News

प्ले ऑफ़ के समीकरण : राजस्थान, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता को अंतिम चार में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

इसमें से कोई भी टीम अभी तक प्ले ऑफ़ में नहीं पहुंची है, लेकिन चेन्नई की संभावनाएं सबसे अधिक हैं

प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए धोनी और सैमसन को अभी बहुत काम करना होगा  BCCI

राजस्थान रॉयल्स

Loading ...

मैच 12, अंक 12, नेट रन रेट 0.633

शेष : बेंगलुरु (होम), पंजाब (अवे)

कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मैच में जीत हासिल कर राजस्थान रॉयल्स ने जीत की पटरी पर वापसी की। हालांकि अभी उनके पास आराम करने का समय नहीं है। अगर उन्हें रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ मैच में हार मिलती है, तो उनके पास अधिकतम सिर्फ़ 14 अंक हो सकते हैं। 14 अंक होने के बाद उन्हें प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना होगा।

फ़िलहाल कि अंक तालिका को देखते हुए पांच टीमें कम से कम 15 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती है, ऐसे में राजस्थान प्ले ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगा। राजस्थान का नेट रन रेट फ़िलहाल 0.633 है, जो कि फ़िलहाल सिर्फ़ गुजरात टाइटंस से कम है। अगर क्वालिफ़िकेशन के लिए नेट रन रेट की ज़रूरत पड़ती है, तो राजस्थान को निश्चित रूप से फ़ायदा हो सकता है।

वहीं राजस्थान अगर अपने बाक़ी बचे दोनों मैच जीत लेता है, तब लगभग निश्चित हो जाएगा कि वे क्वालीफ़ाई करें। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उनके दो मुक़ाबले बेंगलुरु और पंजाब से होने हैं और इन दोनों टीमों को भी 16 अंकों तक पहुंचने के लिए अपने सभी मुक़ाबले जीतने होंगे। यह संभव है कि राजस्थान और मुंबई को चौथे स्थान के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है, अगर शीर्ष तीन की तीनों टीमें गुजरात, लखनऊ और चेन्नई 16 अंकों से अधिक अंक प्राप्त करती हैं। ऐसे में राजस्थान का पॉज़िटिव नेट रन रेट उनके काम आ सकता है, जो कि मुंबई के निगेटिव रन रेट (-0.117) से कहीं अधिक है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मैच 11, अंक 10, नेट रन रेट -0.345

शेष: राजस्थान (अवे), हैदराबाद (अवे), गुजरात (होम)

जो हाल राजस्थान का है, वही हाल बेंगलुरु का भी है। उन्हें भी 16 अंक प्राप्त करने के लिए अपने हर मैच जीतने हैं। हालांकि उन्हें अपना निगेटिव रन रेट -0.345 भी सुधारना होगा। अगर बेंगलुरु को रविवार के मुक़ाबले में हार मिलता है, तो वे निश्चित रूप से बाहर हो जाएंगे, भले ही इसके बाद वे अपना आख़िरी दो मुक़ाबला जीते और 14 अंकों पर समाप्त करें। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गुजरात, चेन्नई और मुंबई पहले ही 14 अंकों तक पहुंच गए हैं, वहीं लखनऊ या राजस्थान भी इस जादुई आंकड़े तक पहुंच सकते हैं और उनका पॉज़िटिव रन रेट उन्हें बेंगलुरु से आगे रखेगा।

अगर बेंगलुरु अपने तीनों मुक़ाबले जीत भी जाता है, तब भी उसका क्वालिफ़िकेशन तय नहीं है, क्योंकि गुजरात, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब, ये सभी टीमें 16 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स

मैच 12, अंक 15, नेट रन रेट 0.493

शेष मैच: कोलकाता (होम), दिल्ली (अवे)

कोलकाता के ख़िलाफ़ जीत चेन्नई को प्ले ऑफ़ में पहुंचा देगी, अगर वे रविवार को हारते भी हैं तो भी वे अपना अंतिम मैच जीतकर 17 अंकों तक पहुंच सकते हैं। हालांकि अगर वे अपने दोनों मैच हारते हैं तो उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स

मैच 12, अंक 10, नेट रन रेट -0.357

शेष: चेन्नई (अवे), लखनऊ (होम)

कोलकाता अगर अपना बाक़ी बचे दो मैच जीतता है, तो भी वह सिर्फ़ 14 अंकों तक पहुंच पाएगा और उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। उनके लिए अच्छा रहेगा कि शीर्ष पर चल रही गुजरात की टीम अपने बाक़ी के बचे दोनों मैच जीत ले, बेंगलुरु, राजस्थान को हरा दे और फिर अपना आख़िरी दो मैच हार जाए, वहीं लकनऊ और राजस्थान अपना दोनों मैच हार जाए और पंजाब भी दिल्ली के ख़िलाफ़ बुधवार को होने वाला मुक़ाबला हार जाए। ऐसे में गुजरात, चेन्नई और मुंबई क्वालीफ़ाई कर जाएंगे, वहीं कोलकाता और पंजाब 14 अंकों के साथ चौथे स्थान के लिए संघर्ष करेगी। तब नेट रन रेट काम में आएगा, जो दोनों के लिए फ़िलहाल लगभग बराबर और निगेटिव में है।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadDeccan ChargersMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndiaKKR vs RRIndian Premier League

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स ए़डिटर हैं. @rajeshstats