News

IPL नीलामी में ग्रीन की बढ़ सकती है मांग, 45 खिलाड़ियों ने तय की अधिकतम बेस प्राइस

16 दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए टीमों के पास 77 स्लॉट उपलब्ध हैं

Cameron Green ने पीठ में चोट के चलते IPL 2025 की नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था  BCCI

IPL 2026 की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कैमरन ग्रीन, लियम लिविंगस्टन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मतीशा पतिराना और वानिंदु हसरंगा सहित कुल 45 खिलाड़ियों ने अपने लिए 2 करोड़ की अधिकतम बेस प्राइस तय की है।

Loading ...

30 नवंबर को पंजीकरण की समयसीमा समाप्त होने के बाद IPL की लंबी सूची में 1,355 खिलाड़ी शामिल थे, जिसे ESPNcricinfo ने भी देखा है, IPL ने तमाम फ़्रैंचाइज़ियों के साथ सोमवार को साझा किया। हर फ़्रैंचाइज़ी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही अपने दल में शामिल कर सकती है और नीलामी में टीमों के पास 77 स्लॉट उपलब्ध होंगे, जिसमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए होंगे।

सभी फ़्रैंचाइज़ियों द्वारा उनकी विशलिस्ट प्राप्त होने के बाद IPL इस सूची में कटौती करेगा, 16 दिसंबर को अबू धाबी में एकदिवसीय नीलामी का आयोजन होना है। शॉर्टलिस्ट जमा करने के लिए IPL ने फ़्रैंचाइज़ियों के लिए 5 दिसंबर तक की समयसीमा निर्धारित की है।

विशेष कौशल वाले भारतीय खिलााड़ियों की नीलामी में मांग तो होगी ही लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन पर फ़्रैंचाइज़ियों की विशेष नज़रें होंगी। ग्रीन पीठ में चोट के चलते IPL 2025 की बड़ी नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ग्रीन के लिए विशेष दिलचस्पी कोलकाता नाइट राइडर्स (64.3 करोड़) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़) की ओर से देखने मिल सकती है जो नीलामी में बड़े पर्स के साथ जाएंगी और उनके पास विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट भी उपलब्ध है।

हाल ही में आंद्रे रसल के IPL से संन्यास के बाद KKR ग्रीन को ख़रीदने में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी दिखा सकती है, ग्रीन बल्लेबाज़ी क्रम में कहीं भी फ़िट हो सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर टीम को तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प भी देते हैं।

KKR ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जिसमें पिछली नीलामी में 23.75 करोड़ में ख़रीदे गए वेंकटेश भी शामिल हैं। KKR के पास भरने के लिए 12 स्लॉट हैं, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं। KKR के बाद दूसरा सबसे बड़ा पर्स रखने वाली CSK को नौ स्लॉट भरने हैं, जिसमें चार विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट रिक्त हैं।

नीलामी से पहले रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों ने ख़ुद के लिए अधिकतम बेस प्राइस की राशि तय की है। इन खिलाड़ियों में अय्यर, बिश्नोई, लिविंगस्टन, मैक्सवेल, पतिराना और कॉन्वे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं नीलामी के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों में से ग्लेन मैक्सवेल और मोईन अली जैसे बड़े नाम नदाराद हैं।

2 करोड़ की बेस प्राइस : रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक़, शॉन एबट, ऐश्टन एगर, कूपर कॉनली, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियम डॉसन, बेन डकेट, डैरन लॉरेंस, लियम लिविंगस्टन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फ़िन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, जैकब डफ़ी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, रचिन रविंद्र, जेराल्ड कोएत्ज़ी, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, अनरिख़ नॉर्खिए, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, डेविड वीज़े, वानिंदु हसरंगा, मतिशा पतिराना, महीश तीक्षणा, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़

Cameron GreenLiam LivingstoneRavi BishnoiVenkatesh IyerMatheesha PathiranaWanindu HasarangaGujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League