को बताया, "हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक उभरती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है कि सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।" IPL के एक बयान में मैच को रद्द करने की वजह "एक महत्वपूर्ण तक़नीकी विफलता" कहा गया था।
अगला मैच शुक्रवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा और धूमल ने कहा, "हां, फिलहाल यह जारी है, लेकिन स्पष्ट है कि यह एक उभरती हुई स्थिति है और कोई भी निर्णय सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।"
धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद, दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ़ को धर्मशाला से लगभग 85 किलोमीटर दूर पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जाया जाएगा। टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट जाएंगी। धर्मशाला का एकमात्र हवाई अड्डा, पड़ोसी कांगड़ा और चंडीगढ़ के हवाई अड्डों के साथ, वर्तमान में भारत के एहतियाती उपायों के तहत बंद है।
IPL 2025 में अभी धर्मशाला में रद्द हुए मैच केस साथ 58 मैच खेले जा चुके हैं। ग्रुप स्टेज पर अभी 12 मैच बचे हैं, जिनमें लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई, जयपुर (1) शामिल हैं, तथा इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।