मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए मैथ्यू वेड कप्तान

पांच मैचों की सीरीज़ के लिए प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों को आराम

Matthew Wade slammed 43* in 20 balls to take Australia to an above-par total, India vs Australia, 2nd T20I, Nagpur, September 23, 2022

इससे पहले सात टी20 मैचों में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं  •  BCCI

विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड को भारत के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जो कि विश्व कप के तुरंत बाद होगा। इस टीम में कप्तान पैट कमिंस सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड टीम में चुने गए हैं।
कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन और जॉश हेज़लवुड भी विश्व कप के बाद घर लौटेंगे, वहीं साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पिछले टी20आई सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को भी आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी का हिस्सा होंगे।
इस सीरीज़ के लिए प्रमुख खिलाड़ियों के ना चुने जाने का यह भी मतलब है कि ये खिलाड़ी शेफ़ील्ड शील्ड मैचों के फ़ाइनल राउंड का भी हिस्सा हो सकते हैं । वेड इससे पहले सात टी20आई मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें पिछले साल का टी20 विश्व कप फ़ाइनल भी शामिल है, जब नियमित कप्तान ऐरोन फ़िंच चोटिल थे।
साउथ अफ़्रीका दौरे पर वेड को चयनकर्ताओं ने दरकिनार किया था, लेकिन बाद में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें टीम से जोड़ा गया। हालांकि माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सीज़न से पहले मार्श को टी20 का नियमित कप्तान घोषित किया जा सकता है, ताकि टीम मार्श के नेतृत्व में अगले साल होने वाले टी20आई विश्व कप की तैयारी कर सके।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ 3-0 की जीत में शामिल बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन, लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट के भी टीम में शामिल किया गया है, वहीं ऑलराउंडर ऐरन हार्डी को बाहर कर दिया गया है। जांघ की चोट से जूझ रहे बाएं हाथ के स्पिनर ऐश्टन एगार भी टीम में नहीं हैं। यह सीरीज़ 26 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई टी20 दल: मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा