मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

IPL 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होगी

इस बार के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पर्स में सबसे कम राशि है

The IPL trophy on show at the IPL 2024 auction, Dubai, December 19, 2023

यह दूसरा साल है जब IPL की नीलामी विदेश में हो रही है  •  BCCI

IPL 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दाह में 24-25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। यह दूसरा साल है जब IPL की नीलामी विदेश में हो रही है, लेकिन इस बार यह आयोजन पर्थ में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के साथ टकरा रहा है। IPL की मेगा निलामी को काफ़ी दर्शक देखते हैं क्योंकि इसमें 10 IPL फ़्रैंचाइजी अगले तीन वर्षों (2025-27) के लिए अपनी टीम तैयार करेंगी।
हाल ही में सभी फ़्रैंचाइजी ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें साउथ अफ़्रीका के विकेटकीपर-ऑलराउंडर हाइनरिक क्लासन को सबसे महंगे रिटेंशन के रूप में शामिल किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में अपनी टीम में रिटेन किया है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) 21 करोड़ रुपये की राशि के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे रिटेंशन रहे।

IPL 2025 नीलामी में1574 खिलाड़ियों ने किया रेजिस्ट्रेशन

IPL 2025 के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन 4 नवंबर 2024 को समाप्त हुआ, जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण किया है। रजिस्ट्रेशन किए गए खिलाड़ियों में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी, और 30 एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी शामिल हैं।

पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे मजबूत बजट

दो दिवसीय नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ का सबसे छोटा बजट होगा क्योंकि राजस्थान की टीम उन दो टीमों में से एक थी जिन्होंने अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने मुख्य समूह के छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन उनके पास 51 करोड़ का बजट होगा क्योंकि उनके रिटेंशनों में दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। दोनों टीमों के पास नीलामी में राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड नहीं होंगे।
पंजाब किंग्स के पास सबसे मजबूत बजट होगा, जो 110.5 करोड़ रुपये है, क्योंकि उन्होंने कुल 120 करोड़ के बजट में से केवल 9.5 करोड़ रुपये अनकैप्ड जोड़ी शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने में ख़र्च किए हैं। पंजाब के पास नीलामी में अधिकतम चार RTM कार्ड होंगे।
पांच टीमों ने (मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स और सुपर जायंट्स) पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उनके पास नीलामी में केवल एक RTM कार्ड होगा।
रॉयल चैलेंजर्स ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इस कारण से उनके पास तीन RTM कार्ड होंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था और वे दो RTM कार्ड के साथ नीलामी में जाएंगे।