चोटिल आकाश दीप मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर
उनकी अनुपस्थिति में भारत के पास अनकैप्ड अंशुल कम्बोज और प्रसिद्ध कृष्णा के विकल्प
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Jul-2025 • 6 hrs ago
Akash Deep चौथे टेस्ट से बाहर • AFP/Getty Images
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि आकाश दीप ओल्ड ट्रैफ़र्ड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच के लिए समय पर पूरी तरह से फ़िट नहीं हो पाए हैं। उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कमर में चोट लगी थी। टेस्ट से दो दिन पहले मोर्ने मोर्कल को वह गेंदबाज़ी करते दिखे थे लेकिन नेट्स पर नहीं। उनकी जगह अंशुल कम्बोज या प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जाएगा।
भारत ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि यह जसप्रीत बुमराह द्वारा इस सीरीज़ में खेले जाने वाले तीन संभावित टेस्ट मैचों में से यह तीसरा होगा। इसलिए भारत को आखिरी दिन प्रसिद्ध और अनकैप्ड कम्बोज के बीच चयन करना होगा।
गिल ने कहा कि कम्बोज डेब्यू के क़रीब हैं, लेकिन उन्होंने प्रसिद्ध की संभावना को भी ख़ारिज नहीं किया। प्रसिद्ध को पहले दो टेस्ट मैचों में अपनी गुडलेंथ से हटकर सपाट पिचों पर शॉर्ट बॉलिंग करने को कहा गया था। गिल ने कहा, "वह [कम्बोज] डेब्यू के बहुत क़रीब हैं। कल हम देखेंगे कि उनमें और प्रसिद्ध में से कौन प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएगा।"
कम्बोज की बल्लेबाज़ी भी एक अहम कारक हो सकती है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी औसत 16.20 की है और वह गेंद को ज़ोरदार तरीके से मारने में सक्षम हैं। उन्होंने 24 मैचों में 22 छक्के लगाए हैं और 100 गेंदों पर 73.08 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। प्रसिद्ध ने प्रथम श्रेणी मैचों में 8.6 की औसत से सिर्फ़ 198 रन बनाए हैं।
गिल ने दोहराया कि उन्हें टीम के किसी भी खिलाड़ी के अंतिम एकादश में जगह बनाने पर पूरा भरोसा है। गिल ने कम्बोज के बारे में कहा, "वह जिस तरह का कौशल लेकर आते हैं, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम इस टीम में चाहते हैं और वह इसलिए टीम में हैं क्योंकि हमें विश्वास है कि वह हमें मैच जिता सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दूसरे टेस्ट मैच में भी जब आकाश दीप को टीम में लाया गया था, तो बहुत से लोगों के मन में सवाल थे कि उन्हें क्यों लाया गया है, लेकिन असल में यह हमारी टीम का विश्वास है कि टीम में आने वाला कोई भी खिलाड़ी हमारे लिए मैच जिता सकता है।"
भारत को केवल तीसरे तेज़ गेंदबाज़ को चुनने का ही फ़ैसला नहीं करना है। पिछले दो मैचों में उनका चौथा तेज़ गेंदबाज़ नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण सीरीज़ से ही बाहर हो गए हैं। भारत उनकी जगह बी साई सुदर्शन के रूप में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ को उतारने के लिए तैयार है, जिससे परिस्थितियों की मांग होने पर वाॅशिंगटन सुंदर की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल करने की गुंजाइश बन जाएगी।
दो दिन पहले परिस्थितियां सीम के अनुकूल नहीं दिख रही थीं, जैसा कि आप बारिश से प्रभावित मैनचेस्टर में उम्मीद करते हैं, लेकिन गिल ने कहा कि एक और दिन बूंदाबांदी और इसके परिणामस्वरूप पिच को ढकने से सीम गेंदबाज़ी को मदद मिल सकती है।
गिल ने कहा, "जब मैंने कल विकेट देखा, तो उसमें नमी ज़्यादा नहीं दिख रही थी। लेकिन अब मौसम को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि विकेट से नमी सूखने की ज़्यादा संभावना है। इसलिए मुझे लगता है कि गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी ज़्यादा मदद मिलेगी और आम तौर पर, इस मैदान पर यह बाक़ी मैदानों के मुक़ाबले थोड़ा तेज़ होता है। यहां थोड़ी ज़्यादा गति और उछाल है।"
अगर सुदर्शन वापस आते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि करुण नायर कहां बल्लेबाज़ी करेंगे। पहले टेस्ट में, जब दोनों खेले थे तो सुदर्शन ने तीसरे और नायर ने छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी। उसके बाद नायर ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन तीन टेस्ट मैचों में अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए हैं। गिल ने नायर के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया।
गिल ने कहा, "हमें लगता है कि करुण अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। पहले मैच में, वह इस नंबर पर नहीं खेले थे। जब कोई खिलाड़ी इस तरह की सीरीज़ में वापसी करता है, तो यह मुश्किल होता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बल्लेबाज़ी में कोई समस्या है। मुझे लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। कभी-कभी यह लय हासिल करने के बारे में भी होता है। एक बार जब आप अपना अर्धशतक बना लेते हैं, तो आप अपनी लय में वापस आकर कुछ बड़े रन बना सकते हैं। दुर्भाग्य से अभी तक उनके साथ ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह इसे बदल पाएंगे।"
गिल ने पुष्टि की कि ऋषभ पंत उंगली की चोट से उबर चुके हैं और इस मैच में विकेटकीपिंग के लिए तैयार हैं।
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (c), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जाडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज।