मैच (17)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
WI-A vs SA-A (1)
ख़बरें

IPL 2025 में सूर्यकुमार ने ऑरेंज कप की रेस में कोहली और साई सुदर्शन को पीछे छोड़ा

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबले में तीन विकेट लेने के बाद ट्रेंट बोल्ट पर्पल कैप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं

IPL 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर में हुए मुक़ाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तालिकाओं में शीर्ष पर बदलाव देखने को मिला। इस समय की स्थिति इस प्रकार है:
MI के सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाकर इस सीज़न में अपने रन को 475 तक पहुंचा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली (443 रन) और गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन (456 रन) को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि सूर्यकुमार ने 11 मैच खेले हैं, जबकि सुदर्शन ने 9 और कोहली ने 10 मैच खेले हैं।
RR के यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में केवल 11 रन बनाए और वह 439 रन के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। GT के जॉस बटलर (406 रन) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन (404 रन) भी 400 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जोश हेज़लवुड और गुजरात टाइटंस (GT) के प्रसिद्ध कृष्णा क्रमशः 18 और 17 विकेटों के साथ पर्पल कैप तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं।
MI के ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को तीन विकेट झटके और अब वह 11 मैचों में 16 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके ठीक नीचे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद हैं, जिनके नाम 10 मैचों में 15 विकेट हैं।
इसी बीच, ESPNcricinfo MVP तालिका इस समय कुछ इस तरह दिख रही है।
यहां IPL 2025 की कुछ अन्य तालिकाएं भी दी गई हैं: