शतक पूरा कर लिया है यशस्वी जायसवाल ने, कमाल की बल्लेबाजी यहां पर, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, गैप में निकाला है चौका
KKR vs RR, 56वां मैच at कोलकाता, IPL 2023, May 11 2023 - मैच का परिणाम
चलिए विवेक को और मुझे दीजिए इजाजत। कल फिर होगी आप सभी से मुलाकात, शुभ रात्रि।
यशस्वी जयसवाल, प्लेयर ऑफ द मैच हमेशा ऐसा ही लगता है कि अच्छा ही खेलूं। हमेशा ऐसा नहीं होता कि मैं ऐसा ही खेल सकूंगा। मैं अपने गेम पर विश्वास करता हूं। मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं, यही मेरा गोल है। रन आउट के बारे में कहूं तो यह ऐसा होता है लेकिन किन तब भी यही चाहता हूं कि मैं सभी बड़े प्लेयर के साथ खेलूं और इससे ही मुझे आत्मविश्वास मिलता है।
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा था। मैं जानता था कि वह यशस्वी बहुत अच्छी गेंदबाजी तर सकता है और वह इसी तरह की पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहा था। चहल बहुत समझदार है कि हमें कहां गेंद करनी थी। अच्छा लगा कि वे जिस तरह से गेंदबाज कर रहे थे। वहीं जॉब बटलर जैसा इंसान हमारे ड्रेसिंग रूम में हो तो वह अच्छा ही होता है।
नितीश राणा, केकेआर के कप्तान : पार स्कोर, 180 का विकेट यह, हमने बल्लेबाजी में गलती की है और दो अंक खोने में हमारी ही गलती है। दुनिया मुझे भी पार्ट टाइम बोलती है लेकिन आज उनका दिन था और जिस तरह की उन्होंने बल्लेबाजी की है वह तो शानदार था।
पैरों पर मारने की कोशिश लेकिन गेंद सीधा पैरों पर ही थी, रूम बनाया था वहां पर, संपर्क नहीं सीधा पैड पर लगी गेंद
लेग स्टंप पर फुलर, मिडविकेट की ओर धकेलने की कोशिश में डीप कवर पर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ, गुगली उतरी और तेजी से दूर चली गई। यशस्व ने इसे पार करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए
रिवर्स स्वीप भी देखने को मिल गया है, और कितने शॉट यशस्वी के देखने होंगें, कमाल का शॉट यह भी
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट पर सिंगल चुराया
पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, कदमों का इस्तेमाल, लेकिन मिस किया कीपर और बल्लेबाज ने भी
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, ऑफ साइड में आसानी से सिंगल मिल गया है
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, कट का प्रयास लेकिन चूके
ऑफ स्टंप की लेंथ बॉल को पंच किया है लांग ऑन पर
छक्का निकाल लिया है इस बार, लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, आसानी से छक्का लगा दिया है
लेंथ बॉल, लांग ऑफ की ओर धकेला है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, पुल कर दिया है आसानी से डीप मिडविकेट पर
एक और छक्का लगाया है, मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की दिशा में उठाकर मारा है एक और बेहतरीन शॉट
छक्का आया है यहां पर एक और, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, गेंदबाज के सिर के ऊपर से मार दिया है यह शॉट
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल चुराया
कदमों का इस्तेमाल, लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ डाली लेकिन पैड अड़ाकर रोक दिया
मिडिल स्टंप पर ओवर पिच, वाइड लांग ऑन पर सिंगल ही मिलेगा
पांचवे स्टंप पर लेंथ बॉल, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है, लंबा छक्का
लांग आन की ओर खेला है, फील्डर मौजूद वहां पर
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 11 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | रॉडनी टकरDRS |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 14 • RR 151/1
RR की 9 विकेट से जीत, 41 गेंद बाकी