मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

IPL 2024: मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी

SRH और LSG के बीच खेले गए मैच के परिणाम के बाद यह तय हो गया कि पांच बार की विजेता टीम अब रेस से बाहर है

Hardik Pandya had a great time with the ball, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Mumbai, May 6, 2024

मुंबई के किसी भी बल्लेबाज़ ने इस सीज़न अब तक 400 रन नहीं बनाए हैं  •  BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2024 की प्लेऑफ़ के रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच के परिणाम के बाद अंक तालिका में यह साफ़ दिख गया कि हार्दिक पंड्या की टीम अब प्ले ऑफ़ की दौड़ का हिस्सा नहीं रहेगी। सिर्फ़ 9.4 ओवरों में 165 के लक्ष्य का पीछा करने वाली SRH की टीम अब 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। साथ ही उनका नेट रन रेट भी इस बड़ी जीत के साथ -0.065 से 0.41 तक पहुंच गया है।
LSG की टीम अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ खेलेगी। इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम आसानी से कम से कम 13 अंकों तक पहुंच सकती है। इसका एक मतलब यह है कि अब प्लेऑफ़ की रेस में पहुंचने वाली टॉप चार टीमों के पास कम से 13 अंक होंगे। अगर MI अपने बाक़ी बचे सभी मैच जीत भी जाती है तो वह सिर्फ़ 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इसी कारण से अब उनकी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हा चुकी है।
MI ने मौजूदा सीज़न की शुरुआत अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में किया था, लेकिन लगातार तीन हार के साथ उनकी शुरुआत ख़राब रही। हालांकि इसके बाद उनकी टीम ने अपने अगले चार मैचों में से तीन जीते, लेकिन फिर उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जो उन्हें काफ़ी भारी पड़ा। इसके कारण प्लेऑफ़ में उनके पहंचने की संभावना काफ़ी कम हो गई।
MI की तरफ़ से जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और सिर्फ़ 6.20 की इकॉनमी के गेंदबाज़ी की हैं। उनकी टीम में बुमराह विकेट लेने के मामले में फ़िलहाल शीर्ष पर हैं। हालांकि टीम के अन्य गेंदबाज़ों से उन्हे ज़्यादा साथ नहीं मिला।
वहीं उनके बल्लेबाज़ों ने भी काफ़ी ख़राब प्रदर्शन किया है। 12 पारियों के बाद किसी भी बल्लेबाज़ ने 400 से अधिक रन नहीं बनाए हैं। तिलक वर्मा 42.66 की औसत से 384 रन के साथ उनके सर्वोच्च स्कोरर हैं। सूर्यकुमार यादव नौ पारियों में 334 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा भी 12 पारियों में सिर्फ़ 330 रन ही बना सके हैं। नए कप्तान हार्दिक के लिए यह सीज़न भी काफ़ी ख़राब रहा। उन्होंने 11 पारियों में केवल 198 रन बनाए और 10.58 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए हैं।