सॉफ्ट डिसमिसल हुआ है, शॉर्ट पिच गेंद शरीर के काफी करीब, पुल के लिए गए थे और बाहरी किनारा लगा, बल्ले पर लगने के बाद हेलमेट पर भी लगी गेंद, शॉर्ट थर्ड की ओर हवा में गई गेंद और काफी आसान सा कैच
PBKS vs DC, 58वां मैच at Dharamsala, IPL, May 08 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
9:54 PM: BCCI ने बयान जारी करके कहा, "टाटा आईपीएल 2025 का मुकाबला नंबर 58 पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा। इलाके में बिजली गुल होने की वजह से स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया। बीसीसीआई इस असुविधा के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।"
9:40 PM: ऐसा सुनने में आ रहा है कि धर्मशाला में चल रहे इस मैच को अचानक से रद्द कर दिया गया है।
9:31 PM: अब मैदान में केवल एक ही लाइट जल रही है। तीन टावर्स पूरी तरह बंद हो चुके हैं।
9:28 PM: दो फ्लडलाइट पूरी तरह से बंद हो गई हैं जिसकी वजह से मैच रुका हुआ है। इसी बीच एक बार फिर से फिजियो की मदद ले रहे हैं प्रभसिमरन। ब्रेक अब लंबा हो रहा है जिसके बाद ओवर कटेंगे या नहीं ये फिलहाल साफ नहीं है। कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद खिलाड़ी अब मैदान से बाहर जा चुके हैं।
श्रेयस अय्यर आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में
लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर खेला
गुड लेंथ स्टंप लाइन में, स्क्वायर लेग की ओर खेला, प्रभसिमरन का पचासा भी पूरा
बेहतरीन दिशा दिखाई है,बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर बल्ले का चेहरा खोला, शॉट खेलने के बाद मुश्किल में दिखे और फिजियो को बुलाया गया है
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप पर, पुल के लिए गए थे लेकिन बाहरी किनारा लेकर हवा में गई गेंद
फिर से कदमों का इस्तेमाल और फिर से छक्का, गुड लेंथ स्टंप लाइन में, बल्ले के नीचे लेकर सीधे सामने की ओर खेला, साइटस्क्रीन पर जाकर लगी गेंद
गेंदों का बक्सा लेकर चौथे अंपायर आ चुके हैं
छत पर लटका दिया गेंद को, कदमों का इस्तेमाल करके सामने की ओर मारा सीधे बल्ले से, लांग ऑफ बाउंड्री के बाहर 96 मीटर का लंबा छक्का
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, डीप कवर की दिशा में खेला
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला
इस बार केवल गति का इस्तेमाल किया, बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, शॉर्ट थर्ड के बांयी ओर से निकाल दिया आसानी से
मारा कहीं, गई कहीं लेकिन चौका मिला, फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, कवर के ऊपर से खेलने गए थे लेकिन बाहरी किनारा लगा और डीप बैकवर्ड प्वाइंट बाउंड्री के बाहर निकली गेंद
फुलर गेंद लेग स्टंप पर, डीप मिडविकेट की ओर खेला
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, स्क्वायर लेग की ओर खेला
डेब्यू कर रहे माधव तिवारी को लाया गया है अब
गुड लेंथ ऑफ स्टंप पर, गेंदबाज की ओर वापस खेला
स्विच हिट पर चौका, गुड लेंथ स्टंप लाइन में, काफी जल्दी पोजीशन में आए और बैकवर्ड प्वाइंट तथा शॉर्ट थर्ड के बीच से हवा में खेल दिया
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर खेला
आगे निकले थे तो फ्लाइट में चकमा दिया, अंतिम समय पर अंदरुनी किनारा लगा और शॉर्ट फाइन की ओर गई गेंद
लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ, वाइड दी गई है
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ, डीप कवर की ओर खेला
गुड लेंथ लेग स्टंप पर, डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला, मिसफील्ड के चलते दूसरा रन मिला
कुलदीप को लाया गया है टाइमआउट के पास
ओवर 11 • PBKS 122/1