मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

RCB और LSG किस पर करेगी RTM का उपयोग?

RCB के पास तीन तो LSG के पास सिर्फ़ एक RTM कार्ड है

Glenn Maxwell and Faf du Plessis have a chat, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023, Hyderabad, May 18, 2023

मैक्सवेल और डुप्लेसी दोनों को वापिस पाने का प्रयास करेगी RCB  •  BCCI

राइट-टू-मैच (RTM) का नियम क्या है?
IPL 2025 नीलामी से पहले प्रत्येक टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे। आठ ऐसी टीमें जिन्होंने अपने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया, अब वे अपनी 2024 की टीमों से बचे हुए स्लॉट भरने के लिए राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग कर सकती हैं। पांच कैप्‍ड और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी की सीमा अभी भी लागू होगी, तो जिस टीम ने पांच कैप्‍ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं, वे केवल एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर RTM का विकल्‍प ले सकती हैं।
अगर किसी टीम ने दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी को रिटेन किया है तो वे RTM विकल्‍प का इस्‍तेमाल केवल एक कैप्‍ड खिलाड़ी पर कर सकते हैं। अगर कोई टीम नीलामी में अपने पूर्व खिलाड़ी पर RTM विकल्प का उपयोग करती है, तो अंतिम बोली लगाने वाले को एक अंतिम बार बोली बढ़ाने की अनुमति होगी और इसके बाद RTM विकल्प का उपयोग कर रही टीम यह तय कर सकती है कि वे उस बोली का मिलान कर उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल चाहते हैं या नहीं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, राजत पाटीदार, यश दयाल
शेष पर्स: 83 करोड़ रुपये
राइट टू मैच विकल्प: 3 (सभी कैप्ड या एक अनकैप्ड भी हो सकता है)
RCB ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो दस टीमों में से सबसे कम है। वे अपनी तीन RTM विकल्पों का उपयोग सभी कैप्ड खिलाड़ियों पर कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल, फ़ाफ़ डुप्लेसी, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स उनके संभावित लक्ष्य हो सकते हैं, वहीं कैमरन ग्रीन पीठ की चोट के कारण नीलामी में नहीं उतरेंगे।
मैक्सवेल ने हाल ही में बताया था कि RCB टीम प्रबंधन ने उन्हें रिलीज़ किए जाने के बाद गर्मजोशी से बातचीत की थी। वहीं पिछले सीज़न के कप्तान डुप्लेसी ने RCB को पिछले तीन सालों में दो बार प्लेऑफ़ तक पहुंचाया है। उन्होंने हाल ही में सेंट लूसिया किंग्स को CPL 2024 का पहला ख़िताब भी जितवाया है।
सिराज 2018 से टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उनको रिटेंशन सूची में शामिल न करना एक चौंकाने वाला फ़ैसला था। क्या RCB उन्हें RTM विकल्प से वापस लाने की कोशिश करेगी?
RCB, केएल राहुल पर नीलामी में बड़ी बोली लगा सकती है और यह निर्णय भी RTM विकल्प के उपयोग पर निर्भर करेगा। यदि वे राहुल को सही मूल्य पर खरीदते हैं, तो वे अपनी RTM विकल्पों का एक हिस्सा अनकैप्ड खिलाड़ियों विजयकुमार वैशाख, अनुज रावत या महिपाल लोमरोर पर ख़र्च कर सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

रिटेन किए गए खिलाड़ी: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहित खान, आयुष बदोनी
बचा पर्स: 69 करोड़ रुपये
राइट टू मैच विकल्प: 1 (capped)
LSG ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। उनके पास एक RTM विकल्प है और वे मार्कस स्टॉयनिस, क्विंटन डि कॉक, क्रुणाल पंड्या और नवीन उल हक में से किसी एक पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
Stoinis, the franchise's only centurion last season and their second-highest run-scorer overall, will be a priority for LSG.
स्टॉयनिस ने पिछले सीज़न में LSG के लिए एकमात्र शतक लगाया था और वह टीम के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह LSG की प्राथमिकता होंगे। वहीं क्विंटन डिकॉक का IPL 2024 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, लेकिन CPL 2024 में उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए वह भी एक RTM विकल्प हो सकते हैं।
क्रुणाल पंड्या ने 2023 में नियमित कप्तान केएल राहुल की अनुपस्थित में कुछ मैचों में कप्तानी की थी और वह भी एक विकल्प हो सकते हैं। हालांकि उनका हालिया फ़ॉर्म उतना प्रभावशाली नहीं रहा है।
अगर LSG का RTM विकल्प बचा रहता है, तो नवीन उल हक़ के लिए बोली लगने पर वे इसका उपयोग कर सकते हैं। नवीन ने आईपीएल 2024 में दस मैचों में 14 विकेट लिए थे और डेथ ओवर्स विशेषज्ञ के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।