इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट एक बार फिर ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रूट ने केन विलियमसन को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल किया है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में अपनी मैच जिताऊ 87 रनों की पारी की बदौलत रूट शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। शीर्ष छह बल्लेबाज़ों में केवल रूट ही ऐसे थे जिन्होंने 20 से अधिक रन बनाए थे।
रैंकिंग में सुधार के साथ साथ रूट ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह ब्रायन लारा के 11,953 रनों के टेस्ट मैच रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं और इस प्रारूप में सातवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
12,207 रनों के साथ रूट मौजूदा समय के टेस्ट क्रिकेटरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उनके बाद स्टीव स्मिथ (9685) और विराट कोहली (8848) का नंबर आता है। टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में उन्होंने पहली बार शीर्ष स्थान अगस्त 2015 में हासिल किया था और अंतिम बार वह जून 2023 में शीर्ष पर थे।
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने 7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता था और पहली बार अपने करियर में गेंदबाज़ी में उन्होंने रैंकिंग के शीर्ष 20 में जगह बनाई है।
पुरुषों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज़ में 178 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाने के बाद फिर से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पथुम निसंका (15वें स्थान पर) और कुसल परेरा ( संयुक्त रूप से 63वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वहीं भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी शीर्ष 10 गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं।