मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

बेन स्टोक्स न्यज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में खेलेंगे

इंग्लैंड का मानना है कि इस प्रारूप में संन्यास से लौटने के बाद वह विश्व कप दल का भी हिस्सा होंगे

Ben Stokes grimaces as he arrives at Emirates Old Trafford, England vs Australia, 4th Ashes Test, Old Trafford, 5th day, July 23, 2023

स्टोक्स को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध आनेवाले सीरीज़ में दल में शामिल किया गया है  •  Clive Mason/Getty Images

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और 2019 वनडे विश्व कप विजेता बेन स्टोक्स ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के औपचारिक तौर पर वापस ले लिया है। अगले दो महीनों में इंग्लैंड अपने विश्व कप ख़िताब का बचाव भारत में करेगा और इस मुहीम के लिए अपने वनडे कमबैक के तहत स्टोक्स को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध आने वाले सीरीज़ में दल में शामिल किया गया है। 32 वर्षीय स्टोक्स ने पिछले साल कार्यभार प्रबंधन की चुनौती को स्वीकारते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला लिया था।

इंग्लैंड के लिए 2019 के वनडे फ़ाइनल और पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप फ़ाइनल में भी स्टोक्स ने दबाव को झेलते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके इस ओहदे को देखते हुए सीमित ओवर क्रिकेट के कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जॉस बटलर लगातार उन्हें फिर से सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में वापसी करने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने पुष्टि की है कि न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ के अलावा उन्हें स्टोक्स को भारत में विश्व कप की टीम में भी अहम हिस्सा बनने की पूरी उम्मीद है। इंग्लैंड अपने अभियान के शुरुआत में इसी विपक्ष से अहमदाबाद में 5 अक्तूबर को भिड़ेगा।

स्टोक्स अपने घुटने में चोट से जूझ रहे हैं और ऐसे में वह संभवतः विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में ही दिखेंगे। जोफ़्रा आर्चर फ़िलहाल अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। हालांकि इंग्लैंड को उम्मीद है कि वह विश्व कप के दूसरे चरण से उपलब्ध होंगे। ऐसे में सरी के गस ऐटकिंसन को मौक़ा मिला है, जिन्होंने पिछले सप्ताह हंड्रेड में ओवल इंविंसीबल्स के लिए 95 मील प्रति घंटे से गेंद डाली थी।

फ़िलहाल इंग्लैंड के ऑल-फ़ॉर्मैट सुपरस्टार हैरी ब्रुक को विश्व कप के प्लान से बाहर रखा गया है। जॉनी बेयरस्टो पिछले साल चोटिल होने के बाद पहली बार सीमित ओवर क्रिकेट खेलते दिखेंगे, इंग्लैंड ने जेसन रॉय पर साधारण 18 महीने के बावजूद भरोसा रखा है, तो वहीं भारतीय परिस्थितियों में जो रूट अपने स्पिन को खेलने के कौशल के चलते बहुमूल्य बन जाते हैं। ब्रुक को अपनी दावेदारी को पुनर्जीवित करने के लिए टी20 सीरीज़ में कमाल करना होगा।

इंग्लैंड वनडे स्क्वॉड: जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस ऐटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डाविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस ऐटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, डाविड मलान, आदिल रशीद, जॉश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड