मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

शाहीन शाह अफ़रीदी की टेस्ट टीम में वापसी

मोहम्मद हुरैरा और आमेर जमाल को पहली बार बुलावा

Muhammad Hurraira swats one away, Sindh vs Northern, Quaid-e-Azam Trophy, final, 2nd day, Lahore, November 27, 2022

मोहम्मद हुरैरा के नाम 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.24 की औसत से 2252 रन है  •  PCB

श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी दल में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी की वापसी हुई है। 16 सदस्यीय टीम में युवा बल्लेबाज़ मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमेर जमाल को पहली बार जगह मिली है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में शामिल शहनवाज़ दहानी, ज़ाहिद महमूद और कामरान ग़ुलाम को टेस्ट दल से बाहर किया गया है। साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मॉर्केल को छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट के साथ टीम का गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है।
अफ़रीदी के नाम 25 टेस्ट मैचों में 99 विकेट हैं। उन्‍होंने अपना अंतिम टेस्ट जुलाई 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ गॉल में खेला था। इस मैच में ही उनके घुटने में चोट लग गई थी और वह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अक्तूबर में हुए टी20 विश्व कप में वापसी की थी लेकिन फ़ाइनल के दौरान फिर से अपना घुटना चोटिल कर बैठे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने पीएसएल में लाहौर क़लंदर्स का नेतृत्व किया था और उन्हें लगातार दूसरा ख़िताब जिताया था। इसके बाद वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 और वनडे टीम में भी थे। फ़िलहाल वह टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर की तरफ़ से खेल रहे हैं और वहां टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
इस चयन के बाद अफ़रीदी ने कहा, "मैं एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट को मिस कर रहा था और साल भर इस फ़ॉर्मेट से दूर रहना मेरे लिए बहुत कठिन था। मैं इस वापसी को अपने टेस्ट विकेटों के शतक के साथ यादगार बनाना चाहता हूं। मैं इन चुनौतियों के लिए तैयार हूं।"
वहीं 21 साल के हुरैरा को क़ाएद-ए-आज़म ट्रॉफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है, जहां वह पिछले दो साल से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.24 की औसत से 2252 रन है, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। वह जावेद मियांदाद के बाद प्रथम श्रेणी मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं।
ऑलराउंडर जमाल ने पिछले साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20आई डेब्यू किया था और पहले ही मैच में मोईन अली और डेविड विली के सामने आख़िरी ओवर में 14 रन को डिफ़ेंड कर सबको प्रभावित किया था। वह 2022-23 के क़ाएद-ए-आज़म ट्रॉफ़ी में 29.71 की औसत से 31 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ों में से एक थे। उन्होंने हाल ही में ज़िम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान शाहीन के लिए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा दौरे के सीमित ओवर मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 6.33 की इकॉनमी से 16 विकेट लेकरचार्ट को टॉप किया था।
16 सदस्यीय इस दल में चार स्पिनर, चार तेज़ गेंदबाज़, छह विशेषज्ञ बल्लेबाज़ और दो विकेटकीपर हैं। मोहम्मद रिज़वान को भी दल में शामिल किया गया है, जो कनाडा में उसी समय होने वाले ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट का भी हिस्सा बने हैं।
3 जुलाई को इस 16 सदस्यीय दल के सभी सदस्य कराची में इकट्ठा होंगे और अभ्यास करेंगे। 9 जुलाई को टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी।
पाकिस्तान दल: बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमेर जमाल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक़, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, नोमान अली, आग़ा सलमान, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफ़रीदी, शान मसूद