IND W vs WI W 1st ODI highlights - रेणुका सिंह ठाकुर के पंजे से भारत की वेस्टइंडीज़ पर सबसे बड़ी जीत
By नवनीत झारेणुका को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
रेणुका सिंह : कप्तान मेरे से लगातार पूछ रही थीं कि और गेंदबाज़ी करनी है या नहीं। चूंकि मुझे भी लगातार विकेट मिल रहा था इसलिए मेरा भी उत्साह बढ़ रहा था। हम कल स्क्वाड बॉलिंग कर रहे थे। मेरी झूलन से भी बात की थी और वनडे में गेंदबाज़ी के उनसे कुछ टिप्स मांगी थी। वनडे प्रारूप काफ़ी अलग होता है और हमें काफ़ी अभ्यास करना होता है।
चलिए आज के लिए बस इतना ही अब अगला मैच मंगलवार को वड़ोदरा में ही खेला जाना है। लेकिन आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ESPNcricinfo हिंदी पर आपके लिए क्रिकेट से जुड़ी तमाम अहम जानकारी उपलब्ध है।
1
हरमनप्रीत कौर : फ़ील्डिंग में बेहतरी ख़ुशी का कारण
हरमनप्रीत कौर : मैं पिछले तीन चार महीनों से घुटने की चोट से परेशान थी और मेरी वापसी का फ़ीज़ियो टीम को इसका श्रेय जाता है। जिस तरह से स्मृति बल्लेबाज़ी कर रही हैं वो देखने में आसान लगता है लेकिन यह इतना आसान नहीं है। रेणुका ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। फ़ील्डिंग कुछ समय से हमारा कमज़ोर पक्ष थी लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से हमारी फ़ील्डिंग रही है उससे मैं ख़ुश हूं।
मैथ्यूज़ : हमें प्रदर्शन में निरंतरता लाने की ज़रूरत है
हेली मैथ्यूज़ : यह उस तरह का क्रिकेट नहीं है जैसा हम खेलना चाहते हैं। हमें भूख बढ़ाने की ज़रूरत है। हम गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में आज उतने अच्छे नहीं थे। हमें निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने की ज़रूरत है।
रेणुका : डॉटिन का विकेट पसंदीदा विकेट
यह सिर्फ़ चौथा महिला वनडे है जब दो गेंदबाज़ों ने पांच विकेट हॉल लिए हैं। रेणुका और जेम्स दोनों ने आज अपनी अपनी टीम के लिए पंजा निकाला।
रेणुका सिंह : वनडे में पहली बार पांच विकेट लेकर काफ़ी अच्छा लग रहा है और पांच विकेट लेने के लिए मेरी टीम की साथियों ने भी मेरा भरपूर सहयोग किया। मेरा सबसे पसंदीदा विकेट डॉटिन का विकेट था क्योंकि उस विकेट के लिए गेंद काफ़ी अच्छी पड़ी थी। मैंने अपनी फ़िटनेस पर काफ़ी काम किया है और आज मैंने लगातार आठ ओवर डाले जो कि मेरी फ़िटनेस भी साबित करता है।
अब देखना है कि प्लेयर ऑफ़ द मैच किसे मिलता है क्योंकि मांधना ने भी आज 91 रनों की पारी खेली थी और भारत को एक बड़े स्कोर पर पहुंचाने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी।
यह महिला वनडे में भारत की रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है भारत ने आयरलैंड को 2017 में 249 रनों से हराया था।
1
रनों के लिहाज़ से भारत की वेस्टइंडीज़ पर सबसे बड़ी जीत
प्रिया मिश्रा ने कॉनेल के रूप में अंतिम विकेट झटककर भारत को वेस्टइंडीज़ के ऊपर 211 रनों के बड़े अंतर से जीत दिला दी है।
1
भारत जीत से एक विकेट दूर
भारत जीत से अब बस एक विकेट दूर है और दीप्ति शर्मा ने भी अपना खाता खोल लिया है। रामहैरक ने मिडऑन क्लियर करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पर्याप्त एलिवेशन प्राप्त नहीं हुआ जिसके चलते वह रेणुका के हाथों लपकी गईं।
रेणुका ने खोला पंजा
रेणुका सिंह ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पंजा खोल लिया है और अब वेस्टइंडीज़ के सिर्फ़ दो विकेट ही शेष है। कैंपबेल एक्रॉस द लाइन गई थीं लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत कौर को एक आसान सा कैच दे दिया।
रेणुका के पंजे वाला ओवर
W
•
4
1w
•
•
1
प्रिया मिश्रा ने दिलाया ब्रेकथ्रू
कैंपबेल और पंजा निकालने वालीं ज़ायडा जेम्स के बीच साझेदारी पनपी ही थी कि प्रिया मिश्रा ने जेम्स को पगबाधा कर दिया। अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी करने में देरी नहीं कि लेकिन जेम्स ने रिव्यू का सहारा लिया। हालांकि टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद स्टंप्स के बीचों बीच जाकर लगती और अब वेस्टइंडीज़ के हिस्से में सिर्फ़ तीन विकेट ही शेष हैं।
जेम्स के विकेट वाला ओवर
•
•
1
W
1
•
भारत के ख़िलाफ़ वनडे में न्यूनतम स्कोर 50 रन है
रेणुका पूरी तरह से हावी
रेणुका सिंह ठाकुर के आगे वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ बेबस नज़र आ रही हैं। ग़ज़नबी को भी रेणुका ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ग़ज़नबी रेणुका का चौथा शिकार बनीं और अब ख़ुद वेस्टइंडीज़ के भी चार विकेट ही शेष रह गए हैं।
हरमनप्रीत कौर का हैरतअंगज़ कैच
हरमनप्रीत कौर ने आलेन का एक हैरतअंगेज़ कैच लपक कर वेस्टइंडीज़ की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। आलेन मिडऑन को क्लियर करने गई थीं लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऊपर की ओर छलांग लगाते हुए अपने दाहिने हाथ से कैच लपक लिया।
रेणुका वेस्टइंडीज़ पर हावी
तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर वेस्टइंडीज़ पर हावी हो गई हैं। कप्तान हेली मैथ्यूज़ को आउट करने के बाद रेणुका ने डिएंड्रा डॉटिन को भी बड़ा शॉट खेलने के क्रम में बोल्ड कर दिया।
रेणुका द्वारा बनाए दबाव का साधु को भी मिला लाभ
रेणुका द्वारा बनाए गए दबाव का लाभ तितास साधु को भी मिला है। उन्होंने भी रिशादा विलियम्स को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया और वेस्टइंडीज़ की टीम महज़ 11 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी है।
वेस्टइंडीज़ की ख़राब शुरुआत
वेस्टइंडीज़ की ख़राब शुरुआत हुई है। पहली ही गेंद पर जोसेफ़ रन आउट हो गईं जबकि तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यूज़ का विकेट भी गिर गया। कॉट बिहाइंड की अपील को अंपायर ने नकार दिया था लेकिन घोष पूरी तरह से आश्वस्त थीं। रिव्यू लिया गया और टीवी अंपायर ने ऑनफ़ील्ड अंपायर का फ़ैसला पलट दिया और रेणुका सिंह के खाते में पहला विकेट जुड़ गया।
वेस्टइंडीज़ की पारी का पहला ओवर
W
•
1
•
•
•
मैथ्यूज़ के विकेट वाला ओवर
•
•
•
•
2
1
वेस्टइंडीज़ को 315 का लक्ष्य
स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स की बदौलत भारत ने घर पर महिला वनडे में दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया है और वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 315 रन बनाने हैं।
सबसे पहले मांधना और रावल के बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई जिसके बाद हरलीन देओल के साथ मिलकर मांधना ने 50 रन और जोड़े। हालांकि शतक के क़रीब पहुंचकर मांधना 91 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं और यह इस साल वनडे में दूसरी बार हुआ जब मांधना 90s में आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने देओल के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन देओल के बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने के बाद कौर भी ऋचा घोष के साथ गफ़लत का शिकार होने के चलते रन आउट हो गईं। लेकिन घोष और फिर अंत में रॉड्रिग्स और दीप्ति की उपयोगी पारियों के चलते भारत ने स्कोरबोर्ड पर 314 रन जोड़ डाले।
पारी की समाप्ति के बाद आज डेब्यू कर रहीं प्रतिका रावल ने जियो सिनेमा को बताया कि जब टीम कल अभ्यास कर रही थीं तब यहां ओस पड़ रही थी। ऐसे में देखना होगा कि वेस्टइंडीज़ की पारी की शुरुआत होने के बाद भारतीय गेंदबाज़ ओस से कैसे निपटती हैं।
जेम्स ने खोला पंजा
ज़ायडा जेम्स ने पंजा खोल लिया है। उन्होंने पहली सफलता के रूप में स्मृति मांधना का विकेट हासिल किया था। इसके बाद जेम्स ने रॉड्रिग्स, ठाकोर, रेणुका और तितास साधु को अपना शिकार बनाया। हालांकि इनमें चार विकेट जेम्स ने 48वें और 50वें ओवर में लिए। दोनों ओवर में उन्होंने दो दो विकेट चटकाए।
रॉड्रिग्स के विकेट वाला ओवर
1
1
1
W
4
W
भारतीय पारी का अंतिम ओवर
W
•
W
4b
•
1
आक्रामक पारी खेलकर आउट हुईं रॉड्रिग्स, भारत 300 पार
हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आईं जेमिमाह रॉड्रिग्स 19 गेंदों पर 31 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आउट हो गईं। आउट होने से पहले उन्होंने भारत को 300 के आंकड़े के क़रीब पहुंचा दिया था जिसके बाद साइमा ठाकोर ने बल्लेबाज़ी के लिए आते ही भारत को 300 के आंकड़े के पार पहुंचा दिया।
भारत में महिला वनडे में भारत ने सर्वाधिक स्कोर इसी साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बनाया था। क्या भारत आज उस स्कोर को पार कर पाएगा?
1
मैथ्यूज़ ने घोष को किया चलता
ऋचा घोष ने गियर बदला ही था कि हेली मैथ्यूज़ ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि भारत 260 के आंकड़े को पार कर चुका है और अभी भी पारी में 6 ओवर बचे हुए हैं। वहीं क्रीज़ पर जेमिमाह रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की जोड़ी है, देखना है कि यह दोनों भारतीय पारी को कहां तक ले जाती हैं।
घोष के विकेट वाला ओवर
6
•
4
4
W
•
गफ़लत का शिकार हुईं कप्तान, हरमनप्रीत कौर रन आउट
भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ ही रहा था कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ऋचा घोष के साथ एक बड़ी गफ़लत का शिकार हो गईं और रन आउट हो गईं।
ऐसे रन आउट हुईं कौर
दरअसल गेंद ने घोष के बल्ले का बाहरी किनारा लिया था और शॉर्ट थर्ड की ओर गई थी। ऐफ़ी फ़्लेचर ने गेंद को बायीं ओर गोता लगाते हुए रोक लिया था लेकिन घोष हरमनप्रीत कौर की ओर बिना देखे दौड़ पड़ी थीं, बाद में हरमनप्रीत कौर ने भी दौड़ लगाई लेकिन वह विकेटकीपर एंड तक नहीं पहुंच पाईं।
अब घोष का साथ देने के लिए क्रीज़ पर जेमिमाह रॉड्रिग्स आई हैं।
अर्धशतक से चूकीं हरलीन देओल
स्मृति मांधना के शतक से चूकने के बाद हरलीन देओल अर्धशतक से चूक गईं। 44 के निजी स्कोर पर उनका विकेट गिर गया है। डिएंड्रा डॉटिन की लेंथ गेंद पर देओल लेग साइड में बड़ा प्रहार करने गई थीं लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गईं और गेंद स्टंप्स से जा टकराई। हालांकि हरमनप्रीत कौर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और उनका साथ देने पावर हिटर ऋचा घोष आई हैं।
हरलीन देओल के विकेट वाला ओवर
•
1
•
W
2
1
ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरे T20I में 21 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और रोचक आंकड़े भी अपने नाम किए थे। मैच के बाद अपनी पावर हिटिंग क्षमता और बचपन से ही इस आक्रामक शैली की अपनी पसंद पर घोष ने विचार भी रखे थे।
हरमनप्रीत कौर का आक्रामक अंदाज़, भारत 200 पार
भारत 200 के आंकड़े को पार कर चुका है और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आक्रामक रुख़ अख़्तियार कर लिया है। पारी के 39वें ओवर में रामहैरक की गेंदों पर हरमनप्रीत कौर ने दो चौके और एक छक्का जड़ा। यह भारतीय पारी का पहला छक्का भी था।
•
4
4
1
1
6
मांधना शतक से चूकीं, रिव्यू भी रहा असफल
स्मृति मांधना शतक से सिर्फ़ नौ रन दूर थीं लेकिन अतिरिक्त करने के प्रयास में वह पगबाधा हो गईं। मांधना फ़ाइन लेग की ओर पैडल करने गई थीं लेकिन गेंद पैड पर टकरा गई। मांधना ने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में ज़ाहिर हुआ कि ज़ायडा जेम्स की गेंद मिडिल और ऑफ़ में जाकर लगती और मांधना द्वारा लिया गया यह रिव्यू भी असफल रहा।
4 मांधना वनडे में चौथी बार 90 और 100 के स्कोर के बीच में आउट हुई हैं। इस साल अब तक वह दो बार इस स्कोर के बीच आउट हो चुकी हैं।
हालांकि मांधना जब आउट हुईं तब हरलीन देओल के साथ उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली थी। मांधना और हरलीन देओल के बीच चार पारियों में दो बार शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। मांधना और देओल के बीच अब तक हुईं साझेदारी - 50,108,107 और 12।
महिला वनडे में 90s में सर्वाधिक बार आउट होने वालीं बल्लेबाज़
- स्मृति मांधना, 4
- स्टेफ़नी टेलर, 4
- चमरी अतापत्तू, 3
- एलिस पेरी, 3
3 मांधना एक कैलेंड ईयर में महिला वनडे में तीन बार 600 से ज़्यादा रन बनाने वालीं तीसरी बल्लेबाज़ भी हैं। उनसे पहले टैमी ब्यूमोंट और लॉरा वुल्फ़ार्ट यह कारनामा कर चुकी हैं
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्याद रन मांधना के नाम
स्मृति मांधना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन गई हैं, आज की पारी शुरू होने से पहले 2024 में मांधना के नाम 1511 अंतर्राष्ट्रीय रन थे। उन्होंने लॉरा वुल्फ़ार्ट को पीछे छोड़ा है।
- स्मृति मांधना, 1594*, 2024
- लॉरा वुल्फ़ार्ट, 1593, 2024
- नैट सिवर-ब्रंट, 1346, 2022
- स्मृति मांधना, 1291, 2018
- स्मृति मांधना, 1290, 2022
1
मांधना और भारत के हिस्से कुछ रोचक आंकड़े
- छह वर्ष बाद भारत के लिए वनड में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है, इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी
- प्रतिका रावल से पहले वनडे में अपने डेब्यू पर रेश्मा गांधी-मिताली राज (234* बनाम आयरलैंड, 1999) और संध्या अग्रवाल और गार्गी बैनर्जी (103, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1984) के बीच हुई शतकीय साझेदारी का कोई भारतीय खिलाड़ी अपने डेब्यू पर हिस्सी रही थी।
- महिला वनडे में 2 वर्ष बाद भारत के लिए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। इससे पहले स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा ने 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी।
भारत को लगा पहला झटका !
प्रतिका रावल के रूप में भारत को पहला झटका लग गया है। कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने अपने फ़ॉलो थ्रू में रावल का बेहतरीन कैच लपका। मैथ्यूज़ ने बायीं तरफ़ ख़ुद को झोंकते हुए मौक़े को हाथ से नहीं जाने दिया। मैथ्यूज़ ने रावल को हल्की छोटी गेंद डाली थी जिसे रावल ने मैथ्यूज़ की बायीं ओर चिप कर दिया था। डेब्यू कर रहीं रावल की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी मैथ्यूज़ की ही गेंदों पर वह तीन बार आउट होने से बची थीं। पहली बार में तो वेस्टइंडीज़ ने रावल के ख़िलाफ़ कॉट बिहाइंड का रिव्यू ही नहीं लिया, जबकि दूसरी बार रावल ने गोता लगाते हुए ख़ुद को रन आउट होने से बचाया। वहीं तीसरी बार मिडऑफ़ पर ऐफ़ी फ़्लेचर ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। बहरहाल रावल के बाद हरलीन देओल बल्लेबाज़ी के लिए आई हैं।
मैथ्यूज़ का विकेट मेडन वाला ओवर
•
W
•
•
•
•
मांधना का अर्धशतक
स्मृति मांधना का शानदार फ़ॉर्म जारी है। उन्होंने 62 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। वनडे में यह उनका 28वां अर्धशतक है।
100 स्मृति मांधना और प्रतिका रावल के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है
1
मांधना और रावल की अर्धशतकीय साझेदारी
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है, हालांकि इस साझेदारी में अधिकतर रन मांधना ने ही बनाए हैं जबकि दूसरे छोर पर रावल का लय में आना अभी भी बाक़ी है।
1 बहरहाल रावल ने पारी के 13वें ओवर में फ़्लेचर की गेंद पर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला चौका भी बटोर लिया।
रावल का पहला चौका वाला ओवर
•
•
4
1
•
1
रावल को फिर मिला जीवनदान !
डेब्यू कर रहीं प्रतिका रावल पर अब तक क़िस्मत काफ़ी मेहरबान रही है। दो बार आउट होने से बचने के बाद मिडऑफ़ की दिशा में ऐफ़ी फ़्लेचर ने अपनी बायीं ओर एक आसान सा कैच छोड़ दिया। यह पारी के 10वें ओवर की अंतिम गेंद थी और रावल सिर्फ़ तीन के ही स्कोर पर खेल रही थीं। लगातार तीसरी बार रावल मैथ्यूज़ की ही गेंद पर आउट होने से बचीं। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यूज़ की गेंद मांधना और कीपर दोनों को बीट करती हुई चली गई थी।
रावल को मिला तीसरा जीवनदान
•
4
1
4b
•
1
रावल को मिला जीवनदान !
प्रतिका रावल को पारी के छठे ओवर में हेली मैथ्यूज़ की गेंद पर जीवनदान मिला। ओवर की पांचवीं गेंद पर रावल फ़ाइनल लेग की ओर खेलने गई थीं लेकिन गेंद कीपर कैंपबेल के दस्तानों में समा गई थी। कैंपबेल काफ़ी उत्साहित थीं लेकिन वह रिव्यू लेने के लिए कप्तान को नहीं मना पाईं, हालांकि बाद में रिप्ले में पता चला कि गेंद रावल के बल्ले पर लगकर गई थी। रावल ने तब तक सिर्फ़ सात गेंदों का ही सामना किया था और एक रन के निजी स्कोर पर ही खेल रही थीं।
वेस्टइंडीज़ ने रिव्यू नहीं लिया और अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया
•
4
•
1
1w
•
1w
•
रन आउट होने से भी बचीं रावल
रावल मैथ्यूज़ के ठीक अगले ओवर यानी कि पारी के आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर भी रन आउट होने से बच गईं। मांधना ने कवर की ओर गेंद को खेला था और रन लेने के क्रम में दोनों बल्लेबाज़ों के बीच गफ़लत हुई लेकिन रावल ने कीपर एंड पर डाइव लगाते हुए ख़ुद को बचा लिया।
भारत की सधी हुई शुरुआत
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की है। हालांकि अभी तक अधिकतर गेंदों का सामना मांधना ने ही किया है और उन्होंने दो चौके भी जड़े हैं। मांधना ने पहला चौका पहले ही ओवर में डिएंड्रा डॉटिन की गेंद पर जड़ा जबकि पारी के चौथे ओवर में उन्होंने कप्तान हेली मैथ्यूज़ की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
पारी के पहले ओवर में मांधना ने जड़ा चौका
•
•
4
•
•
•
मैथ्यूज़ के ओवर में भी लगाया मांधना ने चौका
•
4
•
•
1
•
1
पिच रिपोर्ट : रनों की बरसात संभव
पिच रिपोर्ट : WV Raman ने बताया कि यह एक काली मिट्टी की पिच है और दरारों के बीच घास भी मौजूद है,पिच पर रनों की बरसात हो सकती है। हालांकि रमण ने कहा कि यह देखना होगा कि खेल की प्रगति के साथ यह पिच कैसा बर्ताव करती है क्योंकि यह इस वेन्यू पर किसी भी तरह का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भी है। फ़िलहाल भारतीय सलामी जोड़ी पिच की ओर बढ़ चली है। स्मृति मांधना का साथ देंगी डेब्यू कर रहीं 24 वर्षीय प्रतिका रावल।
1
1
वेस्टइंडीज़ की पहले गेंदबाज़ी
वेस्टइंडीज़ ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। भारत के लिए प्रतिका रावल डेब्यू कर रही हैं।
भारत - स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह
वेस्टइंडीज़ - हेली मैथ्यूज़ (कप्तान),किआना जोसेफ़, शमैन कैंपबेल,डिएंड्रा डॉटिन, रशादा विलियम्स, ज़ायडा जेम्स, शबीका ग़ज़नबी, आलिया ऑलेन, शमिला कॉनेल, ऐफ़ी फ़्लेचर, करिश्मा रामहैरक
भारत में वेस्टइंडीज़ का ख़राब रिकॉर्ड
वनडे में वैसे तो वेस्टइंडीज़ का भारत के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड असंतोषजनक है ही लेकिन भारत में भी इस प्रारूप में वेस्टइंडीज़ ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज़ को सिर्फ़ पांच में जीत मिली है, जबकि भारत में इस प्रारूप में दोनों टीमों का अब तक कुल 15 बार आमना-सामना हुआ है लेकिन वेस्टइंडीज़ को सिर्फ़ दो मैच में ही जीत मिल पाई है।
1
घोष : मुझे बचपन से ही पावर हिटिंग पसंद है
T20 सीरीज़ में जीत हासिल करने के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का आग़ाज़ अब से कुछ ही देर में होने जा रहा है। नवी मुंबई के बाद कारवां अब वड़ोदरा आ पहुंचा है जहां सीरीज़ के तीनों मैच खेले जाएंगे। भारत की नज़रें जीत के साथ वनडे सीरीज़ का आग़ाज़ करने पर होंगी तो वहीं हीली मैथ्यूज़ की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज़ वापसी की राह देख रही है।
बहरहाल हम सबसे पहले ऋचा घोष का रुख़ करते हैं क्योंकि वह अपनी पावर हिटींग क्षमता के बारे में कुछ बता रही हैं और यह भी कि विमेंस प्रीमियर लीग ने कैसे उन्हें पावर हिटिंग क्षमता को और विकसीत करने में मदद की।