मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

चैंपियंस ट्रॉफ़ी : इतिहास, भूगोल, कब, कहां, कैसे सब-कुछ

अगर कोई मैच धुलता है तो क्या होगा, मुक़ाबला टाई होने पर क्या सुपर ओवर भी खेला जाएगा?

The 2025 Men's Champions Trophy prize visits Auckland, January 16, 2024

अगर मैच टाई हुआ तो क्या होगा?  •  ICC

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 कब शुरू हो रहा है?

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025, 19 फ़रवरी से मेज़बान पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में होने वाले मैच से शुरू हो रहा है। फ़ाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। आप यहां पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं

पिछला चैंपियंस ट्रॉफ़ी हुए काफ़ी समय हो गया। है, ना?

हां, पिछला चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 में इंग्लैंड में हुआ था, जहां पर फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ख़िताब जीता था। यहां आप सभी विजेताओं की सूची देख सकते हैं

इतने लंबे समय बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्यों?

1998 में इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी और 2009 तक यह हर दो साल पर खेला जाता था। इसके बाद यह हर चार साल पर होने लगा। 2021 में भारत इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करने वाला था, लेकिन उसी साल T20 विश्व कप होने के कारण इसे टाल दिया गया। ध्यान रहे कि यह कोरोना का भी समय था।

इस बार का मेज़बान पाकिस्तान है?

हां, लेकिन कहानी इससे बड़ी है। भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हाइब्रिड मॉडल अपनाकर भारत के मैच दुबई भेजने पड़े। पाकिस्तान लेग के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। कराची के नेशनल स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पुनर्निर्माण और नवनिर्माण का काम चल रहा है और इस काम में देरी भी हो चुकी है। हालांकि पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाले सीरीज़ के दौरान यह देखा जाएगा कि क्या ये स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हैं?

उद्घाटन समारोह कहां होगा?

16 फ़रवरी को PCB लाहौर में एक समारोह आयोजित करेगा। हालांकि इस दौरान कप्तानों का फ़ोटोशूट और प्रेस कॉन्फ़्रेंस नहीं होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

भारत मेज़बान देश में क्यों नहीं जा रहा, जब सब जा रहे हैं?

दोनों देशों में राजनीतिक तनाव के कारण। आख़िरी बार 2008 एशिया कप के लिए भारत अपने पड़ोसी देश में गया था। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान ICC टूर्नामेंट खेलने भारत आता रहा है। 2023 के वनडे विश्व कप में भी ऐसा हुआ था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है कि 2028 तक ICC टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान, भारत नहीं आएगा और ऐसे मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे।

अंतिम बार पाकिस्तान में कौन सा ICC टूर्नामेंट हुआ था?

1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप की मेज़बानी की थी। 2008 का चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी पाकिस्तान में आयोजित होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों से 2009 में यह साउथ अफ़्रीका में खेला गया।

क्या भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला भी होगा?

हां, भारत और पाकिस्तान दोनों एक ग्रुप में हैं और 23 फ़रवरी को दुबई में यह मुक़ाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान ने तीन जबकि भारत ने दो मुक़ाबले एक-दूसरे के ख़िलाफ़ जीते हैं।

कुल कितनी टीमें भाग ले रही है?

2017 की ही तरह कुल आठ टीमें। बस फ़र्क इतना है कि श्रीलंका की जगह इस बार अफ़ग़ानिस्तान ने क्वालिफ़ाई किया है। ग्रुप ए में भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड हैं।

क्वालिफ़िकेशन कैसे हुआ?

मेज़बान होने के कारण पाकिस्तान ने सीधा क्वालिफ़ाई किया, जबकि बाक़ी के सात देशों का निर्णय 2023 वनडे विश्व कप के अंकों के आधार पर हुआ। नौवें और दसवें स्थान पर होने के कारण श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्वालिफ़ाई नहीं कर सके, जबकि वेस्टइंडीज़ तो 2023 विश्व कप भी हिस्सा नहीं था।

वेस्टइंडीज़ का क्या हुआ?

वेस्टइंडीज़ 2023 विश्व कप के लिए नहीं क्वालिफ़ाई कर पाया था, इसलिए वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी हिस्सा नहीं है। ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड भी भले ही ICC के पूर्ण सदस्य देश हैं, लेकिन वे भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे।

इस टूर्नामेंट का फ़ॉर्मेट क्या है?

हर टीम अपने ग्रुप से एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी।
अगर भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो उनका सेमीफ़ाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की दशा में उनका मैच 5 मार्च को लाहौर में होगा।
9 मार्च को लाहौर में फ़ाइनल में खेला जाएगा। हालांकि भारत अगर फ़ाइनल में पहुंचता है तो फ़ाइनल दुबई में होगा।

अगर कोई मैच टाई होता है, तो क्या होगा?

अगर इसट टूर्नामेंट में कोई मैच टाई होता है, तो मुक़ाबला सुपर ओवर में जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई होता है, तो फिर से सुपर ओवर होगा।

नॉकआउट मैचों के लिए क्या रिज़र्व डे भी है?

हां, दोनों सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे है। रिज़र्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर पिछले दिन समाप्त हुआ था। नॉकआउट मैचों में DLS लागू करने के लिए दूसरी पारी में कम से कम 25 ओवर होने चाहिए। हालांकि ग्रुप मुक़ाबलों के दौरान ओवरों का यह आंकड़ा सिर्फ़ 20 ओवर होगा।

फिर भी मैच धुलता है तो क्या होगा?

सेमीफ़ाइनल में अगर किसी मैच का परिणाम रिज़र्व डे पर भी नहीं निकलता है तो अंकों या नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप की बेहतर टीम फ़ाइनल में जाएगी। अगर फ़ाइनल मैच धुलता है, तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफ़ी साझा होगी।

ऐसा पहले कभी हुआ है?

2002 में भारत और मेज़बान श्रीलंका के बीच ट्रॉफ़ी साझा हुई थी क्योंकि फ़ाइनल धुल गया था। तब भी रिज़र्व डे था, लेकिन तब के नियमों के अनुसार रिज़र्व डे पर नया मैच शुरू हुआ था। श्रीलंका ने दोनों दिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे 20 ओवर खेले थे, लेकिन बारिश के कारण दोनों दिन दूसरी पारी का 10 ओवर भी नहीं हो पाया था।

अंत में जनता यह मैच कहां देख पाएगी?

भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। इसके अलावा ESPNcricinfo हिंदी पर भी आप गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री के साथ-साथ टेक्स्ट और वीडियो फ़ॉर्मैट में आप मैच का कवरेज़ देख-सुन सकेंगे।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।