मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

अनुज रावत, जिन्होंने 10 साल की उम्र में छोड़ दिया था अपना घर

अनुज की पारी जीत ज़रूर नहीं दिला सकी लेकिन उन्‍होंने इस मैच में अच्‍छी छाप छोड़ी है

Anuj Rawat played a skilful ramp in the 15th over to pick up four, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024, Chennai, March 22, 2024

इस सीजन पहले ही मैच में अनुज रावत ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन  •  Associated Press

IPL 2024 के पहले मैच में चेपॉक में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ मध्‍य क्रम में खेलकर 48 रन की नाबाद पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ अनुज रावत के चर्चे इससे पहले कई बार IPL में हो चुके हैं। वह इससे पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम का हिस्‍सा थे, लेकिन इनके IPL करियर में एक उछाल दो साल पहले आया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनको नीलामी में करोड़ों रुपये में ख़रीदा। तो चलिए जानते हैं एक ओपनर बल्‍लेबाज़ के मध्‍य क्रम बल्‍लेबाज़ में बदलने की कहानी।
बात क़रीब साल 2009 की है जब नैनीताल ज़िले के राम नगर का रहने वाला 10 साल का लड़का अपने घर वालों से दिल्‍ली जाकर क्रिकेट में करियर बनाने की बात कहता है। ज़ाहिर तौर पर इस छोटे से कस्‍बे को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है, जहां अक्‍सर सैलानी लुत्‍फ़ उठाते हैं। यह लुत्‍फ़ रावत को क्रिकेट में मिलना मुनासिब था।
2016-17 में रावत ने दिल्‍ली की अंडर 19 टीम में जगह बना ली। अगले सीज़न रणजी डेब्‍यू भी कर लिया और जल्‍द ही एशिया कप अंडर 19 भी खेल गए, वही सीज़न जिसमें यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रवि बिश्‍नोई जैसे खिलाड़ी निकलकर आए।
IPL 15 उनके करियर का तीसरा सीज़न था। इससे पहले, वह 2020 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में रहे जहां उनको 80 लाख में ख़रीदा गया। 2021 में उनको पहली बार खेलने का मौक़ा मिला और कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ वह पहली ही गेंद पर शून्‍य पर आउट हो गए।
2022 में उनकी क़‍िस्‍मत तब बदली जब सीज़न से पहले RCB ने उनको 3 करोड़ 40 लाख में ख़रीदा। इसी सीज़न पुणे में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ उन्‍होंने 47 गेंद में 66 रन बनाए। अब देखना होगा कि मध्‍य क्रम में जगह बनाने वाले रावत आने वाले मैचों में क्‍या करते हैं।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26