मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

BPL : भुगतान ना होने के चलते राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने नहीं खेला मैच

ESPNcricinfo को पता चला है कि राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों को अब तक कुल राशि का सिर्फ़ एक चौथाई ही भुगतान किया गया है जबकि अब तक उन्हें 75 फ़ीसदी राशि का भुगतान हो जाना चाहिए था

Ryan Burl played another quickfire knock, Durbar Rajshahi vs Sylhet Strikers, BPL 2024-25, Chattogram, January 17, 2025

Ryan Burl ने बल्ले और गेंद दोनों से राजशाही के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है  •  Durbar Rajshahi

फ़्रैंचाइज़ी द्वारा भुगतान ना मिल पाने के चलते रविवार को दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने रंगपुर राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच ना खेलने का फ़ैसला किया। टॉस के दौरान जब टीवी कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने कप्तान तस्कीन अहमद से प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा तब उन्होंने खिलाड़ियों के नदारद रहने की पुष्टि की।
तस्कीन ने कहा, "हमारी टीम में आज चार से पांच बदलाव हैं क्योंकि एक भी विदेशी खिलाड़ी आज मैच नहीं खेल रहा है। सभी स्थानीय खिलाड़ी ही आज मैच खेल रहे हैं।"
BPL का नियम कहता है कि इस सीज़न किसी भी टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना होगा। टॉस के तुरंत बाद ही BCB ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि टूर्नामेंट की तकनीकी कमेटी ने सभी स्थानीय खिलाड़ियों को खिलाए जाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है जिसकी मांग दरबार राजशाही की ओर से की गई थी।
इस सीज़न राजशाही की टीम में मोहम्मद हारिस, रायन बर्ल, मार्क डेयल, मिगुएल कमिंस, अफ़ताब आलम और लाहिरू समराकून विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर शामिल हैं।
ESPNcricinfo को पता चला है कि अब तक फ़्रैंचाइज़ी द्वारा इन खिलाड़ियों को तय राशि से एक चौथाई राशि का ही भुगतान किया गया है जबकि अब तक इन खिलाड़ियों को 75 फ़ीसदी राशि का भुगतान किया गया है। फ़्रैंचाइज़ी ने स्थानीय खिलाड़ियों को भी भुगतान नहीं किया था जब तक कि उन्होंने दो सप्ताह पहले विरोध स्वरूप चट्टोग्राम में अभ्यास सत्र में हिस्सा ना लेने का फ़ैसला नहीं किया।
राजशाही के मालिक रहमान को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा था जब वह चट्टोग्राम के होटल का समय पर बिल का भुगतान नहीं कर पाए थे। टीवी रिपोर्ट्स में उनके कमरे के बाहर सुरक्षाकर्मी को दिखाया गया था और ऐसा दावा किया गया था कि जिस कार का वह उपयोग कर रहे थे उसे भी ज़ब्त कर लिया गया है।
रविवार को टीम ने ढाका में होटल बदला लेकिन मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान विदेशी खिलाड़ियों ने होटल में ही बने रहने का फ़ैसला किया।
राजशाही ने पिछले मैच में रंगपुर को हराया था और वह इस सीज़न रंगपुर को हराने वाली पहली टीम भी बनी थी। उस मैच में बर्ल प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर वह मैच बर्ल और हारिस ने खेला था। बर्ल रविवार के मैच से पहले राजशाही के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों दोनों ही सूची में शीर्ष तीन में शामिल थे।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।