IPL मेगा ऑक्शन: PBKS को किसे राइट-टू-मैच करना चाहिए?
PBKS चार कैप्ड खिलाड़ियों को अपने टीम में वापस ला सकती है और उनके पास बड़ी राशि है, जबकि SRH केवल एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के लिए राइट-टू-मैच का उपयोग कर सकती है
राइट-टू-मैच (RTM) का नियम क्या है?: IPL 2025 नीलामी से पहले प्रत्येक टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे। आठ ऐसी टीमें जिन्होंने अपने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया, अब वे अपनी 2024 की टीमों से बचे हुए स्लॉट भरने के लिए राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग कर सकती हैं। पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी की सीमा अभी भी लागू होगी, तो जिस टीम ने पांच कैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं, वे केवल एक अनकैप्ड खिलाड़ी पर RTM का विकल्प ले सकती हैं। अगर किसी टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है तो वे RTM विकल्प का इस्तेमाल केवल एक कैप्ड खिलाड़ी पर कर सकते हैं। अगर कोई टीम नीलामी में अपने पूर्व खिलाड़ी पर RTM विकल्प का उपयोग करती है, तो अंतिम बोली लगाने वाले को एक अंतिम बार बोली बढ़ाने की अनुमति होगी, और इसके बाद RTM विकल्प का उपयोग कर रही टीम यह तय कर सकती है कि वे उस बोली का मिलान कर उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल चाहते हैं या नहीं।
रिटेन किए गए प्लेयर: शशांक सिंह और प्रभसिमरण सिंह बचा हुआ पर्स: 1110.5 करोड़ रूपए राइट-टू-मैच का विकल्प: 4 (कैप्ड खिलाड़ी)
पंजाब किंग्स ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है। वे नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेंगे। उनके पास ऐसे प्रमुख खिलाड़ियों को फिर से ख़रीदने का मौक़ा है जो रिकी पोंटिंग और फ्रैंचाइज़ी के दृष्टिकोण से टीम में फ़िट बैठते हैं। PBKS के लिए उपलब्ध विकल्पों में शामिल हैं: अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो।
अर्शदीप वह खिलाड़ी थे जिन्हें PBKS ने 18 करोड़ रुपये के रिटेन के रूप में विचार किया था। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। उम्मीद है कि निलामी में PBKS उनके लिए बड़ी बोली लगाए। साथ ही PBKS के पास उन्हें राइट-टू-मैच के जरिए वापस टीम में शामिल करने का विकल्प है।
जितेश, राहुल चाहर और हर्षल को भले ही रिटेन नहीं किया गया था, लेकिन उचित क़ीमत होने पर वे RTM विकल्प के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। जितेश ने IPL 2024 में संघर्ष किया और भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी थी, लेकिन उससे पहले के दो सीज़न में जितेश ने एक ज़बर्दस्त फ़िनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। हर्षल ने 2021 में RCB के लिए पर्पल कैप जीता था, उन्हें PBKS ने 2024 की नीलामी में खरीदा था और पिछले सीज़न में उन्होंने 24 विकेट लिए। राहुल चाहर 2022 से इस फ्रैंचाइज़ी के साथ हैं और अब तक 32 विकेट ले चुके हैं।
PBKS पिछले सीज़नों में उनके विदेशी खिलाड़ियों के कोर में शामिल रहे इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करने का विचार कर सकती है। लिविंगस्टन ने 2023 में 160 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन 2024 के सीज़न में उनका प्रदर्शन फीका रहा, जिसमें उन्होंने सात पारियों में 111 रन बनाए। वह दुनिया के प्रमुख T20 बल्लेबाज़ों में से एक हैं और ऑफ़ और लेग स्पिन दोनों कर सकते हैं। सैम करन का भी 2024 का सीज़न साधारण रहा, लेकिन उन्होंने कहा कि PBKS ने रिटेनमेंट की घोषणा से पहले उनसे संपर्क किया था, और वह नीलामी में वापस पंजाब की टीम में जा सकते हैं। बेयरस्टो का IPL फ़ॉर्म 2019 के प्रभावी सीजन के बाद ठंडा पड़ा है। एक अन्य विदेशी विकल्प रबाडा हैं, जो 2022 से पंजाब की गेंदबाज़ी लाइनअप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: हाइनरिक क्लासन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी बचा हुआ पर्स: 45 करोड़ राइट-टू-मैच विकल्प: 1 (अनकैप्ड)
चूंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे अपने अंतिम राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर कर सकते हैं। उनके पास फ़िनिशर की भूमिका के लिए अब्दुल समद और सनवीर सिंह और लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेयको भी विकल्प उनके पास है। मार्कंडेय को अनकैप्ड के रूप में माना जाएगा क्योंकि उन्होंने अपना एकमात्र T20I पांच साल पहले खेला था।
सनवीर ने SRH के लिए दो सत्रों में छह पारियां खेली हैं, जिसमें कुल 25 रन बनाए और तीन बार नॉट-आउट रहे। अपने कुल T20 करियर में उन्होंने 20 पारियों के बाद 187.05 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जितना भरोसा रियान पराग पर दिखाया है, उसी तरह SRH ने समद में भरोसा जताया है। उनके IPL प्रदर्शन को देखते हुए - पिछले सीज़न में उन्होंने 16 पारियों में 182 रन बनाए थे - उनकी वर्तमान 4 करोड़ रुपये की कॉन्ट्रैक्ट राशि से कम पर उपलब्ध होने की संभावना है और उन्हें राइट-टू-मैच के तहत एक सस्ते विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।
तीसरा विकल्प मार्कंडेय हैं, जिनके पास IPL का छह सीज़न का अनुभव है, लेकिन 2024 में उनका इकॉनमी रेट क़रीब 12 रन प्रति ओवर था।