टेस्ट टीम में पहली बार चुने गए यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा बाहर
वनडे टीम में मुकेश कुमार अनकैप्ड खिलाड़ी तो ऋतुराज की भी हुई वापसी
शशांक किशोर
23-Jun-2023
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जुलाई में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को भारत की वनडे टीम में दोबारा बुलावा आया है। जांघ में चोट के कारण रिहैब कर रहे केएल राहुल की जगह सैमसन को टीम में चुना गया है और 17 सदस्यीय टीम में उनके साथ दूसरे विकेटकीपर इशान किशन होंगे। दूसरी ओर टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा का पत्ता साफ़ हो गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे को दोबारा से उप कप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार टेस्ट टीम में पहली बार चुने गए हैं।
पिछले साल अक्तूबर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एकमात्र वनडे खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में चुना गया है, वहीं अनकैप्ड मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा हैं। जो भी खिलाड़ी वनडे विश्व कप की योजनाओं में हैं उनमें से अधिकतर इस टीम का हिस्सा हैं।
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे टीम का हिस्सा रहे राहुल और शमी के अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में स्पिन ऑलराउंडरों की भूमिका में रवींद्र जाडेजा और अक्षर पटेल होंगे।
गायकवाड़, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद रिज़र्व ओपनर के तौर पर चुने गए हैं। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (उप कप्तान) टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ होंगे।
भारत के पास उंगलियों के स्पिनर जाडेजा और अक्षर के अलावा कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल भी होंगे। ऐसे में स्पिनर विकल्प को चुनना थोड़ा मुश्किल होगा।
हालांकि भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज के साथ तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जयदेव उनादकट, मुकेश और उमरान मलिक निभाएंगे।
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वहीं टेस्ट टीम की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि पिछले टेस्ट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उप कप्तान बना गया है। यशस्वी जायसवाल और मुकेश इस टीम में नए चेहरे हैं। वहीं केएस भरत ने भी टीम में बतौर विकेटकीपर अपनी जगह पक्की रखी है। वहीं उमेश यादव को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके पुजारा•Getty Images
इसका मतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में 14 और 27 रन बनाने वाले 35 वर्षीय पुजारा की जगह जून में नंबर तीन पर नया बल्लेबाज़ दिखेगा। 2023-25 की डब्ल्यूटीसी चक्र में यह स्थान जायसवाल या गायकवाड़ ले सकते हैं।
ओवल में भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले रहाणे टीम में जगह नाने में क़ामयाब रहे हैं। अन्य सदस्यों में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे तो अधिकतर खिलाड़ी वही हैं जो डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में खेले थे। 2021 गाबा टेस्ट में खेलने के बाद नवदीप सैनी कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उन्हें भी टीम में जगह मिली है।
लंदन जाने वाले खिलाड़ियों में जायसवाल, मुकेश और गायकवाड़ बैकअप खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे लेकिन गायकवाड़ ने शादी के कारण नाम वापस ले लिया था। वहीं जायसवाल और मुकेश अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, वहीं गायकवाड़ भारत के लिए 10 सीमित ओवर के मैच खेल चुके हैं। पिछला वनडे उन्होंने अक्तूबर में पिछले साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था।
गायकवाड़ का महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी औसत 28 मैचों में छह शतक के साथ 42.19 का है। उनकी तक़नीक ने टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है, जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली।
जायसवाल ने मुंबई के लिए खेलते हुए 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 की औसत से रन बनाए हैं। अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच ईरानी कप में उन्होंने शेष एकादश के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ दो पारियों में 213 और 144 रन बनाए थे। दोनों पारियों का यह कुल स्कोर ईरानी कप में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है। जायसवाल न केवल ओपन कर सकते हैं बल्कि ज़रूरत पड़ने पर नंबर तीन पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
मुकेश बंगाल के लिए खेलते हैं और 30 वर्ष के तेज़ गेंदबाज़ को उनकी लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता है। बंगाल की टीम जो पिछले तीन में से दो रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल खेली है उसमें मुकेश का अहम योगदान रहा है। वह टेस्ट रडार पर थे और पिछले दो सीज़न में हर भारत ए के दौरे की टीम में शामिल थे। उनक नाम 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट हैं।
जसप्रीत बुमराह, राहुल और श्रेयस अय्यर अभी भी चोटों से उबर रहे हैं, वहीं ऋषभ पंत अभी रिहैब पर हैं, जिसकी वजह से भरत और इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
भारत को वेस्टइंडीज़ के दौरे पर अपना पहला टेस्ट डोमिनिका में 12 जुलाई से खेलना है। इसके बाद 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत ने 2019 में अपनी इस दौरे पर पिछली टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीती थी।
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर), नवदीप सैनी।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।