अवैध एक्शन पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित हुए मोहम्मद हसनैन
पाकिस्तान के 21 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ अब पीएसएल में भी भाग नहीं ले सकेंगे
उमर फ़ारूक़
04-Feb-2022
मोहम्मद हसनैन का गेंदबाज़ी एक्शन अवैध पाया गया है। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ ने पिछले महीने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज (एलयूएमएस) में आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में अपने एक्शन का परीक्षण कराया था। रिपोर्ट में ईएसपीएनक्रिकइंफो को समझ आया है कि उन्होंने कानूनी गेंदबाज़ी एक्शन के लिए 15 डिग्री की सहनशीलता की सीमा से अधिक पर गेंद फेंकी। लैब में उन्होंने जो 11 गेंदें फेंकी उनमें से दस की रेंज 17 से 24 डिग्री के बीच रही।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, "पीसीबी को आज मोहम्मद हसनैन के मूल्यांकन परीक्षण पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक औपचारिक और विस्तृत रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया था कि उनकी अच्छी लेंथ डिलीवरी, फुल लेंथ डिलीवरी, धीमी बाउंसर और बाउंसर के लिए उनकी कोहनी का विस्तार 15-डिग्री की सीमा से अधिक था। पीसीबी ने अपने गेंदबाज़ी विशेषज्ञों के साथ रिपोर्ट पर चर्चा की है और उसे विश्वास है कि समस्या का समाधान किया जा सकता है। पीसीबी अब एक गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त करेगा जो हसनैन के साथ काम करेगा ताकि वह अपने गेंदबाज़ी एक्शन में सुधार कर सके और पुनर्मूल्यांकन के लिए तैयार हो सके।"
हसनैन को सबसे पहले पिछले महीने बिग बैश लीग में अंपायरों द्वारा रिपोर्ट किया गया था, जहां वह सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे। आमतौर पर उनका परीक्षण ऑस्ट्रेलिया में होता। लेकिन, क्योंकि वह पीएसएल में खेलने के लिए वापस पाकिस्तान जाने वाले थे, इसलिए यह तय किया गया कि वह लाहौर में परीक्षण से गुजरेंगे। हसनैन ने सीज़न के अपने पहले तीन मैचों में अपनी फ़्रेंचाइज़ी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेला, जैसा कि नियमों ने उन्हें अनुमति दी थी, लेकिन कराची में गुरुवार शाम इस्लामाबाद यूनाइटेड से हारने के बाद उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया था।
अवैध गेंदबाज़ी एक्शन पर आईसीसी के नियमों के अनुसार, पीसीबी उन्हें अपने घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी जारी रखने की अनुमति दे सकता है, लेकिन उन्होंने इसके ख़िलाफ़ फ़ैसला किया है।
पीसीबी के बयान में कहा गया है, "मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के लिए एक संपत्ति हैं और उन बहुत कम गेंदबाज़ों में से एक हैं जो लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हैं। उनके भविष्य और पाकिस्तान के हित को सबसे आगे रखते हुए, पीसीबी ने पीएसएल 2022 तकनीक़ी समिति की सिफारिश पर फ़ैसला किया है कि उन्हें पीएसएल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
"इसके बजाय वह अपने गेंदबाज़ी एक्शन को संशोधित करने के लिए पीसीबी द्वारा नियुक्त गेंदबाज़ी सलाहकार के साथ काम करने के लिए इस समय का उपयोग करेंगे ताकि वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सके और व्यावहारिक रूप से जितनी जल्दी हो सके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के योग्य बन सकें। अवैध गेंदबाज़ी कार्रवाई के अनुसार जब तक हसनैन अपने पुनर्मूल्यांकन को मंजूरी नहीं देते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी से निलंबित रहेंगे।"
हसनैन को पीएसएल में गेंदबाज़ी करने से रोकना कोई मिसाल नहीं है। 2016 में, बोर्ड ने मोहम्मद हफीज़ को उनकी गेंदबाज़ी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद पीएसएल में गेंदबाज़ी करने से रोक दिया था।
21 वर्षीय गेंदबाज़ की पाकिस्तान के सफ़ेद गेंद वाले दल में लगातार उपस्थिति रही है और उनके नाम पर पहले से ही एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय हैट्रिक दर्ज है। उन्होंने बीबीएल में अपने छोटे से कार्यकाल में प्रभावित किया था। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ साकिब महमूद के प्रतिस्थापन के रूप में उन्हें शामिल किया गया और उन्होंने अपने पदार्पण पर एडिलेड स्ट्राइकर्स पर थंडर की 28 रन की जीत में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
हसनैन पीएसएल में भी अब तक 8.44 के इकॉनमी से तीन विकेट ले चुके थे।
उमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo में पाकिस्तान के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।