मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : सबसे तेज़ आईपीएल अर्धशतक के अलावा यशस्वी जायसवाल ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए?

आईपीएल के किसी सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाला अनकैप्ड खिलाड़ी कौन है?

187 - कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ युज़वेंद्र चहल ने चार विकेट झटक कर आईपीएल इतिहास में सबसे विकेट लेने गेंदबाज़ के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया। चहल के नाम आईपीएल में 187 विकेट हैं। इससे पहले आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वह 183 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त तौर पर पहले पायदान पर थे।
13 - 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर यशस्वी जायसवाल आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड के एल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। दोनों ने ही 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। राहुल ने 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स जबकि कमिंस ने पिछले साल मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ यह रिकॉर्ड क़ायम किया था।
3 - यशस्वी के 13 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक की तुलना में टी20 प्रारूप में सिर्फ़ तीन अर्धशतक 13 गेंदों से कम में बनाए गए हैं। 2007 में युवराज सिंह, 2016 में क्रिस गेल और 2018 में हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने महज़ 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
2.5 - टीम की पारी के 2.5 ओवर पर यशस्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया जोकि आईपीएल में किसी बैटर का पारी के दौरान सबसे जल्दी आया अर्धशतक भी है। हालांकि राहुल ने भी 2018 में पंजाब किंग्स की पारी के 2.5 ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था।
13.1 - कोलकाता के ख़िलाफ़ राजस्थान ने 13.1 ओवर में ही 150 का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह आईपीएल इतिहास में 150 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करने में दूसरा सबसे तेज़ सफल रन चेज़ है। डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 12 ओवर में 155 का लक्ष्य हासिल किया था।
26 - यशस्वी ने नितीश राणा के ओवर में 26 रन बटोरे जोकि आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा पहला ओवर है। इससे पहले 2021 के सीज़न में पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़कर 24 रन बटोरे थे। यशस्वी विराट कोहली के बाद आईपीएल में पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़ने वाले इक़लौते बल्लेबाज़ हैं।
1 - राजस्थान ने अपनी पारी में 50 रन पूरे करने के लिए 2.4 ओवर लिए, जोकि आईपीएल इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज़ 50 रन के मामले में दूसरे नंबर पर है। इससे पहले 2011 में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोच्चि टस्कर्स केरला के ख़िलाफ़ महज़ 2.3 ओवर में अपनी पारी के 50 रन पूरे किए थे।
3 - चहल ने इस सीज़न में तीसरी बार एक पारी में चार विकेट झटके। वह ऐंड्रू टाई के बाद आईपीएल के किसी सीज़न में तीन या उससे अधिक बार एक पारी में चार विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं। आईपीएल में चहल ने सात बार एक पारी में चार विकेट झटके हैं, जोकि संयुक्त तौर पर अव्वल है।
575 - इस आईपीएल में यशस्वी ने अब तक 575 रन बना दिए हैं। यह किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी द्वारा आईपीएल के किसी सीज़न में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इशान किशन के नाम था, जिन्होंने 2020 के सीज़न में 516 रन बनाए थे। यशस्वी आईपीएल के किसी सीज़न में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ़ शॉन मार्श से पीछे हैं। मार्श ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 616 रन बनाए थे।