KKR vs RR रिपोर्ट कार्ड : आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल की टीम ने बटोरे कितने अंक?
चहल ने चौका लगाकर आईपीएल गेंदबाज़ी की कौन सी बुलंदी छुई ?
विवेक शर्मा
11-May-2023
कोलकाता में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को नौ विकेट से रौंद दिया। मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने 98 रनों की तूफ़ानी पारी के साथ ही सिर्फ़ 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ अर्धशतक ठोक डाली। वहीं युज़वेंद्र चहल ने विकेटों का चौका लगाकर पर्पल कैप जीती और 187 विकेटों के साथ आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए। इस जीत के राजस्थान अंक तालिका में 12 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
कोलकाता (b) - रहमानउल्लाह गुरबाज़ और जेसन रॉय सस्ते में लौट गए। कप्तान नितीश राणा ने वेंकटेश अय्यर के साथ 48 रनों की साझेदारी की। राणा ने 22 रन जोड़े। अय्यर एक छोर संभाले रखा और चार छक्कों और दो चौकों के साथ 57 रन बनाए। ना रसल का बल्ला चला ना रिंकू सिंह का। 14 ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 110 रन का स्कोर 20 वें ओवर तक आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 149 तक ही पहुंच सका।
राजस्थान (A+) - यशस्वी ने एक बार फिर बल्ले से विस्फ़ोटक पारी खेली और महज़ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और साथ ही आगे बढ़ते हुए नाबाद 98 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और पांच छक्के जमाए। कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन जोड़े जिसमें पांच छक्के शामिल थे और दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। बल्लेबाज़ी इतनी तूफ़ानी थी कि 41 गेंद बाकी रहते हुए राजस्थान ने 150 का लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की।
गेंदबाज़ी
राजस्थान (A)- ट्रेंट बोल्ट ने आते ही सलामी जोड़ी को वापस लौटाया तो चहल ने नितिश , वेंकटेश , शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह जैसे चार अहम बल्लेबाज़ों को अपनी फ़िरकी का शिकार बनाया। आसिफ़ ने रसल का महत्वपूर्ण विकेट लिया। सभी गेंदबाज़ काफी किफ़ायती रहे और सिर्फ तीन अतिरिक्त रन दिए। कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज़ सिर्फ़ आठ-आठ चौके और छक्के लगा सके।
कोलकाता(B)- कोलकाता के किसी भी गेंदबाज़ को कोई विकेट नहीं मिला। पहले ओवर में आए कप्तान नितिश राणा ने 26 रन दे दिए और वहीं से मैच का मोमेंटम राजस्थान की ओऱ मुड़ गया। कम स्कोर डिफेंड करते हुए भी गेंदबाज़ों ने पांच अतिरिक्त रन दिए, साथ ही 10 छक्के और 14 चौके भी दिए।
फ़ील्डिंग
राजस्थान (A)- फ़ील्डिंग शुरू से ही चुस्त दिखी। हेटमायर ने दो महत्वपूर्ण और मुश्किल कैच लपके। तो संदीप शर्मा ने भी गुरबाज़ का कैच डाईव लगाकर लपका। मैदानी फ़ील्डिं ग के दौरान डाइव लगाकर चौके रोकने में सभी ने समर्पण दिखाया। बोल्ट, रूट और अश्विन ने भी हाथ आए कैच कस कर पकड़े।
कोलकाता (B)- आंद्रे रसल का शानदार थ्रो जॉस बटलर को आउट करने में क़ामयाब रहा लेकिन इसके अलावा मैदानी फ़ील्डिंग प्रभावी नहीं दिखी। विकेट की पीछे गुरबाज़ से स्टंपिंग भी छूटी और कई बार ओवर थ्रो के रन भी गंवाना पड़े। कुल मिलाकर मैदान पर असरदार प्रदर्शन नहीं रहा।
रणनीति
कोलकाता (B)- कप्तान नीतिश ने पहले ओवर में गेंदबाज़ी संभाली और ये रणनीतिक रुप से काफी कमज़ोर फै़सला रहा और यही मैच भी पलटता हुआ दिखाई दिया। इंपैक्ट प्लेयर के रुप में वेंकटेश की जगह सुयश शर्मा आए जिन्होंने सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी की लेकिन अन्य गेंदबाज़ों के पास रणनीति के रुप में कुछ भी प्रभावी नहीं रहा।
राजस्थान (A+)- यशस्वी का इंपैक्ट इतना ज़्यादा रहा कि राजस्थान को किसी इंपैक्ट प्लेयर की ज़रूरत नहीं पड़ी। गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग के दौरान भी टीम के हौसले काफ़ी बुलंद दिखाई दिए और केकेआर की बल्लेगबाज़ी के दौरान राजस्थानन ने कम से कम 25 से 30 रन बचाए।