मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
IPL (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
रिपोर्ट

धर्मशाला में तकनीकी ख़राबी के चलते रद्द हुआ पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला

मैदान का एक फ्लडलाइट टावर ख़राब हो गया था और काफ़ी प्रयासों के बाद भी यह ठीक नहीं हुआ

ESPNcricinfo स्टाफ़
08-May-2025 • 6 hrs ago
The PBKS-DC game in Dharamsala was called off after a floodlight failure, Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025, Dharamsala, May 8, 2025

तकनीकी कारणों से  •  BCCI

IPL 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेले जा रहे मैच को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया है। स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया। इस वजह से मैदान में रोशनी की समस्या हो गई और मैच को जारी रखना संभव नहीं हो पाया। तकनीकी टीम द्वारा समस्या को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन तय समयसीमा के भीतर समाधान न मिलने के कारण मुक़ाबला रद्द कर दिया गया।
BCCI ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया है। बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस तरह की तकनीकी गड़बड़ियों को भविष्य में रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। बारिश के कारण यह मैच पहले से देरी से शुरू हुआ था। 7:30 बजे निर्धारित टॉस में देरी हुई थी और यह 8:15 बजे किया गया था और मैच 8:30 बजे शुरू हुआ था।
यह मैच दोनों टीमों के प्लेऑफ़ में जाने के लिए काफ़ी ज़रूरी थी। अगर पंजाब की टीम यह मैच जीतती तो वह सीधे प्लेऑफ़ में उनका पहुंचना आसान हो जाता। वहीं अगर दिल्ली की टीम हारती तो वह सिर्फ़ 15 अंक तक ही पहुंच पाती। इस कारण से दोनों टीमों के लिए जीतना काफ़ी ज़रूरी थी।
मैच ख़त्म होने से पहले 10.1 ओवर खेल हुआ था। इसमें प्रियांश आर्य और प्रभसिमरण सिंह ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। प्रियांश ने 34 गेंदों में 70 रन बनाए और टी नटराजन का शिकार बने। इसके बाद प्रभसिमरन 28 गेंदों में 50 रन बना कर नाबाद थे। 10.1 ओवर के खेल के बाद 122 रन बना लिए थे और वह मज़बूत स्थिति की तरफ़ अग्रसर थे। लेकिन बीच में ही मैच को रोक दिया गया।

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 84.42%
PBKSDC
100%50%100%PBKS पारीDC पारी

ओवर 11 • PBKS 122/1

प्रियांश आर्य c तिवारी b नटराजन 70 (34b 5x4 6x6) SR: 205.88
W
परिणाम नहीं
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1183160.793
RCB1183160.482
PBKS1173150.376
MI1275141.156
DC1164130.362
KKR1256110.193
LSG115610-0.469
SRH11377-1.192
RR12396-0.718
CSK12396-0.992