Features

IPL 2024 की ख़ास बातें : नए कप्‍तान, रिकॉर्ड ख़रीद, स्‍मार्ट रिप्‍ले सिस्‍टम और भी बहुत कुछ

कौन, क्‍या, कहां और सभी कुछ आपको IPL 2024 के बारे में जानने की ज़रूरत है

कौन होगा IPL 2024 का विजेता?  BCCI

एक और बार IPL अपने नए सीज़न के साथ लौट रहा है। इस बार 2024 सीज़न है। इस सीज़न क्‍या नया है? टूर्नामेंट कब शुरू हो रहा है? कौन यहां है? कौन नहीं है? हम आपको सभी चीज़ बताएंगे।

Loading ...

IPL 2024 कब शुरू हो रहा है और फ़ाइनल कब है?

22 मार्च को गत चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चेन्‍नई में होगा। BCCI ने अभी 7 अप्रैल तक 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। बाक़ी टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्‍दी ही जारी किया जाएगा। IPL 2024 का फ़ाइनल 26 मई को होने की संभावना है। यह रहा शेड्यूल

क्‍या इस सीज़न मैचों की संख्‍या में कुछ बदलाव है? टाइम क्‍या होगा?

पिछले साल की ही तरह 70 लीग मैच होंगे, हर टीम 14 मैच खेलेगी। शीर्ष चार टीम प्‍लेऑफ़ में पहुंचेगी, जिसमें क्‍वालीफ़ायर 1, एलिमिनेटर और इसके बाद क्‍वालीफ़ायर 2 खेला जाएगा और अंत में फ़ाइनल। पहला मैच ओपनिंग सेरेमनी के बाद रात 8 बजे शुरू होगा। इसके अलावा एक दिन जो मैच होगा वह शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मैच 3.30 बजे से और दूसरा मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा।

कौन कप्‍तान हैं? पिछले सीज़न से कुछ बदलाव हैं?

सबसे बड़ा कप्‍तानी बदलाव तो हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटंस से दोबारा मुंबई इंडियंस में बतौर कप्‍तान लौटना है और पांच बार के IPL विजेता कप्‍तान रोहित शर्मा को कप्‍तानी से हटा दिया गया है। गुजरात की कप्‍तानी शुभमन गिल करेंगे। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत बतौर कप्‍तान दिल्‍ली कैपिटल्‍स में लौट रहे हैं। पिछले साल डेविड वॉर्नर ने दिल्‍ली की कप्‍तानी की थी। सनराइज़र्स हैदराबाद ने ऐडन मारक्रम की जगह पैट कमिंस को अपना नया कप्‍तान बनाया है। चोट‍िल होने की वजह श्रेयस अय्यर पिछला सीज़न नहीं खेले थे और अब वह बतौर कप्‍तान कोलकाता नाइटराइडर्स में पहुंच रहे हैं, वह नितीश राणा से कप्‍तानी लेंगे और नितीश बतौर उप कप्‍तान टीम का हिस्‍सा होंगे।

एमएस धोनी और विराट कोहली भी होंगे?

हां। धोनी इस सीज़न CSK की कप्‍तानी करने के लिए लौट रहे हैं, तो इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ पांच मैचों की सीरीज़ नहीं खेलने वाले कोहली भी RCB में वापस लौट रहे हैं।

और मैच कहां खेले जाएंगे? कोई नया मैदान भी है?

अधिक टीमों के होम ग्राउंड में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

CSK - चेन्‍नई RCB - बेंगलुरु KKR - कोलकाता MI - वानखेड़े स्‍टेडियम, मुंबई GT - अहमदाबाद SRH - उप्‍पल, हैदराबाद LSG - लखनऊ

पंजाब किंग्‍स ने हालांकि नया होम ग्राउंड मुल्‍लानपुर के नए स्‍टेडियम को बनाया है जो IPL से डेब्‍यू करने जा रहा है। उनके दो मैच धर्मशाला में भी होंगे। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपने पहले दो मैच विशाखापटनम में खेलेगी। इसके बाद वे बाक़ी बचे मैच दिल्‍ली में ही खेलेंगे।

नीलामी की ओर चलते हैं : यह कैसी गई थी? क्‍या कुछ बड़ी ख़रीद थीं?

नीलामी में कुछ रिकॉर्ड बोली लगी थीं। हैदराबाद ने कमिंस के लिए 20.5 करोड़ की बोली लगाई थी और वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। कुछ ही मिनटों में यह रिकॉर्ड टूट भी गया जब KKR ने मिचेल स्‍टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में ख़रीदा। डेरिल मिचेल को CSK ने 14 करोड़ में ख़रीदा। इसके अलावा रचिन रवींद्र को उन्‍होंने 1.8 करोड़ में ख़रीदा और समीर रिज़वी को उन्‍होंने 8.4 करोड़ में ख़रीदा। पंजाब ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ में ख़रीदा तो वहीं RCB ने अल्‍ज़ारी जोसेफ़ को 11.5 करोड़ में ख़रीदा था।

क्‍या इस सीज़न कुछ नए नियम हैं?

बल्‍ले और गेंद के बीच प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए एक ओवर में दो बाउंसर को करने की इज़ाज़त इस सीज़न दी गई है। पिछले साल आया इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम बना रहेगा। इसके अलावा IPL में एक नया नियम स्‍मार्ट रिप्‍ले सिस्‍टम लाया गया है जिससे जल्‍दी और बहुत सही रिव्‍यू मिलेंगे।

इस सीज़न कौन बड़े नाम नहीं होंगे?

कई इंग्‍लैंड के खिलाड़ी इस बार नहीं होंगे। बेन स्‍टोक्‍स, जो रूट और जोफ़्रा आर्चर इस बार नहीं होंगे। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज़ जेसन रॉय और हैरी ब्रूक ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। मार्क वुड ने भी LSG के साथ अपनी डील तोड़ ली। एड़ी की चोट से उबर रहे मोहम्‍मद शमी भी नहीं खेलेंगे। स्‍टीवन स्मिथ और जॉश हेज़लवुड को नीलामी में कोई ख़रीददार नहीं मिला था। तो यह रही इस सीज़न नहीं बिके खिलाड़‍ियों की सूची

IPL 2023 फ़ाइनल में क्‍या हुआ था?

CSK ने फ़ाइनल में गुजरात को हराकर अपना पांचवां IPL ख़‍िताब जीता था। यह मैच तीसरे दिन तक बारिश और आंधी की वजह से गया। CSK को आख़‍िरी दो गेंद में 10 रन की दरकार थी और रवींद्र जाडेजा ने अहमदाबाद में छक्‍का और चौका लगाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

Hardik PandyaRishabh PantPat CumminsMS DhoniVirat KohliGujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।