साउथ अफ़्रीका दौरे पर भारत की युवा टीम से क्या उम्मीदें होंगी?
इस दौरे पर संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी छाप छोड़ना चाहेंगे
आशीष पंत
07-Nov-2024
न्यूज़ीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज़ हारने के महज एक सप्ताह बाद भारत साउथ अफ़्रीका के दौरे पर चार मैचों की T20I सीरीज़ खेलने जा रहा है। सीरीज़ का पहला मैच 8 नवंबर से डरबन में शुरू होगा।
हालांकि टेस्ट सीरीज़ की टीम से अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं है और यह बिल्कुल ही अलग टीम है। इस टीम में कुछ ऐसे नए चेहरे हैं, जो भारतीय टीम में अपनी स्थायी जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नज़र।
अपने 33 मैचों के T20I करियर में संजू सैमसन ने आठ बार ओपनिंग की है। 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 77 रन के अलावा उनका प्रदर्शन अब तक साधारण रहा था, जब तक कि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी T20I में उन्होंने 47 गेंदों पर 111 रन की शानदार पारी नहीं खेली थी। ऐसी संभावना है कि सैमसन साउथ अफ़्रीका में भी ओपनिंग करेंगे और यह एक ऐसा अवसर होगा जिसे वह पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे।
2024 सैमसन के लिए उतार-चढ़ाव वाला साल रहा है। उन्होंने IPL 2024 में 16 मैचों में 531 रन बनाए, लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा। उन्होंने इस साल सिर्फ नौ T20I खेले हैं, जिनमें से आठ पारियों में तीन बार डक, एक बार पचास और एक बार शतक उनके नाम है। रोहित शर्मा के T20I से संन्यास लेने के बाद भारत के टॉप ऑर्डर में जगह खाली हुई है, जिसके कुछ अन्य दावेदार भी हैं। हालांकि अगर सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ शतक के बाद साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, तो वह अन्य विकल्पों को चुनौती दे सकते हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी शामिल हैं।
ओपनिंग स्लॉट के लिए एक और दावेदार हैं अभिषेक शर्मा, जिन्होंने IPL में पावरप्ले में बल्लेबाज़ी के स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने 2023-24 सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक रन-स्कोरर रहे और पंजाब ने यह ट्रॉफ़ी जीती। अभिषेक जुलाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ के लिए भारत की टीम में थे, लेकिन अब तक वह घरेलू और IPL की सफलता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं दोहरा पाए हैं। उन्होंने अपने दूसरे T20I में 36 गेंदों पर शतक ज़रूर बनाया, लेकिन अपने बाक़ी सात पारियों में 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
अभिषेक हाल ही में एशिया कप में इंडिया A के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। बहुत संभावना है कि साउथ अफ़्रीका में वह ही सैमसन के साथ ओपनिंग करेंगे और अगर वह निरंतरता प्राप्त कर लेते हैं, तो वह भारत की पूरी ताकत वाली T20I टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी भारत के लिए एक अतिरिक्त फ़ायदा है और अगर वह मध्य ओवरों में कुछ विकेट लेते हैं तो उनकी दावेदारी और मज़बूत हो सकती है।
WHAT DID YOU JUST DO RAMANDEEP!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2024
A stunning catch from Ramandeep Singh gets rid of the dangerous Yasir Khan!
Watch #EmergingAsiaCupOnStar | #INDvPAK, LIVE NOW! pic.twitter.com/EyyDkEbsM7
पिछले सीज़न के सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी और IPL में शानदार हिटिंग, अच्छी मीडियम-पेस बॉलिंग और शानदार फ़ील्डिंग के दम से रमनदीप सिंह ने इस टीम में जगह बनाई है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी 2023-24 में 222.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और फिर IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 201.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रमनदीप एक शानदार मीडियम-पेस बॉलर और बेहतरीन फ़ील्डर भी हैं।
हाल ही में उन्होंने एशिया कप सेमीफ़ाइनल में अफगानिस्तान ए के खिलाफ 34 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें उनकी पावर हिटिंग क्षमता दिखी।
नई तेज़ गेंदबाजी इकाई
अर्शदीप सिंह साउथ अफ़्रीका में एक अपेक्षाकृत अनुभवहीन तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे, जिसमें आवेश ख़ान, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
विजयकुमार एक लंबे क़द के गेंदबाज़ हैं, जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाज़ों को चकमा दे सकते हैं। हालांकि T20 में पिछले साल के उनके आंकड़े बहुत प्रभावित करने वाले नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कर्नाटक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्थिर प्रदर्शन किया है। उन्होंने सितंबर में दलीप ट्रॉफी में इंडिया C के लिए चार विकेट भी चटकाए और वह साउथ अफ़्रीका की पिचों से ज़रूरी मदद प्राप्त कर सकते हैं।
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के लिए भी यह एक अच्छा मौक़ा होगा, क्योंकि उन्हें IPL 2025 की नीलामी से पहले RCB द्वारा रिटेन किया गया है। वह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं मिला। उन्होंने IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह साउथ अफ़्रीका में उपयोगी साबित हो सकती हैं।
IPL की बड़ी नीलामी पर नज़र
साउथ अफ़्रीका के खिलाफ इस सीरीज़ में खेलने वाले कई खिलाड़ियों की नज़र IPL की बड़ी नीलामी पर रहेगी। इस टीम के 15 में से 11 खिलाड़ियों को विभिन्न IPL फ्रेंचाइज़ी द्वारा रिटेन किया गया है, लेकिन चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो रिटेन नहीं किए गए हैं और वे आगामी नीलामी में टीमों के दिलचस्पी का कारण बन सकते हैं।
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं