मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

कोलकाता और राजस्थान को प्लेऑफ़ में प्रवेश पाने के लिए क्या करना होगा?

कोलकाता के पास दो होम गेम बचे हैं जबकि राजस्थान के पास सिर्फ़ एक होम गेम बचा है

Rinku Singh and Shardul Thakur celebrate a thrilling win, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, IPL 2023, Kolkata, May 8, 2023

मोमेंटम के लिहाज़ से कोलकाता बेहतर स्थिति में है  •  Associated Press

राजस्थान रॉयल्स
मैच : 11, अंक : 10, नेट रनरेट : 0.388
बचे हुए मैच : कोलकाता (बाहर), बेंगलुरु (घर पर), पंजाब (बाहर)
कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 11, अंक : 10, नेट रनरेट : -0.079
बचे हुए मैच : राजस्थान (घर पर), चेन्नई (बाहर), लखनऊ (घर पर)
अंक तालिका में भले ही राजस्थान और कोलकाता ने अपने 11 मैचों में बराबर 10 अंक हासिल किए हैं लेकिन मोमेंटम के लिहाज़ से यह दोनों ही टीम अलग परिस्थितियों में हैं। राजस्थान ने अपने छह मैचों में से पांच हारे हैं जबकि कोलकाता अपने पिछले चार मैचों में से तीन जीतकर आ रही है।
इसके साथ ही दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुक़ाबले में अंतिम गेंद चेज़ का सामना करना पड़ा। हालांकि एक तरफ़ जहां राजस्थान सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ एक जीता हुआ मैच हार गई तो वहीं पंजाब के ख़िलाफ़ रिंकू सिंह ने नतीजा अपनी टीम के पक्ष में झुका दिया।
गुरुवार को जो भी टीम हारेगी उसका प्लेऑफ़ में पहुंचने का रास्ता कठिन हो जाएगा। हारने वाली टीम अधिकतम 14 अंक हासिल करने की स्थिति में ही रह जाएगी और ऐसे में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
हालांकि 16 अंक अर्जित कर लेना भी प्लेऑफ़ में प्रवेश पाने की गारंटी नहीं है क्योंकि नेट रनरेट का पेंच फंसने की भी संभावना है। रनरेट के मामले में राजस्थान की स्थिति बेहतर है लेकिन इसके लिए उन्हें अपने खाते में अंक भी जोड़ने होंगे।
एक तरफ़ जहां राजस्थान के पास अच्छे नेट रनरेट होने का फ़ायदा है तो वहीं कोलकाता के पास भी दो होम गेम हैं। वहीं राजस्थान को अब बस एक ही मुक़ाबला अपने घर पर खेलना है। हालांकि यह भी दिलचस्प है कि यह दोनों ही टीम अब तक घरेलू परिस्थिति का फ़ायदा नहीं उठा पाई हैं। कोलकाता ने घर पर खेले पांच मुक़ाबले में से दो में ही जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान भी घर पर छह में से दो मुक़ाबले ही जीत पाई है।
इस समय दोनों ही टीम टूर्नामेंट के उस मुहाने पर खड़ी हैं कि उनकी एक भी ग़लती उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं।