BPL : भुगतान ना होने के चलते राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने नहीं खेला मैच
ESPNcricinfo को पता चला है कि राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों को अब तक कुल राशि का सिर्फ़ एक चौथाई ही भुगतान किया गया है जबकि अब तक उन्हें 75 फ़ीसदी राशि का भुगतान हो जाना चाहिए था
Ryan Burl ने बल्ले और गेंद दोनों से राजशाही के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है • Durbar Rajshahi
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।