मैच (8)
IPL (2)
ENG vs WI (1)
Vitality Blast Men (2)
ENG-W vs WI-W (1)
PAK vs BAN (1)
ENG-A vs IND-A (1)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी : उत्तर क्षेत्र की कमान संभालेंगे मनदीप

मनोज तिवारी करेंगे पूर्वी क्षेत्र की कप्तानी

Manoj Tiwary celebrates his triple-hundred, Ranji Trophy 2019-20, January 21, 2020

राजनीति में आने के बाद भी मनोज तिवारी ने शानदार खेल दिखाया है  •  PTI

पश्चिम और मध्य क्षेत्र की टीमों की घोषणा होने के एक दिन बाद गुरूवार को दलीप ट्रॉफ़ी के लिए उत्तर और पूर्वी क्षेत्र की टीमों की घोषणा की गई।

पूर्वी क्षेत्र की कमान अनुभवी मनोज तिवारी को सौंपी गई है, जिन्होंने अपनी टीम को पिछले सीज़न में रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया था। वहीं उत्तर क्षेत्र की ज़िम्मेदारी पंजाब के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ मनदीप सिंह को दी गई है। दिल्ली के ध्रुव शोरी और झारखंड के विराट सिंह को क्रमशः उत्तर और पूर्वी क्षेत्र का उपकप्तान बनाया गया है।

यह टूर्नामेंट 8 से 25 सितंबर के बीच तमिलनाडु में खेला जाएगा। पूर्वी क्षेत्र में बंगाल के सात, झारखंड के चार, आसाम के दो और ओडिशा और त्रिपुरा के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं काउंटी से वापसी कर रहे नवदीप सैनी और अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान दिल्ली के यश ढुल को उत्तर क्षेत्र की टीम में जगह मिली है। उत्तर क्षेत्र में दिल्ली के चार, हिमाचल प्रदेश के चार, पंजाब के तीन, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और सर्विसेज़ के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

उत्तर क्षेत्र: यश ढुल (दिल्ली), ध्रुव शोरी (उप-कप्तान, दिल्ली), मनन वोहरा (चंडीगढ़), मनदीप सिंह (कप्तान, पंजाब), हिमांशु राणा (हिमाचल प्रदेश), आकाश वशिष्ठ (हिमाचल प्रदेश), अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर, पंजाब), मयंक डागर (हिमाचल प्रदेश), पुलकित नारंग (सर्विसेज़), नवदीप सैनी (दिल्ली), सिद्धार्थ कौल (पंजाब), जगजीत सिंह (उत्तराखंड), निशांत सिंधु (हिमाचल प्रदेश), क़ामरान इक़बाल (जम्मू और कश्मीर) ), विकास मिश्रा (दिल्ली)

पूर्वी क्षेत्र: मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप घरामी, अनुस्तूप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, इशान पोरेल, आकाश दीप (सभी बंगाल), विराट सिंह (उप-कप्तान), नाज़िम सिद्दीक़ी, कुमार कुशाग्र, शाहबाज़ नदीम (सभी झारखंड), मुख़्तार हुसैन, रियान पराग (दोनों असम), मणिशंकर मुरा सिंह (त्रिपुरा), शांतनु मिश्रा (ओडिशा)

Terms of Use  •  Privacy Policy  •  Your US State Privacy Rights  •  Children's Online Privacy Policy  •  Interest - Based Ads  •  Do Not Sell or Share My Personal Information  •  Feedback