मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रवि शास्त्री : ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगा सकता है भारत

शास्त्री ने कहा कि श्रृंखला में असली टक्कर भारतीय बल्लेबाज़ी और तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के बीच होगी

Ravi Shastri had plenty of questions for the captains, World Cup 2023, Ahmedabad, October 4, 2023

शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हर हाल में इस श्रृंखला को जीतने का इरादा लेकर उतरेगी  •  Getty Images

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारत को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। शास्त्री ने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीत की हैट्रिक लगा सकता है। जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत को टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से पटखनी देगा
शास्त्री ने ICC रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी काफ़ी रोचक होगी। यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले एक दशक में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी को हाथ लगाने तक का मौक़ा नहीं दिया है। यही कारण है की हर किसी को टेस्ट क्रिकेट के इन दो चिर प्रतिद्वंद्वियों की टक्कर का पिछले पांच से आठ वर्षों से बेसब्री से इंतज़ार रहता है।"
"यह श्रृंखला काफ़ी रोचक होगी और भारत इसे जीतने का प्रबल दावेदार है क्योंकि उनके गेंदबाज़ फ़िट हैं और अगर वह अगर अच्छी बल्लेबाज़ी कर लेते हैं तो वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे सकते हैं।"
शास्त्री यह बात जानते हैं कि पिछली दो घरेलू श्रृंखलाओं में भारत के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की हालत एक ज़ख्मी शेर जैसी है और उन्हें यह भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
शास्त्री ने कहा, "हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया बदला लेना चाहती होगी। वह जीत की भूखी होगी। वह हर हाल में भारत को हराना चाहेगी क्योंकि उसे लगातार दो बार घर पर हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण पहले जैसा ही है। अगर आप उसमें नेथन लायन को जोड़ दें तो उनके पास एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ी और ऑलराउंड आक्रमण है। वह गेम दर गेम 20 विकेट लेना चाहेंगे।"
शास्त्री के अनुसार भारत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला में असली भिड़ंत भारतीय बल्लेबाज़ी और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के बीच होगी। हालांकि उन्हें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों से भी काफ़ी उम्मीदें हैं।
शास्त्री ने कहा, "इस श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाज़ों और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के बीच असली टक्कर होगी। और हां, निश्चित तौर पर हर किसी की नज़र भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण पर भी रहेगी। (जसप्रीत) बुमराह और (मोहम्मद) शमी के फ़िट रहने की स्थिति में आपके पास मोहम्मद सिराज होंगे। भारतीय टीम के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जाडेजा के अलावा मज़बूत बेंच स्ट्रेंथ भी होगी। इस श्रृंखला का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है और मुझे लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीत की हैट्रिक लगा सकता है।"
पोंटिंग ने हाल ही में ICC रिव्यू पॉडकास्ट में ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी की थी। पोंटिंग ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार घर पर भारत को 3-1 से पटखनी दे सकती है। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार ख़ुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है और वह इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया पर ही दांव खेलेंगे।
भारत नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा। 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। इससे पहले भारत बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर पर भी दो टेस्ट श्रृंखला खेलेगा। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत 19 सितंबर को होगी।