मैच (19)
CPL 2024 (2)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रूट: पोंटिंग

'अर्धशतक को शतक में बदलने का रूट का कन्वर्ज़न रेट बेहतर हुआ है'

PTI
15-Aug-2024
Mumbai Indians head coach Ricky Ponting talks to team icon Sachin Tendulkar ahead of the game, Kolkata Knight Riders v Mumbai Indians, IPL 2015, Kolkata, April 8, 2015

मुंबई इंडियंस के दिनों के दौरान रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर (फ़ाइल फ़ोटो)  •  BCCI

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट, सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। पोंटिंग का कहना है कि रूट अभी भी रनों के भूखे हैं और आगे आने वाले चार सालों तक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
पिछले महीने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान रूट ने 12,000 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को छुआ था। उनके नाम वर्तमान में 143 टेस्ट मैचों में 50 की औसत और 32 शतकों के साथ 12,027 रन हैं।
फ़िलहाल टेस्ट रन के मामले में रूट सातवें स्थान पर हैं और वह जल्द ही कुमार संगाकारा (12,400) और एलेस्टेयर कुक (12,472) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15921 रन हैं। पोंटिंग के नाम भी स्वयं 13,378 टेस्ट रन हैं और वह तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
ICC रिव्यू कार्यक्रम में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "रूट अभी 33 साल के हैं और सचिन से सिर्फ़ 3000 रन पीछे हैं। अगर इंग्लैंड हर साल 10 से 14 टेस्ट मैच खेलता है और रूट हर साल 800 से 1000 रन बनते हैं तो तीन से चार साल में वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 37 साल के उम्र तक ऐसा करना बिल्कुल संभव है।"
हालांकि पोंटिंग ने यह भी कहा कि रूट को इसके लिए रन का भूखा बने रहना होगा। उन्होंने कहा, "अगर वह रन के भूखे हैं तो यह हरसंभव मौक़ा है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ दें। वह पिछले एक-दो सालों में और बेहतर बल्लेबाज़ बने हैं। लोग कहते हैं कि 30 के दशक में प्रवेश करते वक़्त कोई भी बल्लेबाज़ अपने सर्वश्रेष्ठ पर होता है, रूट ऐसा ही कर रहे हैं। उनका कन्वर्ज़न रेट बहुत बेहतरीन है।"
पोंटिंग ने कहा कि हालिया समय में रूट ने अपने अर्धशतकों को शतक में बदलने के कन्वर्ज़न रेट को बेहतर किया है। उन्होंने कहा, "चार या पांच साल पहले रूट ढेर सारे अर्धशतक लगा रहे थे, लेकिन उसे वह शतक में बहुत कम ही बदल पाते थे। लेकिन हालिया समय में यह ट्रेंड बदला है। अब वह लगभग हर अर्धशतक को बड़े शतक में बदल रहे हैं, जो कि उनके लिए एक बेहतर संकेत हैं।"