मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

मेगा ऑक्शन के मेगा सितारे: पंत, स्टार्क, राहुल और अन्य कई खिलाड़ी बड़ी कमाई के लिए तैयार

हमारे 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस, अर्शदीप और फ़्रेजर मक्गर्क भी शामिल हैं

Orthodox batting and Rishabh Pant don't come together, India vs Pakistan, T20 World Cup 2024, New York, June 9, 2024

पंत के लिए इस बार के मेगा ऑक्शन में काफ़ी बड़ी बोली लग सकती है  •  Getty Images

हर IPL नीलामी से पहले सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे बड़ी बोली हासिल करेगा? पिछले साल की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क पर ₹24.75 करोड़ ख़र्च किए थे, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
इस बार कई टीमें कप्तान की तलाश में हैं, जिसके कारण कुछ खिलाड़ियों के लिए काफ़ी ऊंची बोली लगाई जा सकती है। क्या कोई स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ेगा? या साउथ अफ़्रीका के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ हाइनरिक क्लासन को रिटेन करने के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा ख़र्च की गई राशि का रिकॉर्ड टूटेगा? आइए उन खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं, जो इस मेगा नीलामी में सबसे बड़ी बोलियां हासिल कर सकते हैं।
सेट 2: मार्की। बेस प्राइस: ₹2 करोड़
खिलाड़ियों को रिटेन करने के डेडलाइन के दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने कप्तान ऋषभ पंत के साथ करार पूरा नहीं कर सका, और पंत ने नीलामी में जाने का विकल्प चुना। फै़ंस और विशेषज्ञों का मानना है कि वह इस नीलामी में ₹20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
पंत इतने महंगे क्यों हो सकते हैं?
T20 आंकड़ों के लिहाज़ से पंत के रिकॉर्ड असाधारण नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले पंत ने 2016 में शुरू हुई अपनी IPL यात्रा में 111 मैचों में सिर्फ आठ प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।
लेकिन पंत से हमेशा कुछ ख़ास और अप्रत्याशित करने की उम्मीद रहती है। यह उनका X-फैक्टर है। इसके अलावा DC समेत कई टीमें - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), KKR - कप्तान की तलाश में हैं। पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में भी भूमिका निभा सकते हैं, जो कई टीमों की ज़रूरत है।
DC के पास उन्हें राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड से वापस खरीदने का विकल्प होगा। शीर्ष भारतीय खिलाड़ी, नेतृत्व क्षमता, बढ़ता ब्रांड और फै़ंस का पसंदीदा - ये सभी कारण हैं जो पंत के लिए बड़ी बोलियों को आकर्षित कर सकते हैं।
सेट 1: मार्की। बेस प्राइस: ₹2 करोड़
पंत की तरह श्रेयस अय्यर भी कई टीमों के लिए कप्तानी के पसंदीदा उम्मीदवार हैं। इसमें KKR शामिल है, जिसे उन्होंने पिछले सीज़न IPL ख़िताब दिलाया था। श्रेयस को 2022 की मेगा नीलामी में KKR ने ₹12.25 करोड़ में ख़रीदा था। इसके बाद उन्हें तुरंत कप्तान नियुक्त किया गया। 2023 के सीज़न में पीठ की चोट के कारण बाहर रहने के बाद, श्रेयस ने पिछले सीज़न में वापसी की और टीम के नेतृत्व को सफलतापूर्वक संभाला। इस दौरान उन्होंने गौतम गंभीर के साथ मिल कर काफ़ी अच्छा काम किया।
हालांकि, KKR उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन पैसों को लेकर बात नहीं बनी। KKR के पास अब RTM कार्ड नहीं है। उन्होंने पहले ही छह खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। लेकिन उनकी टीम ₹51 करोड़ के सीमित बजट के साथ उन्हें वापस ख़रीदने की कोशिश कर सकती है। श्रेयस मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं, और ऐसी कई टीमें हैं जो उन्हें इस भूमिका के लिए देख रही हैं। हालांकि PBKS (110 करोड़ का पर्स), DC (55 करोड़ का पर्स) और LSG (69 करोड़ का पर्स) उन पर बोली लगा सकती है।
सेट 1: मार्की। बेस प्राइस: ₹2 करोड़
पिछली बार स्टार्क, पैट कमिंस पर SRH की ₹20.50 करोड़ की बोली को पार करते हुए रिकॉर्ड तोड़ बोली में बिके थे। KKR ने स्टार्क पर ₹24.75 करोड़ (अपनी कुल राशि का 80%) ख़र्च किया।
लीग चरण में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था लेकिन क्वालिफ़ायर 1 और फ़ाइनल में SRH के ख़िलाफ़ उनकी घातक गेंदबाज़ी ने उन्हें दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनाया। पावरप्ले और डेथ ओवर्स में स्टार्क का प्रभाव समान रूप से नज़र आता है, जो उन्हें टीमों के लिए बेहद क़ीमती बनाता है।
स्टार्क अगले जनवरी में 35 साल के हो जाएंगे। उन्होंने 2024 के IPL फ़ाइनल के बाद फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी। उनके अनुभव और गेंदबाज़ी में नेतृत्व की क्षमता के कारण टीमें उन्हें अगले तीन साल के लिए अपने सेट अप में रख सकती हैं।
उनके अनुभव के साथ टीमें स्टार्क को गेंदबाज़ी लीडर और मेंटॉर के रूप में भी देखेंगी। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर स्टार्क के लिए एकबार फिर से बड़ी बोली लगाई जाए।
सेट 2: मार्की। बेस प्राइस: ₹2 करोड़
2018 से केएल राहुल ने छह सीजन में 500+ रन बनाए हैं। सिर्फ़ 2023 में वह ऐसा नहीं कर पाए थे, क्योंकि तभी चोट के कारण उन्हें आधे सीज़न में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों ने सात बार IPL में 500 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने राहुल से काफ़ी पहले IPL खेलना शुरू किया था। हालांकि उनकी धीमी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे, लेकिन उन्होंने अपनी ताक़त पर भरोसा किया और पिछले सीज़न काफ़ी सुधार किया।
राहुल ने ऑक्शन में जाने का विकल्प चुना है। साथ ही इस बात की काफ़ी कम उम्मीद है कि LSG की टीम उन्हें रिटेन करेगी। राहुल ने RCB में लौटने की इच्छा जताई है, जहां उनका IPL सफ़र 2013 में शुरू हुआ था। RCB को कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दोनों की ज़रूरत है, और राहुल इन दोनों भूमिकाओं के लिए फ़िट बैठते हैं।
कई अन्य टीमें भी हैं जिन्हें एक अनुभवी शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाज़-सह-विकेटकीपर की आवश्यकता है, जिसका मतलब है कि राहुल के लिए बड़ी बोली लग सकती है।
सेट 1: मार्की। बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
2022 के IPL सीज़न से अब तक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों में जॉस बटलर चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनका स्ट्राइक रेट लगभग 145 का है। इसी अवधि में बटलर सबसे अधिक सिक्सर मारने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में भी चौथे स्थान पर हैं (71 छक्के)। बटलर न केवल अपनी बल्लेबाज़ी से दबाव बना सकते हैं बल्कि अपनी बेहतरीन कलाई के कौशल के चलते गेंद को ऐसे क्षेत्रों में पहुंचा सकते हैं, जहां बहुत कम बल्लेबाज़ मार पाते हैं।
34 वर्षीय बटलर ने हाल ही में पिंडली में लगी चोट की समस्या का सामना किया है, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी की ताक़त को बरकरार रखते हुए इंग्लैंड की ओर से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे T20I में नंबर 3 पर खेलते हुए शानदार 83 रनों की पारी खेली। 2018 से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, बटलर ज़्यादातर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नजर आए हैं।
T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान के रूप में, बटलर टीमों को नेतृत्व का विकल्प भी प्रदान करते हैं।
सेट 1: मार्की। बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
IPL 2022 से 2024 तक डेथ ओवर्स में केवल भुवनेश्वर कुमार (64) और टी नटराजन (61) ने अर्शदीप सिंह (50) से अधिक यॉर्कर डाली हैं। यॉर्कर किसी तेज़ गेंदबाज़ के लिए अंतिम ओवर्स में सबसे प्रभावी हथियार होता है। इस दबाव के बावजूद अर्शदीप की यॉर्कर गेंदों पर इकॉनमी रेट 5.76 है, जो जसप्रीत बुमराह की 5.38 इकॉनमी (49 यॉर्कर) से थोड़ा ही अधिक है।
इन सीज़न में डेथ ओवर्स में अर्शदीप ने 28 विकेट लिए हैं, जो हर्षल पटेल (50) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पावरप्ले में भी अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उनके 24 विकेट IPL 2022 के बाद से चौथे सबसे अधिक हैं। पारी की शुरुआत और अंत दोनों में गेंदबाज़ी करने की अपनी क्षमता के साथ, अर्शदीप ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खु़द को एक मैच-विजेता के रूप में साबित किया है। हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।
सेट 2: मार्की। बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
T20 की चकाचौंध भरी दुनिया में कुछ बल्लेबाज़ों के बल्ले की आवाज़ अलग ही पहचान रखती है। इनमें से एक हैं इंग्लैंड के बैटिंग ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन, जो गेंद को बहुत तेज़ और दूर तक मारने की क्षमता रखते हैं। ख़ासतौर पर पारी के दूसरे हाफ़ में उनका जलवा अलग ही दिखता है। पिछले तीन IPL सीज़न में लिविंगस्टन का स्ट्राइक रेट 191.66 (21 पारियों में 575 रन) रहा है, जो केवल भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (193.85, 26 पारियों में 789 रन) से कम है। इस सूची में तीसरे स्थान पर क्लासेन हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 182.40 (24 पारियों में 757 रन) है।
लिविंगस्टन के पास गेंदबाज़ी क्षमता भी है। वह लेग ब्रेक और ऑफ़ ब्रेक दोनों गेंदबाज़ी करते हैं। मैच-अप के आधार पर वह स्लाइडर डाल सकते हैं या लेगब्रेक गेंद डाल सकते हैं। इन खूबियों की वजह से 2022 के मेगा ऑक्शन में दूसरे दिन बोली लगने के बावजूद उन्हें 11.5 करोड़ रुपये मिले थे। 2025 में यह पहली बार होगा जब लिविंगस्टन IPL ऑक्शन के मार्की सेट का हिस्सा होंगे। पावर-हिटिंग ऑलराउंडर IPL में हमेशा मांग में रहते हैं। चूंकि पंजाब किंग्स के पास राइट टू मैच (RTM) कार्ड और मज़बूत पर्स है, लिविंगस्टन की क़ीमत एक बार फिर तेज़ी से बढ़ सकती है।
सेट 5: विकेटकीपर (1)। बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
पिछले मेगा ऑक्शन 2022 में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी थे। तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। उस समय चार टीमें उनकी स्किल्स (बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ और विकेटकीपर) के लिए उत्सुक थीं। शुरुआत पंजाब किंग्स ने की थी, फिर गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई, और आख़िर में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
उस सीज़न में किशन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन पिछले दो सालों में उन्होंने ख़ासतौर पर पावरप्ले में काफ़ी सुधार दिखाया। 2023 में जब मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ़ तक का सफ़र तय किया, किशन ने लगभग 145 के स्ट्राइक रेट से (15 पारियों में 333 रन) बनाए। 2024 में जब मुंबई इंडियंस तालिका में सबसे नीचे रही, किशन का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 161 से ज्यादा (13 पारियों में 239 रन) था। पिछले दो IPL सीज़न में पावरप्ले के दौरान किशन तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे (28 पारियों में 572 रन), और उनका स्ट्राइक रेट 151.32 नौवें स्थान पर है।
एक बाएं हाथ का ओपनिंग बल्लेबाज़ वह गुण है जो कई टीमें चाहेंगी। जब आप उसमें विकेटकीपिंग और उनकी उम्र (किशन सिर्फ 26 साल के हैं) जोड़ते हैं, तो यह तय है कि ऑक्शन में उनके लिए एक और बार बड़ी बोलियां लग सकती हैं।
सेट 5: विकेटकीपर (1)। बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
पिछले सीज़न में सुनील नारायण को सर्वश्रेष्ठ एमवीपी (मॉस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) माना गया, लेकिन KKR के इस महान खिलाड़ी को अपने ओपनिंग पार्टनर फ़िल सॉल्ट का शुक्रगुज़ार होना चाहिए, जिन्होंने विस्फ़ोटक शॉट्स खेलकर उनका पूरा साथ दिया। 2022 से लेकर अब तक T20 के पहले छह ओवरों (कम से कम 1000 रन) में सिर्फ़ ट्रैविस हेड का स्ट्राइक रेट सॉल्ट से बेहतर है। हालांकि हेड ने काफ़ी कम मैच खेले हैं। इस दौरान 131 पारियों में सॉल्ट ने 163.77 के स्ट्राइक रेट से 2450 रन बनाए हैं।
सॉल्ट की सबसे बड़ी ताक़त उनकी बाउंड्री लगाने की क़ाबिलियत है। IPL 2024 में उनका बाउंड्री मारने का औसत 2.61 प्रति गेंद (15 पारियों में) था। केवल जेक फ़्रेजर-मक्गर्क उनसे बेहतर (2.04) रहे, लेकिन उन्होंने केवल नौ पारियां खेली थीं। सॉल्ट का बॉल्स-पर-सिक्स का औसत 8.77 था, जो फ़्रेजर-मक्गर्क के अविश्वसनीय 5.05 के बाद दूसरा सबसे अच्छा था।
सॉल्ट ने यह साबित किया है कि उनकी तेज़ शुरुआत एक टीम को ख़िताबी जीत तक ले जा सकती है। इसके अलावा अब वह इंग्लैंड के नियमित विकेटकीपर बन चुके हैं।
सेट 3: बल्लेबाज़ (1)। बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
यह चयन हैरान करने वाला लग सकता है, लेकिन फ़्रेजर-मक्गर्क की बल्लेबाज़ी कुछ ऐसी ही है, जो किसी भी इंसान को हैरान कर सकती है। IPL 2024 उनका डेब्यू सीज़न था। इसमें उन्होंने गेंदबाज़ों पर कहर बरपाते हुए DC के लिए पावरप्ले में ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई।
22 वर्षीय फ़्रेजर-मक्गर्क एक बेसबॉल बल्लेबाज़ की स्टांस में खड़े होते हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक (29 गेंदों में) बनाया था - जो एबी डिविलियर्स के वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 31 गेंदों के रिकॉर्ड से दो गेंद कम है। उन्होंने IPL में अपनी छाप छोड़ते हुए, दो बार 15 गेंदों में अर्धशतक जड़े।
दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी में MI के ख़िलाफ़ उन्होंने 27 गेंदों में 84 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका और आख़िरी गेंद पर फिर चौका लगाते हुए 18 रन बटोरे थे।
फ़्रेजर-मक्गर्क अभी एक उभरते हुए बल्लेबाज़ हैं, लेकिन उन्होंने अपनी छोटी सी झलक में काफ़ी प्रभावित किया है। IPL 2022 के बाद से पावरप्ले में उनका बॉल्स-पर-बाउंड्री (2.04) और बॉल्स-पर-सिक्स (5.95) का औसत सबसे बेहतर है। पिछले सीज़न में उनका पावरप्ले स्ट्राइक रेट 250.94 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे अच्छा था।
IPL के बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनका फ़ॉर्म संघर्षपूर्ण रहा। फ़्रैंचाइज़ी ऐसी तेज़ शुरुआत देने वाले बल्लेबाज़ों की तलाश में रहती हैं, और फ़्रेजर-मक्गर्क के पास अच्छा पैसा कमाने की पूरी संभावना है।