मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

MI और CSK को किसे राइट-टू-मैच करना चाहिए?

दोनों टीमों के पास नीलामी में एक RTM कार्ड उपलब्‍ध है और इसको इस्‍तेमाल करने के कई विकल्‍प हैं

Deepak Chahar celebrates after removing Abhishek Sharma, Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings, IPL 2024, Hyderabad, April 5, 2024

दीपक चाहर को ले सकती है चेन्‍नई सुपर किंग्‍स  •  BCCI

राइट-टू-मैच (RTM) नियम क्‍या है?

IPL 2025 की नीलामी से पहले हर टीम को छह खिलाड़ी रिटेन करने थे जिसमें अधिकतम पांच कैप्‍ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी।
जिन आठ टीमों ने सभी छह खिलाड़ी रिटेन नहीं किए थे अब वह 2024 में टीम तैयार करने के लिए राइट-टू-मैच का विकल्‍प ले सकती हैं। पांच कैप्‍ड और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी की सीमा अभी भी लागू होगी, तो जिन टीम ने पांच कैप्‍ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं वे केवल एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर RTM का विकल्‍प ले सकती हैं। अगर किसी टीम ने दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी को रिटेन किया है तो वे RTM विकल्‍प का इस्‍तेमाल केवल एक कैप्‍ड खिलाड़ी पर कर सकते हैं। अगर कोई टीम नीलामी में अपने पूर्व खिलाड़ियों में से किसी एक पर RTM विकल्प का उपयोग करती है, तो अंतिम बोली लगाने वाले को अंतिम बार अपनी बोली बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी, और यह चुनने की अनुमति दी जाएगी कि क्या राइट-टू-मैच विकल्प जारी रखना है और बोली का मिलान करना है या नहीं।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK)

रिटेन खिलाड़ी : ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, मतीशा पतिराना, शिवम दुबे, एमएस धोनी
बचा पर्स : 55 करोड़
राइट-टू-मैच विकल्‍प : 1 (कैप्‍ड या अनकैप्‍ड)
क्‍योंकि CSK ने चार कैप्‍ड खिलाड़ी और एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी धोनी (पांच साल से अधिक समय हुआ अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिए) को रिटेन किया है तो वे राइट-टू-मैच का विकल्‍प कैप्‍ड या अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कैप्‍ड खिलाड़‍ियों में वे डेवन कॉन्‍वे, रचिन रविंद्र, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मतीशा पतिराना को देखेंगे।
33 वर्षीय कॉन्‍वे का CSK के लिए 2023 सीज़न बेहतरीन गया था, जहां पर उन्‍होंने 672 रन बनाए थे और फ़ाइनल में उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। न्‍यूज़ीलैंड के उनके साथी रविंद्र के लिए 2024 सीज़न बड़ा नहीं गया था लेकिन तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन अच्‍छा रहा था और वे भविष्‍य को देखते हुए रचिन को ले सकते हैं। वह बायें हाथ से स्पिन करते हैं, जहां जाडेजा पहले से ही CSK के लिए यह रोल निभा रहे हैं। अन्‍य विकल्‍प के तौर पर वे तीक्षणा के साथ भी जा सकते हैं, जिनकी मिस्‍ट्री स्पिन चेपॉक और अन्‍य मैदानों पर प्रभावी रहती है। उन्‍होंने CSK के लिए 7.66 की इकॉनमी से 27 मैचों में 25 विकेट लिए हैं।
चाहर ने CSK के लिए 2016 से प्रभावी प्रदर्शन किया है और उनका अहम हिस्‍सा रहे हैं, वे टीम को पावरप्‍ले में विकेट दिलाते हैं। उन्‍होंने CSK के साथ तीन ख़‍िताब जीते हैं। चाहर के ख़‍िलाफ़ एक ही चीज़ जाती है कि कई बार चोटिल हुए हैं। अगर वे इनको वापस नहीं ख़रीद सकते तो वे 29 वर्षीय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे के साथ जा सकते हैं जो 2020 से CSK के साथ हैं और पिछले दो सीज़न में 38 विकेट लिए हैं।
नितरंतरता को अहमियत देने की वजह से CSK इनमें से कई खिलाड़‍ियों को वापस लाना चाहेगी। वे किस पर राइट-टू-मैच का विकल्‍प चुनते हैं यह उस पर निर्भर करेगा कि नीलामी की सूची में कौन पहले आता है और क्‍या वह सही दाम में मिल रहा है।
कैप्‍ड खिलाड़‍ियों के इतने अधिक नंबर होने की वजह से CSK शायद ही अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर राइट-टू-मैच का विकल्‍प ले, लेकिन अगर वे तब भी इस ओर जाते हैं तो वे डेथ ओवरों के हिटर समीर र‍िज़वी पर दांव खेल सकते हैं।

मुंबई इंडियंस (MI)

रिटेन खिलाड़ी : जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
बचा पर्स : 45 करोड़
राइट-टू-मैच विकल्‍प : 1 (अनकैप्‍ड)
क्‍योंकि मुंबई इंडियंस ने सभी पांच खिलाड़‍ियों को रिटेन किया है तो वे RTM विकल्‍प केवल अनकैप्‍ड भारतीय खिलाड़ी पर ही इस्‍तेमाल कर सकते हैं (तो वे ईशान किशन या टिम डेविड पर इस्‍तेमाल नहीं कर सकते)। उनके पास चार विकल्‍प होंगे : नेहाल वढेरा, आकाश मधवाल, नमन धीर और पीयूष चावला।
24 साल के वढेरा के लिए 2023 सीज़न शानदार रहा था, जहां उन्‍होंने 14 पारियों में दो अर्धशतक लगाए थे। 2024 में उनको कम मौके़ मिले जहां उन्‍होंने छह मैच खेले और 130 से कम के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके ख़‍िलाफ़ जो चीज़ जा सकती है वह यह है कि MI के रडार पर पहले ही तीन स्‍पेशलिस्‍ट बल्‍लेबाज़ हैं। वढेरा की तरह मधवाल ने भी 2023 में प्रभावित किया था और नौ रन प्रति ओवर से कम रन दिए। उन्‍होंने डेथ ओवरों में विकेट लेने की क़ाबिलियत भी दिखाई है। तब एलिमिनेटर में उन्‍होंने पांच रन देकर पांच विकेट भी लिए थे और MI को दूसरे क्‍वाल‍िफ़ाइंग फ़ाइनल में पहुंचाया। 2024 सीज़न मधवाल के लिए मुश्किल भरा रहा और उन्‍होंने 11.28 रन प्रति ओवर दिए।
अपने डेब्‍यू सीज़न में 24 साल के नमन धीर ने तेज़ी से रन बनाने की क़ाबिलियत दिखाई, जहां 2024 में उन्‍होंने सात पारियों में 177.21 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। लंबे स्‍टांस और ऊंची बैकलिफ़्ट की वजह से धीर की तुलना हार्दिक पंड्या संग हुई। उनके RTM के बेहतर विकल्‍प होने का कारण उनकी ऑफ़ स्पिन भी है। पांच साल से अधिक समय से अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से पीयूष चावला भी अनकैप्‍ड खिलाड़ी की सूची में आ गया है। 35 वर्षीय खिलाड़ी भी उनके लिए बेहतर RTM विकल्‍प हो सकते हैं। उन्‍होंने 2023 सीज़न में 22 और 2024 सीज़न में 13 विकेट लिए थे।

डस्टिन सिल्‍गार्डो ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं।