मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे पर रमनदीप समेत तीन नए चेहरे

अगले महीने की शुरुआत में चार मैचों की टी20 सीरीज़ का दौरा करेगी भारतीय टीम

Ramandeep Singh celebrates after taking a back-tracking blinder, Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Lucknow, May 5, 2024

रमनदीप ने इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है  •  BCCI

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी से पहले साउथ अफ़्रीका में T20 सीरीज़ के लिए चयनित भारतीय दल में तीन नए चेहरों को जगह दी गई है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम चार मैचों की यह सीरीज़ 8 नवंबर से खेलेगी जिसका अंतिम मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।
टीम में तीन नए चेहरे, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल और रमनदीप सिंह हैं। रमनदीप ने पिछले IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए ख़ासा प्रभावित किया था। वहीं मौजूदा ए‍मर्जिंग एशिया कप में भी उन्होंने प्रभावित किया है। वहीं वैशाख ने कर्नाटका के लिए प्रथम श्रेणी में अच्‍छा प्रदर्शन किया था और पिछला IPl वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले थे। वैशाख अपनी हार्ड हिटिंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वहीं दयाल बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ पिछली टेस्‍ट सीरीज़ का हिस्‍सा थे, लेकिन उन्‍हें एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था। फ‍़िलहाल वह इंडिया ए के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर हैं। अब वह टी20 टीम में भी पहली बार चुने गए हैं।
वहीं हाल ही में टी20 टीम का अहम हिस्‍सा रहे रियान पराग, मयंक यादव और शिवम दुबे चोट की वजह से इस टीम का हिस्‍सा नहीं बन पाए हैं। BCCI की रिलीज़ के अनुसार, "रियान पराग दायें कंधे की चोट के कारण रिहैब से गुज़र रहे हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शिवम दुबे भी चोट की वजह से अनउपलब्‍ध हैं।"
साउथ अफ़्रीका दौरे पर भारतीय टीम :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमदनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि ब‍िश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश ख़ान, यश दयाल।