मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

डेविड अभी भी चिन्नास्वामी में सफलता पाने का रास्ता खोज रहे हैं

PBKS के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने 26 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेली लेकिन यह टीम को घर में लगातार तीसरी हार से नहीं बचा सकी

Tim David hit three sixes in three balls in the last over, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL 2025, Bengaluru, April 18, 2025

Tim David ने इस टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में पंजाब किंग्‍स (PBKS) के ख़‍िलाफ़ 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन बनाए। टिम डेविड ने नंबर सात पर आते हुए उसमें से केवल 26 गेंद लेते हुए 50 रन अकेले बनाए।
चेतेश्‍वर पुजारा ने उनके बारे में कहा कि हालात को समझने के बावजूद, तथ्‍य को समझने के बावजूद कि RCB घर में लगातार तीसरी हार की ओर जा सकती है, जो अंत में हुआ भी, "वह पहली ही गेंद से अपने खेल के शीर्ष पर थे।" डेविड ने बस यह कहा कि वह अभी भी चिन्‍ना स्‍वामी में अच्‍छा करने का तरीक़ा खोज रहे हैं।
पांच विकेट से मिली हार के बाद ब्रॉडकास्‍ट से डेविड ने कहा, "यह इतना आसान महसूस नहीं हो रहा था [ऐसे हालात में तेज़ी से रन बनाना]। बिल्‍कुल जो खिलाड़ी ऊपर बल्लेबाज़ी करते हैं, वे परिस्थितियों के बारे में जानकारी देते हैं, इसलिए मुझे यह देखने का मौक़ा मिलता है कि पिच क्या कर रही है और उसी तरीके़ से खेलने की कोशिश करता हूं। यहां अभ्यास पिचें [मुख्य पिचों] के समान ही हैं और मैं उन परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी करने का तरीक़ा जानने की कोशिश कर रहा हूं।"
ESPNcricinfo के टाइमआउट शो पर पुजारा ने कहा, "ऐसा लगा कि वह जानते थे कि गेंदबाज़ किस लेंथ पर गेंद करेगा और उनका साफ़ गेम प्‍लान था, कि उस प‍िच पर किस तरह के शॉट वह मारना चाहते थे। जब आपके पास स्पष्टता होती है, तो यह आसान हो जाता है। लेकिन हां, उन्होंने इस अवसर का अपने पक्ष में उपयोग किया और मुझे यकीन है कि इसके बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।"
सातवें ओवर की पहली गेंद के बाद जब डेविड आए तो स्‍कोर पांच विकेट पर 33 रन था। मार्को यानसन की गेंद पर उन्‍होंने पहली गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग के फ्रंट से चौका लगाया। उन्‍होंने आ‍खिरी ओवर कर रहे हरप्रीत बराड़ पर लगातार पांच चौके और तीन छक्‍के लगाए। लेकिन दूसरे छोर पर उन्‍हें सपोर्ट नहीं मिला। आठवें विकेट के लिए उन्‍होंने भुवनेश्‍वर कुमार के साथ 21 रन जरूर जोड़े।
अंबाति रायुडू ने कहा, "उन्‍होंने दबाव में एक बेहतरीन पारी खेली। उन्‍होंने अपना समय लिया। उन्‍होंने खूबसूरती से पारी की गति बढ़ाई। अगर उनको कोई साथी मिलता तो स्‍कोर 120 या 130 तक जा सकता था। लेकिन यह बेमिसाल बल्‍लेबाज़ी थी।"
साथी का ना होना डेविड के लिए नया नहीं था, वह जब बल्‍लेबाज़ी के लिए आते हैं तो कुछ ही गेंद बची होती हैं। शुक्रवार को जो उन्‍होंने 26 गेंद खेली, इसका श्रेय में शीर्ष क्रम के ढहने को जाता है। यह IPL में उनकी गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी पारी थी। 2024 में उन्‍होंने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के ख़‍िलाफ़ 24 गेंद खेली थी।
डेविड ने कहा, "हमारे कोचिंग स्‍टाफ़ और प्रबंधन ने इस तरह की टीम कुछ कारणों से तैयार की है, जहां लड़के कई जगहों पर बल्‍लेबाज़ी कर सकते हैं। मैं खु़श हूं, मुझे लगता है कि मैं इस समय अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं और योगदान दे सकता हूं। लेकिन मुझे कोच पर भरोसा है कि उन्होंने मुझे वहां रखा है जहां मैं यह काम कर सकता हूं। अगर मुझे अधिक गेंदों का सामना करने का मौक़ा मिलता है, जैसे आज जब टीम को मेरी जरूरत थी, तो रन बनाना महत्वपूर्ण है। मैं कोचों से ऐसे बहुत से सवाल नहीं पूछूंगा।"
नौवां विकेट 11.5 ओवर में गिरा और पारी में अभी भी 13 गेंद बाक़ी थी। जॉश हेज़लवुड ने इस ओवर की आखिरी गेंद को खेला और फ‍िर अगले ओवर में डेविड को स्‍ट्राइक मिली। जब हेज़लवुड दूसरे छोर पर पहुंचे तब डेविउ ने 13 गेंद में 19 रन बनाए थे। उन्‍होंने आखिरी 12 गेंद जो खेली उसमें 31 रन बनाए।
डेविड ने कहा, "मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसके साथ मैं सहज हूं। जब आप बहुत अधिक कोशिश कर रहे होते हैं तो फ‍िर अच्‍छा काम नहीं हो पाता है। मुझे लगता है कि बेंगलुरु में कई बार चुनौती यह होती है कि आपको अंत में हिटिंग लगाने की कोशिश करते हैं, आप साझेदारी बनाने की कोशिश करते हैं। यह रात मुश्किल थी, मैं कुछ मैसेज पाने का प्रयास कर रहा था कि बल्‍लेबाज़ी के लिए क्‍या प्‍लान हो और सफ़ाई मिल सके क्‍योंकि अगर हम एक विकेट और गंवा देते तो पारी ख़त्‍म थी। तो आपको रिस्‍क को मैनेज करना पड़ेगा। मैं खु़श हूं जिस तरह से मैं कर रहा हूं लेकिन मैं जीत के बाद आराम से बैठकर ड्रिंक पीना पसंद करूंगा।"
लेकिन अंत में डेविड ने रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह IPL की पहली पारी में सबसे कम स्‍कोर पर लगाया गया अर्धशतक था। उन्‍होंने विराट कोहली की 39 गेंद में 56 रन की पारी को पछाड़ा जब उन्‍होंने 2013 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ 2 विकेट पर 106 रन बनाए थे। यह पारी भी बेंगलुरु में आई थी जहां आठ ओवर का मैच था।
यह डेविड के लिए अच्‍छा द‍िन था, टीम के हारे के बावजूद उनको प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्‍कार मिला, लेकिन टीम का घर में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।
डेविड ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत मुश्किल रहा है क्योंकि यहां हर मैच में हमें मुश्किल परिस्थितियां मिली है। आज, यहां पर बारिश थी, पिच अंडर कवर थी, तो यह बहुत मुश्किल था जानना कि पिच कैसा खेलेगी। हमें इस पर बहुत अच्छी पकड़ नहीं है। अभी तक हम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा नहीं खेल पाए हैं। इसलिए हमें यहां कुछ मैच जीतने के लिए खेलने का एक टैंपलेट ढूंढना होगा।"