मैच (17)
ENG vs SA (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ZIM vs SL (1)
UAE Tri-Series (1)
CPL (3)
Women's One-Day Cup (4)
SA-A vs NZ-A (1)
WCPL (2)
Vitality Blast Men (2)
ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए रोहित-विराट की वापसी

गेंदबाज़ी में युवा चेहरों पर भरोसा, संजू और शुभमन भी टीम में

Two stars in a frame: India's Rohit Sharma and Virat Kohli look on, India vs South Africa, Men's ODI World Cup, November 5, 2023

2022 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार रोहित और विराट टी20आई खेलते नज़र आएंगे  •  AFP/Getty Images

भारतीय टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों 11 जनवरी से शुरू हो रहे अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में हिस्सा लेंगे। दोनों ने 2022 में हुए टी20 विश्व कप के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला था और अब एक साल से भी अधिक समय के बाद सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में उनकी वापसी हो रही है।
रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे। जब हार्दिक वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हुए तो सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में भारत की कप्तानी की। लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं और IPL के दौरान वापसी कर सकते हैं।
रोहित ने ना सिर्फ़ वापसी की है, बल्कि वह टीम की कप्तानी भी संभालते नज़र आएंगे। उनके साथ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज़ी के विकल्प के रूप में रखा गया है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। गायकवाड़ को यह चोट साउथ अफ़्रीका दौरे पर लगी थी और वह अभी इससे उबर रहे हैं।
व्यक्तिगत कारणों से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ से नाम वापस लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन को उन्हीं कारणों से इस सीरीज़ मे भी जगह नहीं मिली है। उन्होंने फिर से फ़ोकस पाने के लिए ब्रेक मांगा था। टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर विकल्प हैं, जबकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सफल वापसी करने वाले केएल राहुल को नज़रंदाज़ किया गया है। संजू सैमसन ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में शतक जड़ा था, जबकि वह टी20 टीम में नहीं थे।
इन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के अलावा मध्यक्रम में भारत के पास तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का विकल्प है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने आख़िरी टी20आई में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है।
हार्दिक नहीं हैं, तो शिवम दुबे को तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दुबे का पिछला आईपीएल बेहतरीन गया था और वह तब से भारतीय टी20 टीम के इर्द-गिर्द हैं। साउथ अफ़्रीका दौरे पर टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए रवींद्र जाडेजा को टीम में जगह नहीं है और उनकी जगह अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। लेग स्पिनर के रूप में भारत के पास रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का विकल्प है, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को ऑफ़ स्पिन ऑलराउंड विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है।
टीम में अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान और मुकेश कुमार के रूप में तीन युवा विकल्पों को रखा गया है। इसका अर्थ यह भी है कि जहां बल्लेबाज़ी में भारतीय टीम ने अनुभवी चेहरों को प्राथमिकता दी है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी नाम नदारद हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ को देखते हुए इन तेज़ गेंदबाज़ों का वर्कलोड मैनेजमेंट किया गया है।
टी20 विश्व कप से पहले यह भारत की आख़िरी टी20आई सीरीज़ है।
पूरी टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार