मैच (9)
आईपीएल (2)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
WT20 Qualifier (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)

मुंबई इंडियंस महिला vs यूपी वॉरियर्स महिला, एलिमिनेटर at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 24 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
एलिमिनेटर (N), मुंबई (डीवाई), March 24, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 72 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72* (38) & 1/21
nat-sciver-brunt
नई
यूपी
पूरी कॉमेंट्री

आज के मैच से बस इतना ही। अब फ़ाइनल में मिलते हैं।

सीवर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, आज के दर्शक काफ़ी अच्छे थे। जब वॉन्ग ने हैट्रिक लिया तो दर्शकों ने जिस तरह से हल्ला मचाया, वह देखने लायक था। अगर हम इसी ऊर्जा के साथ फ़ाइनल भी खेलते हैं तो काफ़ी अच्छा होगा। आज का विकेट बल्लेबाज़ी करने के लिए काफ़ी बढ़िया था। मैंने एकलस्टन को मेरा कैच ड्रॉप करने के लिए धन्यवाद भी कहा है। वह ज़्यादातर बार ऐसी कैचों को आराम से पकड़ लेती है।

हरमनप्रीत कौर : हमारे पास एक अच्छा गेंदबाज़ी अटैक है। हम जानते हैं कि हमारा कोई भी गेंदबाज़ आकर विकेट ले सकता है। वॉन्द गेंदबाज़ी करने के लिए हमेशा उत्साहित रहती है। आज उसके प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं। सिवर उन खिलाड़ियों में से हैं जो हमें किसी भी मैच में जीत की तरफ़ अग्रसित कर सकती है। टीम के सभी साथी काफ़ी सकारात्मक हैं। दिल्ली काफ़ी अच्छी टीम हैं और हम सिर्फ़ फ़ाइनल का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

हीली: अगर हमने सिवर का कैच ड्रॉप नहीं किया होता तो शायद मैच हमारे पक्ष में होता। हमने अपने गेंदबाज़ी पर भरोसा दिखाया था। मैं उस पर ज़्यादा कमेंट नहीं करूंगी। अंजली ने जो कैच लिया था वह रियल टाइम वीडियो में सही दिख रहा था। इस टूर्नामेंट में संघर्ष हमारा सबसे बड़ा हथियार रहा रहा है। कोई भी यूपी वॉरियर्स को एक मज़बूत टीम के तौर पर नहीं देख रहा था। हमने जिस तरीक़े का खेल दिखाया है, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। दो अच्छी टीमें फ़ाइनल में पहुंची हैं। हमारी टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, उसमें किरण एक है।

10.45 pm इस मैच में मुंबई की टीम ने बस टॉस हारा। उसके बाद खेल के हर क्षेत्र में उनकी जीत हुई है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने एक बढ़िया स्कोर बनाया और जब गेंदबाज़ी की बारी आई तो लगातार अंतराल पर उनके गेंदबाज़ों ने विकेट लेते हुए यूपी को बैकफ़ुट पर रखा। साथ ही जबर किरण नवगिरे काउंटर अटैक कर रहीं थीं तो वॉन्ग ने हैट्रिक लेकर यूपी के बचे-खुचे चांस को भी ख़त्म कर दिया।

17.4
W
इशाक़, राजेश्वरी को, आउट

अपील हुई, अंपायर की उंगली उठी और मुंबई दिल्ली के पास पहुंच गई है, विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, कलाइयों के सहारे ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

राजेश्वरी गायकवाड़ lbw b इशाक़ 5 (9b 1x4 0x6 20m) SR: 55.55
17.3
इशाक़, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

धीमी लेंथ गेंद, पुल मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद पैड पर लगी

17.2
इशाक़, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को कट किया गया लेकिन सीधे बैकवर्ड प्वाइंट के हाथों में

17.1
4
इशाक़, राजेश्वरी को, चार रन

राजेश्वरी ने लेंथ गेंद को प्वाइंट सीमा रेखा के बाहर भेजा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर खेला गया

ओवर समाप्त 172 रन • 1 विकेट
यूपी : 106/9CRR: 6.23 RRR: 25.66 • 18b में 77 रन की ज़रूरत
पार्श्वी चोपड़ा0 (5b)
राजेश्वरी गायकवाड़1 (5b)
जिंतिमणी कलिता 1-0-2-1
हेली मैथ्यूज़ 3-0-21-1
16.6
कलिता, पार्श्वी को, कोई रन नहीं

बैकफ़ुट पर जाकर लेंथ गेंद को वाइड मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया

16.5
कलिता, पार्श्वी को, कोई रन नहीं

अबकी बार ड्राइव करने का प्रयास लेकिन गेंद यूपी में थी और बल्ला मुंबई में, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद

16.4
कलिता, पार्श्वी को, कोई रन नहीं

हवा में गेंद लेकिन मिड ऑन फ़ील्डर के काफ़ी पहले गिरी गेंद, फुलर लेंथ गेंद को ड्राइव करने का प्रयास था

16.4
1w
कलिता, पार्श्वी को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, कट करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, वाइड का इशारा

16.3
कलिता, पार्श्वी को, कोई रन नहीं

विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, बोलर की दिशा में वापस ड्राइव किया गया गेंद को

मुंबई से दिल्ली बस एक विकेट दूर है

16.3
1w
कलिता, पार्श्वी को, 1 वाइड

बाउंसर गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कोई शॉट नहीं खेला गया

16.2
कलिता, पार्श्वी को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बैकफ़ुट पर जाकर रोका गया

16.1
W
कलिता, अंजली सरवानी को, आउट

कलिता मैम को भी विकेट मिला, चौथे स्टंप पर 106 की गति से लेंथ गेंद, कोण के सहारे अंदर आई, कट के जैसा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले का छकाया और गिल्लियों को आसमान में उड़ाया

अंजली सरवानी b कलिता 5 (11b 0x4 0x6 18m) SR: 45.45

कलीता गेंदबाज़ी करने आई हैं राउंड द विकेट

ओवर समाप्त 168 रन
यूपी : 104/8CRR: 6.50 RRR: 19.75 • 24b में 79 रन की ज़रूरत
अंजली सरवानी5 (10b)
राजेश्वरी गायकवाड़1 (5b)
हेली मैथ्यूज़ 3-0-21-1
इसी वॉन्ग 4-0-15-4

टाइम आउट

15.6
1
मैथ्यूज़, अंजली सरवानी को, 1 रन

मिड विकेट की दिशा में फ्लाइटेड गेंद को पुश किया गया हल्के हाथों से और सिंगल चुराया गया

15.6
5w
मैथ्यूज़, अंजली सरवानी को, 5 वाइड

भाग्य का चौका मिला यूपी को, 100 रन पूरे, लेग स्टंप के बाहर की गेंद, कीपर भी नहीं पकड़ पाईं

15.5
मैथ्यूज़, अंजली सरवानी को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, ऑफ़ साइड में पुश किया गया

15.4
1
मैथ्यूज़, राजेश्वरी को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के क़रीब की फुलर लेंथ गेंद, कलाइयों के सहारे मिड विकेट की दिशा में खेला गया

15.3
1
मैथ्यूज़, अंजली सरवानी को, 1 रन

डीप मिड विकेट की दिशा में पुल के अंदाज़ में लेंथ गेंद को खेला गया

15.2
मैथ्यूज़, अंजली सरवानी को, कोई रन नहीं

ऑफ़ ब्रेक गेंद को प्वाइंट की दिशा में हल्के हाथों से पुश किया गया

15.1
मैथ्यूज़, अंजली सरवानी को, कोई रन नहीं

सीधी लेंथ गेंद राउंड द विकेट, मिड ऑन के फ़ील्डर के पास खेला गया

ओवर समाप्त 152 रन
यूपी : 96/8CRR: 6.40 RRR: 17.40 • 30b में 87 रन की ज़रूरत
राजेश्वरी गायकवाड़0 (4b)
अंजली सरवानी3 (5b)
इसी वॉन्ग 4-0-15-4
हेली मैथ्यूज़ 2-0-13-1
14.6
वॉन्ग, राजेश्वरी को, कोई रन नहीं

फुलटॉस गेंद को कवर की दिशा में हल्के हाथों से खेला गया। वॉन्ग का सुपर हिट स्पेल समाप्त

Language
Hindi
विमेंस प्रीमियर लीग न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
यूपी वॉरियर्स महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
दिल्ली 862121.856
मुंबई 862121.711
यूपी 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
गुजरात 8264-2.220