मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)

भारत vs श्रीलंका, सुपर 4 at Dubai, एशिया कप, Sep 06 2022 - मैच का परिणाम

परिणाम
सुपर 4 (N), दुबई, September 06, 2022, एशिया कप
(19.5/20 ov, T:174) 174/4

श्रीलंका की 6 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, श्रीलंका
33* (18) & 2/26
dasun-shanaka
मैच सेंटर 
कॉम्स: अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal)

10.13 pm पहले मैच में मिली दर्दनाक हार के बाद क्या धमाकेदार वापसी की है इस श्रीलंकाई टीम ने। घर पर राजनीतिक और आर्थिक संकट को पीछे छोड़ते हुए इस टीम ने तीन मैचों में अपने ऑलराउंड खेल से सभी को चौंका दिया है और अब फ़ाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया है। आशा करते हैं कि आपको हमारी कॉमेंट्री पसंद आई होगी और आप कल भी हमारे साथ जुड़ेंगे। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी कॉमेंटेटर निखिल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

10 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।

रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) : हम भाग्य के ग़लत छोर पर रह गए। बल्लेबाज़ी में मिली शुरुआत का हम फ़ायदा नहीं उठा पाए। पहली पारी के बाद मुझे लगा कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। बल्लेबाज़ों को समझना होगा कि कौन से शॉट सही है और कौन से नहीं। यह टीम एक अच्छी लय में नज़र आ रही थी और यह हार भी ज़रूरी थी। स्पिनरों ने आक्रामक गेंदबाज़ी की और मैच को अंत तक लेकर आए। अंत में श्रीलंका ने होश से काम लिया और मैच अपने नाम किया। हमने सोच विचार किया और निर्णय लिया कि बड़ी बाउंड्री के साथ हम स्पिन का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे। मैं हुड्डा को जल्द से जल्द लाना चाहता था लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ज़्यादा ओवर गेंदबाज़ी कर गए। आवेश बीमार थे, वह पूरी तरह फ़िट नहीं थे। किसी भी दौरे पर हम चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ जाते हैं लेकिन हमें तीन तेज़ गेंदबाज़ों के संयोजन के साथ खेलने की आदत डालनी होगी। मैं विश्व कप से पहले सभी प्रश्नों के उत्तर साथ लेकर जाना चाहता हूं। अब हमें पता है कि तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलने पर हमें क्या करना होगा। हमने पिछले विश्व कप के बाद से पहली बार दो लगातार मैच हारे हैं। यह हमें बहुत कुछ सिखाएगी। इस एशिया कप में मैं यह संयोजन आज़माना चाहता था। इस तरह के मैच में आपको कई सारे उत्तर मिलते हैं। मैं अर्शदीप को पूरा श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि इस तरह से गेंदबाज़ी करना सराहनीय था। चहल तो अब लंबे समय से खेल रहे हैं और अनुभवी हो चुके हैं।

दसून शानका को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

दसून शानका (श्रीलंकाई कप्तान) : टीम का माहौल अच्छा रहा है और ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास है। मुझे लगा कि गेंदबाज़ों ने हिस्सों में अच्छी गेंदबाज़ी की। दिलशान, चमिका और थीक्षना ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन मैं हमें बल्लेबाज़ों ने जिताया। पहले मैच में मिली हार के बाद हमने लंबी चर्चा की और हम जानते थे कि हम एशिया कप में अच्छा कर सकते हैं। पथुम और मेंडिस ने अच्छी शुरुआत दी और फिर मैंने और राजापक्षा ने मैच को ख़त्म किया। मैं टीम संयोजन के कारण गेंदबाज़ी नहीं कर रहा था। चमिका अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे जिसके चलते मुझे अपना कोटा पूरा करने का अवसर नहीं मिला। मैं हमेशा योगदान देने के लिए तैयार रहता हूं।

स्टैट्स टीम से हमारे साथी संपथ बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि दसून शानका ने भारत के ख़िलाफ़ अपनी पिछली तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में 75 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए हैं।

अगर आप सभी अपने कैलकुलेटर निकालकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या भारत फ़ाइनल में जा पाएगा, तो मैं आपको बता दूं कि अगर कल पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया तो एशिया कप 2022 में भारत का सफ़र समाप्त हो जाएगा। भारत अब केवल नेट रन रेट के आधार पर फ़ाइनल में जा सकता है लेकिन उसके लिए अन्य परिणामों को भारत के पक्ष में जाना होगा।

9.46 pm एक ख़ेमे में ख़ुशी की लहर और दूसरा ख़ेमा निराश। मेज़बान टीम श्रीलंका ने लगातार तीसरे मैच में 170 से अधिक के लक्ष्य को हासिल करते हुए एशिया कप में अपनी तीसरी और सुपर 4 चरण में दूसरी जीत दर्ज की। श्रीलंकाई टीम के सभी सदस्य चेहरे पर मुस्कान लिए अपने कप्तान और स्टार खिलाड़ी राजापक्षा को गले लगा रहे हैं और करें भी क्यों ना? इस जोड़ी ने श्रीलंका को फ़ाइनल की दहलीज़ पर ला खड़ा किया है। 10 ओवर बाद श्रीलंका जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन चहल और अश्विन ने अपनी फिरकी से भारत को मैच में वापस लाया लेकिन डेथ गेंदबाज़ी भारत के लिए फिर एक बार चिंता का विषय बनी और श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते भारत को हार का स्वाद चखाया। इस जीत के साथ श्रीलंका सुपर 4 की अंक तालिका में अव्वल नंबर पर जा पहुंची है वहीं भारत लगातार दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है।

कुसल मेंडिस : मैं बहुत ख़ुश हूं। मैंने और पथुम ने बढ़िया शुरुआत की। उसके बाद राजापक्षा और शानका के बीच एक बढ़िया और इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी साझेदारी हुई। दाएं और बाएं हाथ का संयोजन काम आया। पिछले छह महीनों में मैंने श्रीलंका में बहुत अभ्यास किया और कोच ने हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की नसीहत दी। सभी बल्लेबाज़ों ने इसका पालन किया और ख़राब गेंदों का लाभ उठाया। मैं और पथुम पावर हिटर नहीं हैं, हमने गेंद को गैप में खेलने की कोशिश की। हमारे पास मध्य क्रम में पावर हिटर हैं और मेरा काम पहले छह अथवा 10 ओवरों में स्वाभाविक खेल खेलने का है।

19.5
2b
अर्शदीप, शानका को, 2 बाई

पंत का थ्रो लगा नहीं, अर्शदीप का नहीं लगा और मिल गया ओवरथ्रो का दूसरा रन, शानका का बल्ला हाथ से छूट गया था लेकिन उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि वह आंख बंद करते हुए बस दौड़ रहे थे और इसी के साथ गत चैंपियन टीम इंडिया मैच हार गई और एशिया कप से एक क़दम बाहर रख चुकी है, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप पर, कोण के साथ बाहर निकली और शानका कट लगाने से चूके, राजापक्षा तो बाई का रन लेने के लिए दौड़ गए और पंत का थ्रो लगता तो मैच रोमांचक हो जाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं, भारत को सुपर 4 में मिली अपनी दूसरी हार

2 गेंद, 2 रन, सुपर ओवर होगा क्या?

19.4
1
अर्शदीप, राजापक्षा को, 1 रन

रन आउट का मौक़ा बन सकता था अगर प्वाइंट से हार्दिक थ्रो कर देते, फुल गेंद थी लेग स्टंप पर, राजापक्षा लेग साइड पर शॉट नहीं लगा पाए, बल्ले का अदंरूनी किनारा लेकर गेंद पैड पर लगी और रन फिर से मिल गया

3 गेंद, 3 रन और रोहित और हार्दिक ने अर्शदीप से की बात, दर्शकों में तनाव का माहौल

19.3
2
अर्शदीप, राजापक्षा को, 2 रन

लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद को हल्के हाथों से खेला लेग साइड पर, पहला रन तेज़ी से लिया और डीप मिडविकेट से आगे भाग रहे सूर्यकुमार के थ्रो के आने से पहले दूसरा रन पूरा किया, बल्ले के अंदरूनी हिस्से से खेला था जिससे गेंद धीमी गति से गई लेग साइड पर

4 गेंद, 5 रन

19.2
1
अर्शदीप, शानका को, 1 रन

बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगी और गेंद गई बैकवर्ड प्वाइंट के पास, मिडिल स्टंप की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के पास खेलना चाहते थे लेकिन सिंगल मिल ही गया, 142 किलोमीटर की गति अर्शदीप की

फील्ड में बदलाव करने के बाद शानका के लिए ओवर द विकेट से आएंगे, शॉर्ट थर्ड और स्क्वेयर लेग सर्कल में

19.1
1
अर्शदीप, राजापक्षा को, 1 रन

जड़ में गेंद, राजापक्षा के मिडिल स्टंप के पास सटीक यॉर्कर, बल्ले के निचले हिस्से से उसे रोका, कैसे तैसे करके लेग साइड पर खेला और सिंगल पूरा किया

14 रन दिए भुवी ने और अब अंतिम ओवर में अर्शदीप को फिर से सात रनों का बचाव करना होगा, राजापक्षा के लिए ओवर द विकेट से आएंगे

ओवर समाप्त 1914 रन
श्रीलंका: 167/4CRR: 8.78 RRR: 7.00 • 6b में 7 की ज़रूरत
भानुका राजापक्षा21 (14b 2x6)
दसून शानका32 (16b 4x4 1x6)
भुवनेश्वर कुमार 4-0-30-0
हार्दिक पंड्या 4-0-35-0
18.6
1
भुवनेश्वर, राजापक्षा को, 1 रन

धीमी गति की लेग कटर गेंद को हल्के हाथों से खेला बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और अंतिम ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखेंगे राजापक्षा, गुड लेंथ की थी गेंद

श्रीलंका को जीत साफ़ नज़र आ रही है

18.5
1
भुवनेश्वर, शानका को, 1 रन

बल्ले के निचले हिस्से से खेला एक्स्ट्रा कवर के पास इस वाइड यॉर्कर गेंद को, सिंगल चुराया

18.4
4
भुवनेश्वर, शानका को, चार रन

भाग्य आज श्रीलंका के साथ है जी, ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और वाइड यॉर्कर गेंद को स्लाइस करना चाहते थे, बल्ले का निचला किनारा लेकर गेंद गई कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच से चौके के लिए, शॉट खेलते संग शानका ने खुशी ज़ाहिर की

18.3
4
भुवनेश्वर, शानका को, चार रन

इस बार ऑफ स्टंप के थोड़ा पास आए और चौका खाएंगे, छठे स्टंप पर लो फुल टॉस गेंद थी, शानका ने खड़े खड़े उसे डीप एक्स्ट्रा कवर के पास खेल दिया, चौके के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई

18.3
1w
भुवनेश्वर, शानका को, 1 वाइड

एक और वाइड यॉर्कर और लगातार दूसरी वाइड गेंद, भुवी पर दबाव साफ़ नज़र आ रहा है, शानका अपनी जगह पर खड़े रहे और गेंद को छोड़ दिया अतिरिक्त रन के लिए

18.3
1w
भुवनेश्वर, शानका को, 1 वाइड

सोच रहे थे कि शानका फिर से ऑफ स्टंप के बाहर जाएंगे लेकिन इस बार श्रीलंकाई कप्तान ने खुद को रोका, वाइड यॉर्कर को जाने दिया पंत के पास, वाइड

18.2
1
भुवनेश्वर, राजापक्षा को, 1 रन

लेग स्टंप से फुल टॉस गेंद को फ्लिक किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, बल्ले पर सही से लगी नहीं थी गेंद जिसके चलते केवल एक रन मिल पाया

18.1
1
भुवनेश्वर, शानका को, 1 रन

ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर शफल किया और वाइड यॉर्कर गेंद को लो फुल टॉस बनाया, स्कूप किया सीधे शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े अर्शदीप के पास, सिंगल चुरा लिया

पिछले मैच की तरह 19वां और निर्णायक ओवर डालेंगे भुवी कुमार, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 19 रन दिए थे, आज कितने देंगे?

ओवर समाप्त 1812 रन
श्रीलंका: 153/4CRR: 8.50 RRR: 10.50 • 12b में 21 की ज़रूरत
दसून शानका22 (12b 2x4 1x6)
भानुका राजापक्षा19 (12b 2x6)
हार्दिक पंड्या 4-0-35-0
अर्शदीप सिंह 3-0-35-0
17.6
1
हार्दिक, शानका को, 1 रन

उसी फाइन लेग के फील्डर के पास फ्लिक किया लेग स्टंप से गुड लेंथ की धीमी गति की गेंद को, सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे शानका

शॉर्ट फाइन लेग का खिलाड़ी गया बाउंड्री पर

17.5
6
हार्दिक, शानका को, छह रन

भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया इस गेंद को और श्रीलंका के 150 रन पूरे हुए, शरीर का पीछा कर रहे थे हार्दिक पटकी हुई गेंद के साथ, तेज़ गति की गेंद को आने दिया और आड़े बल्ले के साथ शॉर्ट फाइन लेग के सिर के ऊपर से उठा दिया, छक्का जड़ा

17.4
हार्दिक, शानका को, कोई रन नहीं

142 किलोमीटर की गति से लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, स्लॉग किया और पूरी तरह से चकमा खा गए, अतिरिक्त उछाल लेकर गेंद स्टंप्स के ऊपर से निकल गई

17.3
4
हार्दिक, शानका को, चार रन

बाहरी किनारा और स्पाइडरमैन पंत उस गेंद तक पहुंच नहीं पाए, फ्रंटफुट से इस शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ पर धकेलना चाहते थे, धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए और किनारा भी लगा लेकिन गेंद गई कीपर के दायीं तरफ से चौके के लिए

17.2
1lb
हार्दिक, राजापक्षा को, 1 लेग बाई

पटकी हुई गेंद के बाद फुल गेंद, लेग स्टंप के बाहर, 140 किलोमीटर की गति से छकाया राजापक्षा को और पैड पर जा लगी गेंद, लेग बाई का रन चुराया

17.1
हार्दिक, राजापक्षा को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के पास थी जिससे हाथ खोलने की जगह नहीं मिली, बीट हुए और ऐसा लगा कि हल्की आवाज़ आई थी, हार्दिक ने पंत से पूछा और उन्होंने इनकार किया, रिप्ले में पता चला कि किनारा तो नहीं लगा था बल्ले का

अर्शदीप का एक और भुवा का एक ओवर शेष रहेगा क्योंकि 18वां ओवर डालेंगे हार्दिक। रोहित ने उन्हें दिया अपना गुरुमंत्र, शॉर्ट थर्ड और शॉर्ट फाइन सर्कल में

ओवर समाप्त 179 रन
श्रीलंका: 141/4CRR: 8.29 RRR: 11.00 • 18b में 33 की ज़रूरत
दसून शानका11 (8b 1x4)
भानुका राजापक्षा19 (10b 2x6)
अर्शदीप सिंह 3-0-35-0
रवि अश्विन 4-0-32-1
16.6
अर्शदीप, शानका को, कोई रन नहीं

सटीक यॉर्कर गेंद, मेरे हिसाब से अर्शदीप स्पेशल, लेग स्टंप की गेंद पर चकमा खा गए और जूते पर जा लगी गेंद, अर्शदीप चाहते थे कि कप्तान रिव्यू लें लेकिन रोहित ने मना किया, वह जानते थे कि गेंद का टप्पा लेग स्टंप के बाहर था और रिव्यू ज़ाया हो जाता

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
आर जी शर्मा
72 रन (41)
5 चौके4 छक्के
सफलतम शॉट
फ़्लिक
18 रन
0 चौका1 छक्का
नियंत्रण
76%
के मेंडिस
57 रन (37)
4 चौके3 छक्के
सफलतम शॉट
कवर ड्राइव
13 रन
1 चौका1 छक्का
नियंत्रण
65%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
डी मदुशंका
O
4
M
0
R
24
W
3
इकॉनमी
6
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
वाई चहल
O
4
M
0
R
34
W
3
इकॉनमी
8.5
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
मैच की जानकारियां
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
टॉसश्रीलंका, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2022
प्लेयर ऑफ़ द मैच
मैच नंबरटी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1759
मैच के दिन06 सितंबर 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकश्रीलंका 2, भारत 0
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

एशिया कप

Super Four
टीमMWLअंकNRR
श्रीलंका33060.701
पाकिस्तान3214-0.279
भारत31221.607
अफ़ग़ानिस्तान3030-2.006
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत22041.096
पाकिस्तान21123.811
हॉन्ग कॉन्ग2020-4.875