तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया : सिडनी, पर्थ, चेन्नई, कोची में लेजेंड के कारनामे
अगर ऑस्ट्रेलिया को भारतीय दिग्गज का मनपसंद विपक्षी टीम कहा जाए तो कोई अतिशोक्ति नहीं
सचिन के करियर में ऑस्ट्रेलिया टीम के ख़िलाफ़ खेले गए मैचों की कई दिलचस्प कहानियां हैं • AFP
देबायन सेन ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं।