मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

PCB : साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के लिए गिलेस्पी मुख्य कोच बने रहेंगे

बोर्ड ने इसके आगे गिलेस्पी के कार्यकाल की संभावनाओं के संबंध में पुष्टि नहीं की है

Pakistan's Test coach Jason Gillespie speaks to the media, Karachi, July 7, 2024

मीडिया से बातचीत करते हुए गिलेस्पी  •  AFP via Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि अगले एक और श्रृंखला के लिए टेस्ट कोच नहीं बदला जाएगा और जेसन गिलेस्पी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इस भूमिका में बने रहेंगे। बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह इस दौरे के बाद कोच बने रहेंगे या नहीं लेकिन गिलेस्पी का अनुबंध 2026 तक के लिए ज़रूर है।
पिछले कुछ दिनों से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गिलेस्पी का पाकिस्तान क्रिकेट के साथ समय सीमित है और आक़िब जावेद उनकी जगह ले सकते हैं। रविवार को ESPNcricinfo ने भी यह रिपोर्ट की थी कि आक़िब सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कोच बन सकते हैं। पिछले महीने गैरी कर्स्टन के इस्तीफ़े के बाद से ही सफ़ेद गेंद क्रिकेट में कोच का पद रिक्त है और आक़िब इस पद की दौड़ में अभी भी प्रबल दावेदार हैं और रविवार से ही पाकिस्तान का ज़िम्बाब्वे दौरा शुरू होने जा रहा है।
हालांकि PCB ने इस दावे को ख़ारिज किया है कि गिलेस्पी के पद पर त्वरित रूप से तलवार लटक रही है। X पर PCB के बयान के मुताबिक, "जैसा कि पहले भी घोषणा की गई थी, जेसन गिलेस्पी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की कोचिंग जारी रखेंगे।"
जैसा कि बयान से संकेत मिलता है, PCB ने इस दौरे से संबंधित पिछली कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उन्होंने इसकी भी पुष्टि नहीं की है कि गिलेस्पी दो टेस्ट मैचों के बाद आगामी किसी भी श्रृंखला के लिए कोच बने रहेंगे या नहीं। साउथ अफ़्रीका में टेस्ट श्रृंखला खेलने के बाद पाकिस्तान को घर पर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
ESPNcricinfo ने साउथ अफ़्रीका दौरे के बाद गिलेस्पी के पाकिस्तान क्रिकेट के साथ बने रहने की संभावनाओं के बारे में PCB से संपर्क साधा है लेकिन अभी PCB के जवाब का इंतज़ार है।
इस सप्ताह की शुरुआत में ऐसे संकेत मिले थे कि गिलेस्पी को चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक सफ़ेद गेंद कोच के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए कहा गया है। हालांकि इस अतिरिक्त प्रभार में गिलेस्पी को भुगतान की जाने वाली रकम में वृद्धि नहीं की गई थी और इसे गिलेस्पी द्वारा यह प्रस्ताव ठुकराए जाने का कारण माना जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप PCB ने कर्स्टन की जगह स्थानीय नियुक्ति करने पर ध्यान केंद्रित कर लिया।
अज़हर महमूद और सक़लैन मुश्ताक़ के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन इन दोनों नाम पर PCB की एडवाइज़री सर्कल में उतना समर्थन नहीं मिल पाया जिसके चलते इस रेस में आक़िब का नाम सामने आया। ऐसा समझा जाता है कि उनसे चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक इस पद को स्वीकारने के लिए कहा जाएगा, इसके बाद आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
जैसा कि PCB की ओर से औपचारिक पुष्टि की गई है उसके अनुसार बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे T20I के बाद गिलेस्पी का अगला दौरा साउथ अफ़्रीका होगा जो कि 26 दिसंबर से शुरू होगा।
गिलेस्पी के कार्यकाल में तीन टेस्ट के भीतर ही आक़िब को नए सिरे से तैयार की गई चयन समिति का हिस्सा बनाया गया था और गिलेस्पी की शक्तियां भी काफ़ी हद तक कम हो गई थीं। गिलेस्पी को चयन समिति से हटा दिया गया था और वह अब किसी खिलाड़ी के मैच या सीरीज़ के लिए चयन में दखल नहीं दे सकते थे।
वह इन बदलावों से संतुष्ट नहीं थे और इसकी एक झलक प्रेस वार्ता में भी दिखाई दी थी जब उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला के दौरान ख़ुद को महज़ मैच के एक दिन का रणनीतिकार करार दिया था। ब्रॉडकास्टर स्काय को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने यह कहा था, "मुझे इस चीज़ के लिए साइन नहीं किया गया था।"
गिलेस्पी ने तब कहा था, "जब मैं पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जुड़ा था तब मुझे बताया गया था कि यह एक दीर्घकालिक योजना है और हमें संवाद में पूरी तरह से स्पष्टता रखनी है। इसलिए मैंने भी अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित किया और जब चीज़ें आपके अनुसार नहीं हों तो हताश होना स्वाभाविक है। मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके लिए नहीं जोड़ा गया था।"

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।