मैच (17)
SL vs NZ (1)
CPL 2024 (2)
विश्व कप लीग 2 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

ज़ैम्पा ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल होना चाहते हैं

ज़ैम्पा ने यह साफ़ कर दिया है कि वह फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट की जगह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को ज़्यादा तरजीह देंगे

Adam Zampa has his swag on, as always, ICC T20 World Cup 2024, Antigua, June 18, 2024

ज़ैम्पा ने कहा है वह फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट उनके लिए फ़िट नहीं बैठता है  •  ICC/Getty Images

ऐडम ज़ैम्पा ने पिछले छह सालों में काफ़ी कम प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। हालांकि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा।
ज़ैम्पा ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्हें तब कहा गया था कि वह टेस्ट टीम में चयनित होने के काफ़ी क़रीब हैं लेकिन उनके जगह पर मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल किया गया था।
सफ़ेद गेंद के फ़ॉर्मैट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण ज़ैम्पा ने 2019 से अब तक सिर्फ़ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने फ़ाइनल वर्ड पॉडकास्ट में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौक़ा है। मैं जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहा हूं और जिस तरह का गेंदबाज़ हूं, अगर मैं इस समय बहुत अधिक शील्ड क्रिकेट खेल रहा होता, तो मेरे लिए और भी ज़्यादा अच्छा होता। पिछले दो सालों में मैंने जो भी मैच खेले हैं वह इस बात के सूचक हैं।"
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में अमूमन दो स्पिनरों के साथ नहीं जाती है। ऐसा लाइन अप देखना काफ़ी मुश्किल है। हालांकि अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है। उस वक़्त नेथन लायन के साथ कुछ और स्पिनरों को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि आने वाले महीनों में सफ़ेद गेंद के व्यस्त कार्यक्रम के कारण ज़ैम्पा शायद ही शील्ड क्रिकेट खेल पाएंगे। नवंबर में पाकिस्तान की टीम वनडे और T20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने पहले भी यह संकेत दिया है कि उपमहाद्वीप दौरों के लिए चयन करते समय शेफ़ील्ड शील्ड प्रदर्शन ही एकमात्र मानदंड नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि अगर मुझे आगामी उपमहाद्वीप दौरों में चुना भी जाता है, तो लोग कहेंगे कि गेंदबाज़ी में उनका औसत 46 का है। हालांकि मैं जिस तरह की गेंदबाज़ी कर रहा हूं, अगर मुझे चयनित किया जाता है तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा, यह मुझे पता है।''
चाहें टेस्ट क्रिकेट में ज़ैम्पा को मौक़ा मिले या नहीं मिले लेकिन उन्होंने यह साफ़ कर दिया है कि फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट की जगह पर वह राष्ट्रीय टीम को ज़्यादा तरज़ीह देंगे। इस बार उन्होंने MLC और IPL से भी अपना नाम वापस ले लिया था। साथ ही उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
वह वर्तमान में द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेल रहे हैं, जहां वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने कहा सितंबर में उनकी टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। द हंड्रेड में उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों के प्रति अनुकुलित होने का समय मिल रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ़ किया कि वह अंतर्राष्ट्रीय से ज़्यादा देर तक दूर नहीं रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि मैं विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बन सका। फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट मेरे लिए नहीं है। जब तक संभव हो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता हूं। मैं काफ़ी भाग्यशाली हूं कि मैंने दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।"
ज़ैम्पा 100 से अधिक T20I विकेट लेने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई पुरुष गेंदबाज़ हैं। वह अगले महीने की शुरुआत में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ तीन T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन T20I और पांच वनडे मैच खेलेंगे।