मैच (15)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
T20 Women’s County Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया करेंगे राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत

29 जुलाई को एजबेस्टन में इस नौ दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, फ़ाइनल सात अगस्त को खेला जाएगा

Meg Lanning and Harmanpreet Kaur share a smile at the toss, Australia vs India, 3rd Women's T20I, Metricon Stadium, October 10, 2021

29 जुलाई 2022, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होगी  •  Getty Images

अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के क्रिकेट का पदार्पण होगा टी20 विश्व कप 2020 फ़ाइनल मैच के एक्शन रिप्ले के साथ। 29 जुलाई को इस नौ दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत होगी एजबेस्टन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबले के साथ। स्वर्ण पदक मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से सात की पुष्टि इस साल अप्रैल में की गई थी। आठवीं टीम अगले साल जनवरी में होने वाले एक क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट के बाद चुनी जाएगी। पहले मैच में इस क्वालीफ़ाइंग टीम का सामना होगा मेज़बान इंग्लैंड के साथ। इस मैच के अगले दिन, 31 जुलाई को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुक़ाबला।
आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेंगी। यह मैच छह अगस्त को खेले जाएंगे।
मेज़बान होने के कारण इन खेलों में इंग्लैंड का स्थान पहले से ही पक्का था। अन्य छह टीमों को पिछले साल एक अप्रैल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 रैंकिंग में उनके स्थान के आधार पर चुना गया था। बारबेडोस को वेस्टइंडीज़ के प्रतिनिधि के रूप में इस आधार पर चुना गया कि उन्होंने 2020 में घरेलू ख़िताब जीता था। 2021 में उस घरेलू प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा था।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी जेफ़ ऐलरडाइस ने कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं के क्रिकेट में ज़बरदस्त बढ़त देखी है और राष्ट्रमंडल खेल निस्संदेह उस यात्रा का एक और बड़ा क्षण होगा।"
यह केवल दूसरा मौक़ा होगा जब क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनेगा। 1998 में इकलौती बार क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा था।

कार्यक्रम

29 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
29 जुलाई: पाकिस्तान बनाम बारबेडोस
30 जुलाई: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ़्रीका
30 जुलाई: इंग्लैंड बनाम क्वालीफ़ाइंग टीम
31 जुलाई: भारत बनाम पाकिस्तान
31 जुलाई: बारबेडोस बनाम ऑस्ट्रेलिया
2 अगस्त: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ़्रीका
2 अगस्त: क्वालीफ़ाइंग टीम बनाम न्यूज़ीलैंड
3 अगस्त: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
3 अगस्त: भारत बनाम बारबेडोस
4 अगस्त: साउथ अफ़्रीका बनाम क्वालीफ़ाइंग टीम
4 अगस्त: इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड
6 अगस्त: पहला सेमीफ़ाइनल
6 अगस्त: दूसरा सेमीफ़ाइनल
7 अगस्त: स्वर्ण पदक मैच : पहले और दूसरे सेमीफ़ाइनल की विजेता टीम के बीच
7 अगस्त: कांस्य पदक मैच : पहले और दूसरे सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीमों के बीच