मैच (16)
आईपीएल (3)
BAN v IND (W) (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
WT20 Qualifier (4)
ख़बरें

कोहली : 'इसे मुफ़्त का तोहफ़ा कहा जाता है'

"हमें अपने खेलने के तरीक़े पर गर्व है और आज हम अपने स्तर के अनुसार नहीं खेले और ऐसा स्वीकार करने में हमें कोई शर्म नहीं है"

केकेआर से हार के बाद कोहली ने निराशा जताई  •  Associated Press

केकेआर से हार के बाद कोहली ने निराशा जताई  •  Associated Press

बुधवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 21 रनों की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने हार को "मुफ़्त का तोहफ़ा" करार दिया। साथ ही मैदान पर हुई सभी चूकों के बाद विराट ने माना कि वे "हारने के हक़दार" थे। बेंगलुरु में हुए इस मैच में विराट, फ़ाफ़ डुप्लेसी की जगह कप्तानी की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे।
कोहली ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमने मैच उनके हाथों में दे दिया।' "हम हारने के लायक ही थे क्योंकि हम मैदान पर पेशेवर नहीं थे। गेंदबाज़ों ने अच्छी जगहों पर गेंदबाज़ी की, लेकिन हम मौक़ों को भुना नहीं पाए। टी20 क्रिकेट में इसे आप मुफ़्त का तोहफ़ा कहते हैं और हमने सचमुच उन्हें जीत दिला दी। जो कि मेरे लिए आदर्श नहीं है क्योंकि हम अपने खेलने के तरीक़े पर गर्व करते हैं और आज रात हम अपने स्तर के अनुसार नहीं खेल पाए और इसे स्वीकार करने में हमें कोई शर्म नहीं है। कुछ अहम लम्हों पर मिले मौक़ों को हम भुना नहीं पाए। चार-पांच ओवरों की ऐसी अवधि थी, जहां हमने मौक़े गंवाए जिसकी वजह से हमें लगभग 25 से 30 रनों का नुकसान हुआ।"
केकेआर के कप्तान नितीश राणा को 13वें और 15वें ओवर में दो जीवनदान मिले और उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 48 रन बना डाले। इसमें से पहला मौक़ा तब आया जब वह 5 रन पर थे, और मोहम्मद सिराज ने उन्हें विजयकुमार वैशाख की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर ड्रॉप किया। एक ओवर बाद सिराज की गेंद पर राणा ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया, जहां हर्षल पटेल कैच लपक नहीं सके, उस वक्त तक राणा 12 गेंदों पर 19 रन बना चुके थे।
राणा ने अगले ही ओवर में हर्षल को दो छक्के जड़े और 17वें ओवर में वैशाख की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का भी जमाया। आरसीबी ने आख़िरी चार ओवरों में 50 रन दिए, जिससे केकेआर को 200 रन बनाने में मदद मिली।
आरसीबी ने पावरप्ले में 58 रन बनाने के बावजूद, फ़ाफ़ डुप्लेसी, शाहबाज़ अहमद और ग्लेन मैक्सवेल के तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद कोहली ने इस सीज़न का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया और महिपाल लोमरोर के साथ 55 रनों की साझेदारी भी की । लेकिन यह जोड़ी जल्दी ही टूट गई, जो हार का कारण बनी।
कोहली ने कहा, "बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन कई बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। जो गेंदें विकेट लेने वाली नहीं थीं, पारी में चार-पांच बार, उनको भी हमने फील्डर्स के हाथों में दे मारा। ये क्रिकेट की वो बारिक बातें होती है, जिनसे आप एक टीम के रूप में बचना चाहते हैं। और जब एक मैच में ऐसा छह-सात बार होता है, तो हार मिलना तय होता है।"
"विकेट गंवाने के बाद भी, एक साझेदारी ने हमें मैच में वापस ला दिया था। हम लक्ष्य के क़रीब पहुंचने से सिर्फ एक और साझेदारी दूर थे। हमें बस उन बातों की पहचान करनी होगी जो आज रात सही नहीं हुई और सस्ते में अपने विकेट नहीं गंवाने हैं।"
इस सीज़न में कोलकाता ने बेंगलुरु को ये दूसरी बार हराया है। अब अंक तालिका में आरसीबी के आठ मैचों के बाद आठ अंक हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं यानी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के दस अंकों से केवल दो अंक ही दूर हैं। लेकिन आरसीबी को अब अपने अगले पांचों मैच घर के बाहर खेलना है और सिर्फ आख़िरी मैच के लिए ही उनकी चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी होगी ।