News

IPL नीलामी 2025 - बड़ी नीलामी के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना ज़रूरी

जानिए IPL बड़ी नीलामी 2025 की तारीख़, समय, जगह, रिटेंशन सूची के बारे में ESPNcricinfo हिंदी पर

इस बार नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी  BCCI

IPL 2025 नीलामी कब और कहां होगी?

Loading ...

IPL 2025 नीलामी 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दाह में होगी। 2024 में दुबई में पहली बार विदेश में हुई नीलामी के बाद दूसरा मौक़ा है जब यह विदेश में होगी। भारतीय समयानुसार नीलामी का समय दोपहर 3 बजे से है। इस साल IPL 2025 की नीलामी पर्थ में होने वाले ऑस्‍ट्रेलिया बनाम भारत टेस्‍ट के तीसरे और चौथे दिन के समय से टकराएगी।

IPL 2025 नीलामी 'बड़ी नीलामी' क्‍यों है?

हर तीन साल में IPL फ़्रैंचाइज़ी रिसेट मोड में जाती हैं। उन्‍हें कुछ ही खिलाड़‍ियों को रिटेन करने की अनुमति होती है जो इस बार अधिकतम छह थी और उन्‍हें बड़ी नीलामी में अपनी टीम तैयार करनी होती है। अन्‍य वर्षों या बड़ी नीलामी के बीच में टीम जितने चाहें उतने खिलाड़ी रिटेन कर सकती है, छोटी नीलामी केवल एक दिन की होती है। बड़ी नीलामी दो दिन की होती है क्‍योंकि इसमें बोली लगने वाले खिलाड़‍ियों की संख्‍या अधिक होती है।

तो इस IPL 2025 की नीलामी में कितने खिलाड़ी हैं?

IPL 2025 की बड़ी नीलामी में 1574 खिलाड़‍ियों ने रजिस्‍टर किया था लेकिन IPL प्रबंधन और फ़्रैंचाइज़ी के बीच बातचीत के बाद यह सूची छोटी होकर 574 खिलाड़ियों की है, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं।

क्‍या 2018 और 2022 की बड़ी नीलामी की तरह इस बार भी खिलाड़‍ियों का मार्की सेट होगा?

इस बार खिलाड़ियों का दो मार्की सेट है। पहले सेट में जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क जबकि दूसरे मार्की सेट में युज़वेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम है।

IPL 2025 नीलामी में कौन से बड़े नाम हो सकते हैं?

इस बार कई खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़‍ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, ख़लील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार, भुवनेश्‍वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्‍णा, टी नटराजन, देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और कई अन्‍य शामिल हैं।

विदेशी खिलाड़‍ियों में डेविड वॉर्नर, जॉस बटलर, मिचेल स्‍टार्क, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, फ़ाफ़ डुप्‍लेसी, कागिसो रबाडा, डेविड मिलर, डेवन कॉन्‍वे, टिम डेविड, रचिन रविंद्र, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्‍टॉयनिस, सैम करन, जॉनी बेयरस्‍टो, लियम लिविंगस्‍टन और कई शामिल हैं।

नीलामी कैसे होगी, बोलियां कैसे लगेंगी?

मार्की खिलाड़ी पहले नीलामी के लिए जाएंगे, इसके बाद कैप्ड बल्लेबाज़ों, ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर बल्लेबाज़ों, तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिन गेंदबाज़ों का सेट आएगा। ठीक इसी तरह अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ ऐसा होगा। 117 से 574 नंबर के खिलाड़ी त्वरित नीलामी का हिस्सा होंगे। त्वरित नीलामी के बाद IPL टीमों से उन अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची देने को कहा जाएगा, जिन्हें वह अगले त्वरित नीलामी के लिए चाहते हैं।

IPL 2025 नीलामी में टीम तैयार करने के लिए टीमों के पास कितना पैसा है?

हर टीम के पास 120 करोड़ का पर्स है लेकिन कई ने IPL 2025 नीलामी से पहले ही कई खिलाड़‍ियों को रिटेन में पैसा ख़र्च कर दिया है। पंजाब किंग्‍स के पास सबसे बड़ा 110.5 करोड़ का पर्स है, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ का पर्स है, दिल्‍ली कैपिटलस के पास 73 करोड़, गुजरात जायंट्स के पास 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 69 करोड़, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पास 55 करोउ़, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ और राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास 41 करोड़ का पर्स है।

IPL 2025 की नीलामी में टीमें कितने खिलाड़ी तक चुन सकती हैं?

हर फ़्रैंचाइज़ी के पास टीम तैयार करने के लिए अधिकतम 25 और न्‍यूनतम 18 खिलाड़ी होने चाहिए। तो यहां पर 10 टीम है तो कुल 250 खिलाड़ी। 46 खिलाड़ी पहले ही टीमों के द्वारा रिटेन कर लिए गए हैं, ऐसे में 2025 IPL नीलामी में अधिकतम 204 स्‍लॉट्स होंगे। हर टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, तो विदेशी खिलाड़‍ियों के लिए 70 स्‍लॉट हैं।

CSK: 20 स्‍लॉट (7 विदेशी)

RCB: 22 स्‍लॉट (8 विदेशी)

SRH: 20 स्‍लॉट (5 विदेशी)

MI: 20 स्‍लॉट (8 विदेशी)

DC: 21 स्‍लॉट (7 विदेशी)

RR: 19 स्‍लॉट (7 विदेशी)

PBKS:23 स्‍लॉट (8 विदेशी)

KKR: 19 स्‍लॉट (6 विदेशी)

GT: 20 स्‍लॉट (7 विदेशी)

LSG: 20 स्‍लॉट (7 विदेशी)

IPL 2025 की नीलामी में टीमों के पास भरने के लिए अलग-अलग संख्या में स्लॉट क्यों हैं?

क्‍योंकि नीलामी से पहले टीमों ने अलग-अलग संख्‍या में खिलाड़‍ियों को रिटेन किया है। जहां टीमें अधिकतम छह (अधिकतम पांच कैप्‍ड और अधिकतम दो अनकैप्‍ड) खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकती थीं। उदाहरण के तौर पर PBKS ने केवल दो खिलाड़‍ियों को, वहीं RR और KKR ने अधिकतम छह खिलाड़‍ियों को रिटेन किया है।

मुंबई इंडियंस

5 खिलाड़ी रिटेन : जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)

नीलामी में कितना पर्स बचा : 55 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) विकल्‍प : 1

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी

सनराइज़र्स हैदराबाद

5 खिलाड़ी रिटेन : हाइनरिक क्‍लासन (23 करोड़), पैट कमिंस( 18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

नीलामी के लिए बचा पर्स : 45 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी के लिए राइट टू मैच (RTM) का व‍िकल्‍प : 1

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : केवल एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

5 खिलाड़ी रिटेन : ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मतीशा पतिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जाडेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)

नीलामी के लिए बचा पर्स : 65 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी के लिए राइट टू मैच (RTM) विकल्‍प : 1

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : एक कैप्‍ड या अनकैप्‍ड खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

3 खिलाड़ी रिटेन : विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)

नीलामी के लिए बचा पर्स : 83 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्‍प : 3

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी और दो कैप्‍ड खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स

5 खिलाड़ी रिटेन : निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्‍नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन ख़ान (4 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़)

नीलामी के लिए बचा पर्स : 69 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्‍प : 1

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : एक कैप्‍ड खिलाड़ी

पंजाब किंग्‍स

2 खिलाड़ी रिटेन : शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

नीलामी के लिए बचा पर्स : 110.5 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्‍प : 4

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : चार कैप्‍ड खिलाड़ी

राजस्‍थान रॉयल्‍स

5 खिलाड़ी रिटेन : संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्‍वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)

नीलामी के लिए बचा पर्स : 41 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्‍प : कोई नहीं

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : कोई नहीं

दिल्ली कैपिटल्स

5 खिलाड़ी रिटेन : अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

नीलामी में कितना पर्स बचा : 73 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) विकल्‍प : 2

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : 1 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी या 2 कैप्ड खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स

6 खिलाड़ी रिटेन : रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)

नीलामी में कितना पर्स बचा : 51 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) विकल्‍प : शून्य

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : शून्य

गुजरात टाइटंस

5 खिलाड़ी रिटेन : राशिद ख़ान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख़ ख़ान (4 करोड़)

नीलामी में कितना पर्स बचा : 73 करोड़ (120 करोड़ में से)

नीलामी में राइट टू मैच (RTM) विकल्‍प : 1

RTM के लिए खिलाड़ी की पात्रता : 1 कैप्ड खिलाड़ी

IPL 2025 नीलामी में राइट-टू-मैच विकल्‍प क्‍या है?

The IPL टीम को इस बार अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति थी, जिसमें पांच अधिकतम कैप्‍ड और दो अधिकतम अनकैप्‍ड हो सकते थे। यह छ‍ह खिलाड़ी या तो नीलामी से पहले रिटेन करके पूरे किए जा सकत थे या उन्‍हें नीलामी में राइट-टू-मैच विकल्‍प के तौर पर लिया जा सकता था या दोनों के संयोजन में।

तो RTM विकल्‍प ऐसे काम करेगा: अगर बड़ी नीलामी में किसी खिलाड़ी को अन्‍य फ़्रैंचाइज़ी ने ख़रीद लिया है, उस फ़्रैंचाइज़ी ने जिसका वह IPL 2024 में हिस्‍सा था तो वह बोली प्रक्रिया के अंत में उतर सकती है और RTM विकल्‍प का इस्‍तेमाल करके बड़ी बोली में खिलाड़ी को ख़रीद सकती है। उसके बाद, विजेता बोली लगाने वाली फ़्रैंचाइज़ी को अपनी इच्छानुसार बोली बढ़ाने का एक और मौक़ा दिया जाएगा। उस स्थिति में, खिलाड़ी की पिछली टीम को अपने खिलाड़ी को वापस ख़रीदने के लिए बढ़ी हुई बोली का मिलान करना होगा।

केवल दो खिलाड़‍ियों को रिटेन करने वाली PBKS के पास सबसे अधिक चार RTM विकल्‍प हैं। तीन खिलाड़ी रिटेन करने वाली RCB के पास तीन, चार खिलाड़‍ियों को रिटेन करने वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास दो विकल्‍प हैं। पांच खिलाड़ी रिटेन करने वाली MI, CSK, GT, SRH और LSG के पास एक विकल्‍प होगा, जबकि RR और KKR के पास कोई विकल्‍प नहीं है।

निःसंदेह, नीलामी में नियमित बोली के दौरान यदि फ़्रैंचाइज़ी खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक बोली लगाती है तो उन्हें वापस ख़रीदने के लिए खिलाड़ियों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League