मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

बेथेल की जगह अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में RCB में शामिल हुए साइफ़र्ट

साइफ़र्ट फ़िलहाल PSL में कराची किंग्स की तरफ़ से खेल रहे हैं

ESPNcricinfo स्टाफ़
22-May-2025 • 4 hrs ago
Tim Seifert gave Karachi Kings a brisk start, Islamabad United vs Karachi Kings, PSL 2025, Rawalpindi, May 19, 2025

साइफ़र्ट इससे पहले दो बार IPL का हिस्सा रह चुके हैं  •  PCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम साइफ़र्ट को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैकब बेथेल की जगह IPL 2025 के अपने दल में अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप रूप में शामिल किया है।
साइफ़र्ट फ़िलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं और उनका भारत आना उनकी टीम की प्रगति पर निर्भर करेगा। IPL ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि वह 24 मई से चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
कराची किंग्स का PSL एलिमिनेटर मुक़ाबला गुरुवार रात लाहौर क़लंदर्स से है, जबकि PSL का फ़ाइनल 25 मई को लाहौर में खेला जाएगा। इसका मतलब है कि साइफ़र्ट अधिकतम 26 मई को लखनऊ में होने वाले मैच के लिए RCB दल से जुड़ सकते हैं, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़‍िलाफ़ RCB के आख़िरी लीग मैच से एक दिन पहले की तारीख़ है।
डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए साइफ़र्ट ने अब तक नौ पारियों में 145.80 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रहा है। साइफ़र्ट इससे पहले भी IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2022 में दो मैच और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 2021 में एक मैच खेल चुके हैं।
बेथेल शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़‍िलाफ़ मुक़ाबले के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। दक्षिण भारत में ख़राब मौसम के कारण यह मुक़ाबला बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।
बेथेल ने अपने पहले IPL सीज़न में अब तक RCB के लिए दो मैच खेले हैं। बीमार फिल सॉल्ट की जगह लेने के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़‍िलाफ़ 3 मई को अपने पिछले मैच में 33 गेंदों में 55 रन बनाए थे।
बेथेल के अलावा, RCB को ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड की उपलब्धता पर भी संदेह है। वह फ़िलहाल ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई-परफ़ॉर्मेंस सेंटर में अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल की तैयारी कर रहे हैं।
पिछले शुक्रवार को RCB के डायरेक्टर मो बोबाट ने कहा था कि वे हेज़लवुड को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में हैं, लेकिन उनकी चोट के चलते फिलहाल 'प्रतीक्षा और निगरानी' की नीति अपना रहे हैं। यह चोट उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ RCB के मैच से पहले लगी थी।
इस बीच, साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी भी WTC फ़ाइनल की तैयारी के चलते RCB के लिए प्लेऑफ़ में नहीं खेल पाएंगे। पिछले सप्ताह ही ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़राबानी को एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB दल में जगह मिली है।
RCB इस समय लीग चरण में अपने 11 में से आठ मैच जीतकर शीर्ष दो की दौड़ में बनी हुई है। उनका अगला मुक़ाबला शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद से लखनऊ में है, इसके बाद वे अपना लीग चरण लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ लखनऊ में ही समाप्त करेंगे।